Aadhaar Address Update Without Proof : अब आधार कार्ड में Address सुधार करें बिना किसी डॉक्यूमेंट के – Very Useful

Online Address Update Process | Aadhaar Address Update Without Proof | Aadhaar card update | How to update address in Aadhaar card online | update address in Aadhaar card without proof

Aadhaar Address Update Without Proof

Aadhaar Address Update Without Proof :- यदि आपके पास भी आधार कार्ड है और उसमें आप अपना पता (Address) अपडेट करवाना चाहते हैं एवं आपके पास कोई भी दस्तावेज नहीं है तो अब आप बिना किसी दस्तावेज के भी अपने आधार कार्ड में अपना Address Update कर सकते हैं | आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आपको अपने आधार में पता कैसे चेंज करना है वह भी बिना किसी प्रूफ के |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Aadhaar Address Update Without Proof
Aadhaar Address Update Without Proof

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि Aadhaar Address Update Without Proof के अंतर्गत Head of Family ( HOF ) Based Aadhar Address Update ( ऑनलाइन मोड जो कि, जल्द ही सक्रिय किया जायेगा ) व SELF-DECLARATION FROM THE HEAD OF FAMILY (HOF) FOR SHARING ADDRESS WITH A RELATIVE RESIDING AT THE SAME ADDRESS ( ऑफलाइन मोड, सक्रिय हो चुका है ) को लांच किया गया है।

UIDAI के द्वारा जारी उपर्युक्त फीचर्स की सहायता से आप बिना किसी दस्तावेज के बल्कि केवल अपने परिवार के किसी भी सदस्य के कोई भी एक दस्तावेजे जैसे कि – वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड या बैंक खाता पासबुक की मदद से आप अपने आधार कार्ड का Address Update करा सकते हैं।

ऐसे ही बिहार से जुडी अपडेट सबसे पहले और सबसे सटीक पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.Onlineprosess.Com को अपने Chrome Browser में बुकमार्क कर के जरुर रखे | इसके अलावा, अगर आप बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप और योजना से जुडी सभी अपडेट पाने के लिए आप Onlineprosess.com पर रेगुलर आ सकते है|

दोस्तों Scholarship, Sarkari Naukari, Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है|

Aadhaar Address Update Without Proof

🔥Post NameAadhaar Address Update Without Proof
🔥Post CategoryAddress Update
🔥New Feature.?Head of Family ( HOF ) Based Aadhar Address Update ( ऑनलाइन मोड जो कि, जल्द ही सक्रिय किया जायेगा )
SELF-DECLARATION FROM THE HEAD OF FAMILY (HOF) FOR SHARING AN ADDRESS WITH A RELATIVE RESIDING AT THE SAME ADDRESS ( ऑफलाइन मोड, सक्रिय हो चुका है )
🔥Any Documents Required?Only 1 ID Proof of Your Relative.
🔥Mode Online / Offline
🔥Charges50 Rs Only
🔥Official Websiteuidai.gov.in

क्यों जरूरी है आधार में Address अपडेट कराना

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप हाल ही में अपने पुराने घर से नए घर में चले गए हैं या अपने राज्य से दूसरे राज्य में चले गए हैं तो आप सोच रहे होंगे कि अपने आधार कार्ड के डिटेल्स को कैसे चेंज किया जाए | क्योंकि आधार कार्ड हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है जो कि लगभग हर जगह पहचान के लिए एक की आवश्यकता होती है |

जो लोग अपना पता बदलना चाहते हैं वह UIDAI यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करके और ‘मेरा आधार’ मेनू के अंतर्गत ‘अपना आधार अपडेट करें’ पर क्लिक करके अपना पता सुधार सकते हैं | इस पोस्ट में बताएंगे कि आपको अपने आधार में पता कैसे चेंज करना है वह भी बिना किसी प्रूफ के |

Aadhaar Address Update Without Proof

जो लोग अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलना चाहते हैं, उन्हें यूआईडीएआई (UIDAI) के रूप में नए चरणों का पालन करना होगा। आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आप आधार कार्ड में 2 तरीकों से पता करेक्शन कर सकते हैं :-

