Search
Close this search box.
Telegram Group[16K+] Join Now
Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye : Duplicate Driving Licence Apply Online 2022-Very Useful

Facebook
WhatsApp
Telegram

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye | DL kho jane par kaise nikale | Duplicate Driving Licence Apply Online 2022 | Duplicate Driving Licence Apply Kaise Kre | dl replacement online

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खोया गया है या खराब हो गया है या आपके पास पुराना कागज वाला ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप एक डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस निकलवा सकते हैं। इसमें आपको एक नया प्लास्टिक कार्ड वाला ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है। इस लेख में मैं आपको डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस निकलवाने का कंप्लीट प्रोसेस दिखाने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye
Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online  Click Here 
Udyog Aadhar Regestration Click Here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
 ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !!
Notification Click Here
MORE GOVT. JOBS Click Here
Official Site Click Here

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye : Duplicate Driving Licence Apply Online 2022

डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर आना होगा।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

इसमें आप ड्राइवर्स लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करेंगे। यहां से आप अपना स्टेटस करेंगे जिसे स्टेट का ड्राइविंग लाइसेंस है। अगर आपके सामने इस तरह का पॉपअप आता है तो इसको आप इसके करेंगे। इसके बाद आप अप्लाई फॉर डुप्लिकेट डीएल पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस पर पहुंचेंगे कौन कौन से स्टेप्स को फॉलो करने होंगे डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस निकलवाने के लिए इसमें आप कंटीन्यू करेंगे।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

इसमें यहां आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालेंगे और यहां पर आप अपनी डेट ऑफ बर्थ चूज करेंगे। इसके बाद डीएल डिटेल्स पर क्लिक करेंगे आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस की सभी डिटेल्स आ जाएगी जैसे कि नेम फादर नेम डेटा बर्थ ऐड्रेस फोटो और सिग्नेचर।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

अगर ये डिटेल्स आपकी है तो आप इसको यूज करेंगे। यहां से आप अपना आरटीओ ऑफिस चूज करेंगे। इसके बाद प्रसिद्ध इसमें आप एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी डालेंगे।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

अपना ब्लड ग्रुप आप यहां से चूज कर लेंगे। आपके ब्रैंड लाइसेंस में जो एड्रेस है वो आपके सामने आ जाएगा। इसमें आपको डिस्ट्रिक्ट चूज कर लेना है। इसके बाद अपना तहसील चूज करेंगे और यहां से आप अपने गांव या कस्बे का नेम चूज कर लेंगे।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

इसके बाद यहां अपना पिनकोड डालेंगे। अगर आपका परमानेंट एड्रेस वही है जो आपके ड्राइविंग लाइसेंस में है तो इसको आप चेक कर दीजिए। इसके बाद कन्फर्म आपके सामने काफी सारी सर्विसेज आ जाएंगी।

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आप इसे डुप्लिकेट डीएल चूज करेंगे। लेकिन अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खोया नहीं गया है बल्कि वो खराब हुआ है तो आप रिप्लेसमेंट डीएल चूज करेंगे। इसके बाद प्रसिद्ध आपके सामने सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म आ जाएगा। इस पर आप क्लिक करेंगे। इसमें आपसे फिजिकल फिटनेस से रिलेटेड कुछ क्वैश्चंस पूछे जाते हैं तो आप अपने हिसाब से इनको यूज करेंगे। इसके बाद आप डिक्लेरेशन देंगे और सब्मिट कर देंगे। क्या आप सेल्फ डिक्लेरेशन सबमिट करना चाहते हैं ओके।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

इसके बाद आप डिक्लेरेशन यूज करेंगे और ये कैप्चा यहां पर फील करेंगे जैसा लिखा हुआ है। इसके बाद सबमिट करेंगे आपकी अप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है ओके करेंगे। अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। इसके लिए अपनी सीट पर क्लिक करेंगे आपका ऐप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आ जाएगी। सबमिट करेंगे। इसके बाद ओके इसमें आप डॉक्यूमेंट चूज करेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस प्रोसेस में आप चूज करेंगे ड्राइविंग लाइसेंस अपने ढंग से उसका आपने फोटो क्लिक करना है और यहां पर अपलोड कर देना है।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

