Best Insurance Plan : अगर फैमिली के ऐसेट्स ज्यादा हैं, जिसके वजह से लाइबिलिटीज ज्यादा हैं | जैसे होम लोन कार लोन आदि इसके अलावा फ्यूचर लाइबिलिटिज को भी मिला लें और यह ऐसेट्स से ज्यादा है | तो टोटल नेटवर्थ उनकी पॉजिटिव है |
Best Insurance Plan
Term Insurance Explained : जब हम लाइफ इंश्योरेंस लेने की सोचते हैं | तो बहुत कन्फ्यूजन हो जाता है, इतने सारे अलग अलग सवाल आने शुरू हो जाते हैं जैसे कि सबसे पहला सवाल तो यही है कि क्या हमें लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए? क्या हमारे प्रोफाइल के लिए लाइफ इंश्योरेंस सूटेबल है या नहीं दूसरा सवाल कौन सा लाइफ इंश्योरेंस बेस्ट है हमें लाइफ इंश्योरेंस कब लेना चाहिए कौन सा सही समय है, कैसे हम अपने लिए लाइफ इंश्योंरेंस चूज करें क्या क्या पैरामीटर चेक करें |
सबसे पहले बात करते हैं कि किसे life insurance लेना चाहिए और किसे Life Insuranse लेने की जरूरत ही नहीं है किसी की मौत के बाद उसकी फैमिली का लाइफ स्टाइल जैसा का तैसा बना रहे इसके लिए लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए या नहीं यह दो चीजों पर निर्भर करता है, वह उसकी financial situation से जुड़ी हैं | यह डिपेंड करता है इंडिविजुअल और फैमिली इनकम पर और दूसरा खर्च कितने हैं | इसके अलावा असेट्स और लाइबिलिटी कितनी हैं |
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
दोस्तों Scholarship, Cyber Cafe, Sarkari Naukari, Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है|
अगर फैमिली के ऐसेट्स ज्यादा हैं जिसके वजह से लाइबिलिटीज ज्यादा हैं | जैसे होम लोन कार लोन आदि इसके अलावा फ्यूचर लाइबिलिटिज को भी मिला लें और यह ऐसेट्स से ज्यादा है | तो Total नेटवर्थ उनकी पॉजिटिव है, तो ऐसे लोगों को लाइफ इंश्योरेंस लेने की जरूरत नहीं है |
इसके बाद सवाल आता है कि अगर life insurance लेना है तो कौन सा लें, अगर आप किसी एजेंट के पास जाएंगे, तो वह ऐसे प्लान बताएगा जिससे उसे ज्यादा फायदा हो. लेकिन जो सबसे अच्छा प्लान होता है वह टर्म प्लान होता है, टर्म प्लान में आपको केवल इंश्योरेंस मिलता है किसी भी तरह का कोई इनवेस्टमेंट नहीं होता है, क्योंकि इस प्लान में कंपनी से पैसा केवल तभी मिलता है जब इंश्योरेंश धारक की मौत हो जाती है |
Quick link
Join Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |
यह भी पढ़ें:
- भूमि का नक्शा घर बैठे मंगवाए ऑनलाइन जाने पूरी जानकारी – Full Information
- SBI दे रहा कमाई का शानदार मौका! इन डॉक्यूमेंट को जमा करके हर महीने कमाएं 60000 रुपये – Full information
- अब बनाएं मात्र 24 घंटा में तत्काल पासपोर्ट जाने आवेदन करने की सबसे आसान तरीका – Full Information
- ITBP Sports Quota Recruitment 2023 Notification For 71 Post Online Apply – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल – Very Useful
- बिहार कुशल युवा कार्यक्रम के लिए यहां से रजिस्ट्रेशन करें – Full Information