Bihar Board 10th Exam : मैट्रिक की परीक्षा कल से, सेंटर पर जाने से पहले जान लें ये जरूरी दिशा निर्देश नहीं तो फंस जाएंगे मुश्किल में, बदल गए हैं कई नियम
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Bihar Board 10th Exam 2023 guidelines
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की 10वीं / मैट्रिक परीक्षा कल यानि 14 February, 2023 से शुरू हो रही है, जो आगामी 22 February, 2023 तक चलेगी।
1500 सेंटर पर 16 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल:
आपको बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की 10वीं / मैट्रिक परीक्षा 2023 में कुल
16,35,383 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इन सभी परीक्षार्थियों के लिए कुल 1500 Exam Center बनाए गए हैं।
Follow on Google News | Click on Star |
वाट्सएप ग्रुप से होगी परीक्षा की मॉनिटरिंग:
बता दें Whatsapp Group से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की 10वीं / मैट्रिक परीक्षा 2023 की
मॉनिटरिंग होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV और वीडियोग्राफी (Videography) की व्यवस्था की गई है।
दोस्तों पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |
आधा घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र पर:
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में परीक्षार्थियों को Exam Center पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
एडमिट कार्ड पर टाइमिंग में नहीं हो पाया बदलाव:
आपको बता दें पहली पाली सुबह 09:30 AM बजे से दोपहर 12:45 PM बजे तक और दूसरी पाली दोपहर
02:00 PM बजे से शाम 05:00 PM बजे तक होगी. हालांकि एडमिट कार्ड पर 10 मिनट पूर्व यानी कि 9:20
तक प्रवेश देने की बात कही गई है. लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया. कब परीक्षा केंद्र में प्रवेश 09:00 AM
बजे तक ही मिलेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र यानि Exam Center पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
छात्रों के लिए ये जरूरी निर्देश:
बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की 10वीं / मैट्रिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होनेवाले सभी
परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहन कर नहीं आना है. चप्पल पहन कर आने की अनुमति (Permission) दी गई है.
मुख्य गेट के अंदर सघन जांच कर प्रवेश की अनुमति मिलेगी. किसी प्रकार के इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर अंदर
नहीं जाना है. इसके अलावा परीक्षार्थियों को Exam Center पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
कदाचार हुई तो रद्द हो जाएगी परीक्षा:
आपको बता दें इस बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए धारा-144 लागू की गई
है. ग्रामीण क्षेत्रों में 200 मीटर और शहरी क्षेत्रों में 100 मीटर की परिधि में आम लोगों के प्रवेश पर रोक है।
आस-पास फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB
अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि Exam Center के अंदर केन्द्राधीक्षक के सहयोग के लिए जो भी शिक्षक,
सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, वे बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के दौरान अपने पास Mobile
Phone नहीं रखेंगे. इसके साथ ही अपने निर्धारित स्थान से हट कर परीक्षा कक्ष में या दूसरे जगह भ्रमण नहीं करेंगे.
किसी Exam Center पर बड़े पैमाने पर कदाचार पाये जाने पर परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी।
किसी तरह की परेशानी होने पर इस नंबर पर करें फोन:
बता दें बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा केंद्र या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष
0612-2219810, पुलिस नियंत्रण कक्ष 94720001389 और डायल 100 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि
BSEB के सचिव के कार्यालय का नंबर 0612- 2226916, 0612-2222575, 9934570063,
इसके अलावा 7903552332, 8709491471 पर शिकायत यानि Complain कर सकते हैं।
Follow on Google News | Click on Star |
दोस्तों पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |
यह भी पढ़ें:
DL Freedom 2023 | ड्राइविंग और पेपर्स के बगैर भी नहीं कटेगा चालान, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं रोकेगी आपको