इसके बाद कन्फर्म पर क्लिक करेंगे। इसके बाद नेक्स्ट करेंगे अब आपको फीस पे करनी होगी जिसके लिए आप रसीद पर क्लिक करेंगे। सभी स्टेट्स में ये फीस अलग अलग होती है जैसे कि यूपी में आपको फोर हंड्रेड रुपए पे करने होंगे तो यहां से आप पेमेंट गेटवे चूज करेंगे और यहां पर आप ही कैप्चा फील करेंगे जैसा लिखा हुआ है वैसा ही आपको टाइप कर देना है। इसके बाद पेज पर क्लिक करेंगे।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

इसके बाद टोल को एक्सेप्ट करेंगे और रिसीट फोर पेमेंट पर क्लिक करेंगे।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

आप अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से पे कर सकते हैं जैसे कि अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट कार्ड है तो आप यहां क्लिक करेंगे किसी और बैंक का डेबिट कार्ड है तो आप यहां क्लिक करेंगे क्रेडिट कार्ड के लिए आप यहां क्लिक करेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेट बैंकिंग के लिए आप यहां क्लिक करेंगे किसी और बैंक की इंटरनेट बैकिंग के लिए आप यहां क्लिक करेंगे। इसमें आप अपना बैंक चूज करेंगे। पेमेंट पर क्लिक करेंगे अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर पेमेंट कंप्लीट करेंगे। पेमेंट सक्सेसफुल हो चुका है जैसे कि आप यहां देख सकते हैं।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

इसके बाद आपको री डायरेक्ट कर दिया जाएगा और यहां से आप रिसिप्ट प्रिंट कर सकते हैं। इसपर क्लिक करके आप प्रिंट कर लीजिए। इसमें आप ऐप्लिकेशन चूज करेंगे और यहां ये कैप्चा फिल करेंगे। इसके बाद त्रिनेत्र पर क्लिक करेंगे तो ये आपकी पेमेंट रिसिप्ट है ये आपको पीडीएफ में सेव कर लेनी है या फिर डायरेक्ट आपको प्रिंट कर लेनी है।

Duplicate Driving Licence Kaise Banaye

पेमेंट करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी जिसके लिए आप अपॉइंटमेंट्स पर क्लिक करेंगे।

इसमें आप स्लॉट बुकिंग में एलएल डीएल सर्विसेज़ स्लॉट बुकिंग पर क्लिक करेंगे। इसमें आप अपना ऐप्लिकेशन नंबर डालेंगे और अपने डेट ऑफ बर्थ चूज करेंगे। इसके बाद ही वेरिफिकेशन कोड फिल करेंगे जो यहां पर लिखा हुआ है और सब्मिट इसमें अपनी सीट बुक पर क्लिक करेंगे। आपके सामने कैलेंडर आ जाएगा। इसमें जितनी डेट्स दी गईं हैं उन डेट्स को आप अपॉइंटमेंट ले सकते हैं जैसे कि पुरी साहब पल मुझे ट्वंटी सेवेंथ नंबर की चाहिए तो यहां पर मैं टोटल सेवेन चूज कर लूंगा। इसके बाद आप टाइमिंग चूज करेंगे। किस टाइम की आप अपाइंटमेंट लेना चाहते हैं पर एक पल में 12:30 से 1:30 के बीच के ले लेता हूं।

इसके बाद बुक स्लॉट पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वो ओटीपी आप यहां डालेंगे और कन्फर्म दो स्लॉट बुक पर क्लिक करेंगे आपकी अपॉइंटमेंट सक्सेसफुल बुक हो जाएगी

जैसा कि आप यहां देख सकते हैं ये अपॉइंटमेंट स्लिप आपको प्रिंट कर लेनी है या फिर आप इसको ऐसे पीडीएफ सेव कर सकते हैं। इसके बाद जो भी अपने डेट और टाइम चूज किया है इसी डेट और टाइम पर आप अपने आरटीओ जाएंगे। आपको अपने साथ पेमेंट स्लिप और यह अप्वाइंटमेंट स्लिप और साथ ही एक आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। वहां आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा। वहां आपसे कोई टेस्ट नहीं लिया जाएगा। आपको डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने हैं और उसके बाद बाई पोस्ट आपके एड्रेस पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर कर दिया जाएगा। इस तरह से आप डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Online Process

Trending Results

Request For Post