पहला चरण : ऑनलाइन बिना किसी दस्तावेज के आधार करेक्शन कर सकते हैं |

  • यदि आप ऑनलाइन आधार करेक्शन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज पर आने के बाद आपको My Aadhar का टाइम मिलेगा जिसमें आपको Update Your Aadhar किस सेक्शन में ही Update Demographics Data & Check Status वाले बटन पर क्लिक करना होगा |
  • Update Demographics Data & Check Status बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि इस प्रकार का होगा |
  • उसके बाद पोर्टल में आपको लॉगइन करना होगा |
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका अपडेशन पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • उसके बाद आपको Head of Family ( HOF ) Based Aadhar Address Update बटन पर क्लिक करना होगा |
  • आपको जानकारी के लिए बता दूं कि अभी यह विकल्प काम नहीं कर रहा है लेकिन आधार कार्ड द्वारा जल्दी इस विकल्प को सक्रिय किया जाएगा जिसकी पूरी अपडेट हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे |

इससे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के लोगों को यह सुविधा दी थी कि वे एड्रेस प्रूफ के लिए कोई दस्तावेज न होने पर भी अपना मौजूदा पता अपडेट कर सकते हैं। यह पता सत्यापनकर्ता की सहायता से ऑनलाइन पता सत्यापन पत्र भेजकर किया जा सकता है और पता सत्यापनकर्ता कोई भी परिवार का सदस्य, मित्र, मकान मालिक हो सकता है, जो आपको उस पते का उपयोग करने की अनुमति दे सकता है।

दूसरा तरीका : ऑफलाइन केवल अपने परिवार का सदस्य, मित्र, मकान मालिक के डॉक्यूमेंट से अपना ऐड्रैस बदले

  • यदि आप ऑफलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड में अपना पता सुधारना चाहते हैं वह भी बिना किसी प्रूफ के, तो आपको सबसे पहले LIST OF ACCEPTABLE SUPPORTING DOCUMENTS FOR VERIFICATION को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको इस फाईल के पेज नंबर – 03 पर ही आपको SELF-DECLARATION FROM THE HEAD OF FAMILY (HOF) FOR SHARING ADDRESS WITH A RELATIVE RESIDING AT THE SAME ADDRESS का फॉर्म मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • दिखाए गए फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा |
  • हम में पूछे गए सभी विवरण को मरने के बाद अपने परिवार के किसी भी एक सदस्य, मित्र या अपने मकान मालिक का दस्तावेज जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, राशन कार्ड एवं अन्य किसी भी दस्तावेज की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा |
  • साथ ही साथ आपको अपने आधार की छाया कॉपी उस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा |
  • इन सभी प्रक्रिया करने के बाद आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जमा करना होगा एवं ₹50 का आवेदन शुल्क देना होगा |

अतः इस प्रकार से आप से भी ऊपर दिए हुए तरीकों की मदद से बिना किसी दस्तावेजों को अपने आधार कार्ड में अपने पता का सुधार कर सकते हैं एवं इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

Important Link

Join TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

सारांश: Bihar Cabinet Minister List 2022

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने जाना Aadhaar Address Update Without Proof कैसे चेक करें? आशा करता हूँ कि आपको आज की इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो। या फिर आपको लिस्ट में अपना नाम देखने मे कोई समस्या हो। तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी धन्यवाद।।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Faq – Aadhaar Address Update Without Proof

What do to if I have no address proof?

You can update your address without proof. As per the UIDAI website, you will need the Aadhaar number of the person who will act as a verifier for you. Just keep in mind that, the verifier’s Aadhaar number should have a mobile number registered with it.

How many times address can be changed in aadhar?

“Update your demographic details like Name (Only Minor Changes allowed, Twice), Gender (Once), DoB (Once), and Address (No limit) online through #mAadhaarApp. Charges: Rs 50 per request, more than one detail can be updated at once,” an official UIDAI tweet has said.

ये भी पढ़े:-

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment