ISRO SAC Apprentice Bharti 2021

इस पोस्ट में बताया जाएगा की ISRO SAC Apprentice Bharti 2021 का योग्यता क्या है,वेतन तथा आयु सीमा क्या है,आवेदन शुल्क कितना है,ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है और ISRO SAC Apprentice Bharti से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

नया अपडेट :- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का ऑनलाइन आवेदन 09 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021  तक अप्लाई होगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
जरुरी तिथि

आवेदन शुल्क

Start Date:- 09/08/2021
Last Date:- 31/08/2021

For Gen/ BC-II: Rs.0/-
For SC/ ST: Rs.0/-

आयु सीमा

टोटल पोस्ट

Maximum Age :- 18 साल
Minimum Age :- 35 साल

Total Post: Coming Soon

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Online Exam Form Click Here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
Notification Click Here
MORE GOVT. JOBS Click Here
Official Site Click Here

Document

  • Matric Marksheet
  • Aadhar Card
  • Photo
  • Signature
  • Email Id & Mobile No
  • Engineering Degree
  • Document Verification

Education Qualification

  • किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और  बोर्ड तथा किसी संस्थान द्वारा संबंधित क्षेत्र में कम से कम 60% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से इंजीनियरिंग डिग्री में पास होना चाहिए।

ISRO SAC Apprentice Bharti 2021

ISRO SAC Apprentice Bharti 2021 :-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के तहत अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) ने Graduate, Technician & Trade Apprentice पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन अधिसुचना जारी किया गया है,वैसे उम्मीदवार जो स्नातक और तकनिसियन अपरेंटिस जिनके पास में सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या संस्थान से डिप्लोमा का डिग्री है,जो अपरेंटिस बोर्ड ट्रेनिंग महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दादरा नगर हवेली, दीव और दमन (UTS) के पश्चिमी क्षेत्र के इलाके से आते हैं।या फिर  गुजरात राज्य के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ISRO SAC Apprentice पद की भर्ती में रुचि रखते हैं एवं सभी आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं।

ISRO SAC Apprentice Bharti 2021

वो उम्मीदवार 09.08.2021 से 31.08.2021 तक ISRO की अधिकारिक वेबसाइट recruitment.sac.gov.in पर ISRO SAC Apprentice Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Important Date

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का ऑनलाइन आवेदन शुरू दिनांक 09 अगस्त 2021 से हो जाएगा तथा इसका अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 तक है ।

Age Limit

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) का नवीनतम 18 साल है तथा इसका अधिकतम 35 साल है जिसमे उम्मीदवार को उम्र में छुट 31 अगस्त 2021 है इसके लिए आप ऑफिसियल अधिसूचना पढ़ सकते है ।

Selection Process 

उम्मीदवारों का चयन Document Verification और Personal Interview के द्वारा होगा,

  • उम्मीदवारों की शॉर्ट-लिस्टिंग ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर होगी।
  • ट्रेड अपरेंटिस के लिए रिक्त पदों की उपलब्धता के अधीन Document Verification और Personal Interview के लिए केवल शॉर्ट-लिस्टेड तथा पैनल में शामिल उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक दस्तावेजों को मूल (जन्म प्रमाण की तारीख, मार्कशीट, प्रशंसापत्र और सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र) दिखाना अनिवार्य है। 

Post wise Sallary

Post NameStipend Per Month
Graduate ApprenticeRs. 9000/-
Technician ApprenticeRs. 8000/-
Trade ApprenticeRs. 7000/-

ISRO SAC Apprentice Bharti 2021

Faq.

Q. How to Apply ISRO SAC Apprentice Bharti official Website ?

A. ISRO SAC Apprentice Official Site recruitment.sac.gov.in

Q. What is ISRO SAC Apprentice Bharti Last Date ?

A. ISRO SAC Apprentice Bharti Last Date for 31 August 2021

Q. What is the full form of ISRO ?

A. Full Form ISRO :- Indian Space Research Organisation

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment