Fasal Bima Yojana Bihar Online Apply 2022: मिलेगा 10 हजार तक जल्दी करे आवेदन – Very Useful

Fasal Bima Yojana Bihar Online Apply 2022: सहकारिता विभाग के द्वारा बिहार फसल बीमा योजना का ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है इसका ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2022 से शुरू है और 31 अक्टूबर 2022 तक चलने वाला है |

बिहार फसल बीमा योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन कर लेते हैं तो अगर आपका फसल क्षति होता है तो उसमें आपका अनुदान दिया जाता है या अनुदान 20% तक के दी जाती है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Fasal Bima Yojana Bihar Online Apply 2022

नया अपडेट 31-07-2022 का: फसल बिहार योजना बिहार का ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरु है |

Important Date

Apply State

  • Application Start Date: 01 अगस्त 2022 
  • Application Last Date: 31 अक्टूबर 2022

Only Bihar

Important Links

Online Form Click Here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
MORE UPDATE Click Here
Official Site Click Here

फसल सहायता योजना बिहार |  Fasal Bima Yojana Bihar Online Apply 2022 | Bihar Fasal Bima Yojana 2022 Online Apply | फसल सहायता योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों fasal bima yojana bihar online सरकार के द्वारा चलाई गई एक योजना है इस योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने शुभारंभ किया था इस योजना का मेन मकसद है जितने भी लोगों का फसल क्षति हुआ है उसका भरपाई करना है |

Fasal Bima Yojana Bihar Online Apply

How to Apply Fasal Bima Yojana Bihar Online 2022

Fasal Bima Yojna Bihar 2022 || Bihar Fasal Bima Yojna 2022

fasal bima yojana bihar online के लिए आवेदन करना चाहते हैं? इसके लिए हम आपको बताना चाहते हैं सबसे पहले आपको इन दिशा निर्देशों को समझना होगा कि आपको आवेदन करने से पहले क्या क्या चाहिए? कृपया नीचे दी गई जानकारी धयान से पढ़ें

बिहार फसल बीमा योजना कितने प्रकार के होते हैं

बिहार में फसल बीमा योजना को दो प्रकार में बांटा गया है ताकि किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा हो सके |

  • रैयत किसान
  • गैर रैयत किसान

रैयत किसानफसल बीमा योजना बिहार

रैयत किसान में सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनका खुद के नाम पर रसीद हो या जमीन हो वही लोग फसल बीमा योजना के तहत रैयत किसान में आवेदन कर सकते हैं,  रैयत किसान में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत ही जरूरी है

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • बैंक के पासबुक
  • खेत का रसीद
  • LPC

गैर रैयत किसानफसल बीमा योजना बिहार

गैर रैयत किसान में सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके नाम पर खुद का रसीद नहीं है वह किसी और के खेत पर खेती करते हैं जैसे मेरे नाम पर खुद मेरे खुद के नाम पर रसीद है मैं अपना खेती खुद से नहीं करता हूं किसी और से खेती करवाता हूं अगर जो खेती करता है वह आवेदन करता है तो वह गैर रैयत किसान में आवेदन करेगा फसल बीमा योजना के तहत गैर रैयत किसान में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • आधार कार्ड
  • बैंक के पासबुक
  • फोटो
  • खेत का रसीद
  • स्व घोषणा पत्र

किन किन फसलो के लिए Fasal Bima Yojana Bihar Online का आवेदन शुरु है ?

  • धान
  • मक्का
  • सोयाबीन

सोयाबीन

सोयाबीन के लिए मात्र 3 जिले के लोग आवेदन कर सकते है, इसकी खेती बेगुसराय, समस्तीपुर, खगरिया जिले के लोग करते है इसीलिए सिर्फ इन्ही जिले के लोग आवेदन कर सकते है |

मक्का

मक्का के लिए सभी जिले के लोग आवेदन कर सकते है क्योकि इसकी खेती सभी जिले के लोग करते है |

धान

बिहार में धान की खेती लगभग सभी जिलो में होती है और इसी लिए धान के लिए बिहार के सभी जिले के लोग आवेदन कर सकते है लेकिन इन सात प्रखंडो को छोड़ कर |

  • भागलपुर जिले के नवगछिया
  • बिहपुर
  • गोपालपुर
  • नारायणपुर
  • इस्माइलपुर
  • रंगराचौक
  • खरिक

इन प्रखंड के लोग धान के लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है |

Important Links

Online Apply Click Here
गैर रैयत स्व घोषणा पत्र  Click Here
योग्य ग्राम पंचायतों की सूची
Click Here
Official Link Click Here

FAQ – Fasal Bima Yojna Bihar Online Apply

Fasal Bima Yojana Bihar Online कितने प्रकार के होते हैं

बिहार में फसल बीमा योजना को दो प्रकार में बांटा गया है ताकि किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा हो सके |
रैयत किसान
गैर रैयत किसान

Fasal Bima Yojana Bihar Online Kase Kare

फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास कोई चीजों का होना बहुत जरूरी है जैसे आधार कार्ड किसान रजिस्ट्रेशन फोटो बैंक पासबुक खेत का रसीद एलपीसी अगर आप गैर रैयत किसान है तो स्वघोषणा पत्र यह सब चीजों का होना बहुत जरूरी है तभी आप फसल बीमा योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Fasal Bima Yojana Bihar के लाभ

इस योजना के लाभ राज्य के उन किसानो को प्रदान किया जायेगा ।जिनकी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं ,मौसम की परिस्थितियों के कारण क्षति हुई है ।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022 के अंतर्गत राज्य के किसानो की फसलों की वास्तविक उपज दर में 20 %तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 7500 रूपये की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी ।
बिहार राज्य के किसानो की फसलों को वास्तविक उपज दर में 20 % से अधिक नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 10000 रूपये तक की धनराशि प्रदान की जाएगी ।

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Comments (20)

  1. प्रिय शुभम भाई ,
    आपके द्वारा दिए गए लिंक बहुत अच्छा रहा है जो हम करीब ७ दिन से परेशान थे बहुत धीरे धीरे काम करता था लेकिन आपका लिंक आज खोले तो मेरा अच्छा और फ़ास्ट काम होता है बिना CSC के। मैं आपसे बात भी इंस्टाग्राम से करता हूँ तो आप मेरे सहायता करते है आपका हर विडिओ सबसे पहले हम दखते है आप जैसे वीडियो डालते है तुरंत नोटिफिकेशन आ जाता है ऐसी अच्छे वीडियो देते रहे हमलोग को ,,,धन्यवाद

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment