Jan Samarth Portal Registration & Login In Jansamarth.In 2022 : एक ही पोर्टल से 14 योजनाओं के तहत मिलेगा सरकारी लोन? – Very Useful

Jan samarth portal Registration, Jan Samarth Portal Registration & Login In Jansamarth.In 2022, What Is the Jan Samarth Portal Online Registration at jansamarth.in Portal. Jan Samarth Portal Benefits, Features, and login Process, Digital Integrations at @jansamarth.in Portal,

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Jan Samarth Portal Registration 2022

Jan Samarth Portal: आज के इस लेख में हम आपको Jan samarth portal Registration के बारे में जानकारी देने वाले है। बहुत कम लोग ऐसे है जो इस पोर्टल के बारे में जानते है और यही कारण है कि आज हमे इसके बारे में लिखना पढ़ रहा है। यदि आप एक ऐसे नागरिक है जो सरकार के क्रेडिट लिंक सब्सिडी का लाभ उठाते है तो आप इन सभी सब्सिडी योजनाओ के बारे में इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। और साथ ही आपको अन्य सभी क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त होंगी। परंतु इन सभी चीजों के बारे में जानने के लिए आपको इस पोर्टल पर अपनी लॉगिन आयडी बनानी होगी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

About Jan Samarth Portal 2022

For all the credit link subsidy schemes the government has launched a one-stop gateway which will be called Jan Samarth Portal. This portal will directly connect the beneficiaries to the lenders. The main purpose of launching this portal is to encourage inclusive growth and development of various sectors by guiding and providing them with the right type of Government benefit through simple and easy digital processes.

तो इस पोर्टल पर आप रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन आयडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त कर सकते है यह भी हम आपको बताएंगे। लेकिन सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर यह जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन क्या है। तो चलिए सबसे पहले हम आपको यह बताते है कि जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन क्या है।

Jan Samarth Portal Registration
Jan Samarth Portal Registration

अत आप सभी दिए गये लिंक https://www.jansamarth.in/register के माध्यम से Jan Samarth Portal में अपना रजिस्ट्रेशन था उसमे लॉग इन कर सकते और लाभ प्राप्त कर सकते है |

दोस्तों आपको बता दें कि Jan Samarth Portal के अलावा हमारे वेबसाइट Www.Onlineprosess.Com पर हर राज्य की जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप और योजना से जुडी अपडेट सबसे पहले दी जाती है, यदि आप भी बिहार राज्य के सभी अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहें धन्यवाद !!

दोस्तों आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी ज्वाइन हो सकते हैं टेलीग्राम चैनल का लिंक आपको नीचे दिया गया है तो आप जरूर से जरूर ज्वाइन हो जाए Jan Samarth Portal से जुड़ी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए |

Jan Samarth Portal- Online Registration, Login & All Details – Overview

🔥Post Name✅Jan Samarth Portal Registration 2022 Apply Online
🔥Post Category
🔥Portal Name✅Jan Samarth Portal
🔥किसके द्वारा जन समर्थ पोर्टल को launched किया गया है?✅भारत सकार के द्वारा
🔥जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं के लिए एक मंच प्रदान करना है। कहा गया है कि इससे समय और धन की काफी बचत होगी और व्यवस्था में पारदर्शिता भी आएगी। इस पोर्टल के माध्यम से ऋण देने की प्रक्रिया को सरल और परेशानी मुक्त बनाया जाएगा।
🔥जन समर्थ पोर्टल के लाभ Jan Samarth Portal की मदद से आप सभी युवा ना केवल अपने स्व – रोजगार हेतु अधिकतम 10 लाख रुपयो तक का लोन प्राप्त कर सकते है बल्कि अलग – अलग चीजो हेतु के लिए लोन के साथ ही साथ अलग – अलग सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैैं।
🔥साल ✅2022
🔥Jan Samarth Portal आवेदन का प्रकार✅ऑनलाइन विदाउट पेपर लिस्ट
🔥Jan Samarth Portal में सकारी लोन के प्रकार✅शिक्षा ऋण, कृषि आधारित लोन, व्यवसायिक गतिविधि लोन, आजीविका लोन,
🔥Jan Samarth Portal में लोन स्कीम संख्या✅14 सरकारी स्कीमों के अंतर्गत जारी होंगे लोन
आयु सीमा ✅18+
🔥Official Website✅www.jansamarth.in
Short Info.✅सभी क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजनाओं के लिए सरकार ने वन-स्टॉप गेटवे लॉन्च किया है जिसे जन समर्थ पोर्टल कहा जाएगा। यह पोर्टल लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ेगा। इस पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और विकास को सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी लाभ के साथ मार्गदर्शन और प्रदान करना है।

जन समर्थ पोर्टल क्या है ?

यदि आपको नही पता कि जन समर्थ पोर्टल क्या है तो कोई बात नही हम आपको बता देते है। जन समर्थ पोर्टल यह 6 जून 2022 को भारत के प्रदानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल की खास बात यह है कि इसमें सरकार की सभी क्रेडिट लिंक योजनाओं का एक समूह है, आको इस पोर्टल पर सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है। इसका मतलब यह है कि यह पोर्टल लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है। इस जन समर्थ पोर्टल का उद्देश्य ही यही है कि सभी लाभार्थियों को सरल और डिजिटल तरीको से सही मार्गदर्शन मिल सके।

ऐसा बताया गया है कि शुरुआत में इस पोर्टल पर क्रेडिट से संबंधित 13 सरकारी योजनायें शामिल होंगी और फिर धीरे धीरे और भी योजनाएं शामिल की जाएगी। इस पोर्टल में एक ऐसा प्लेटफार्म होगा जो डिजिटल तरीके से लाभार्थियों के साथ साथ ऋण संस्थानों की भी परेशानियों को कम करेगा। तो अब आप यह जान चुके है कि जन समर्थ पोर्टल क्या है।

जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य

जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और विकास को सरल और आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी लाभ के साथ मार्गदर्शन और प्रदान करना है। जन समर्थ पोर्टल में कई एकीकरण प्लेटफॉर्म होंगे जो डेटा को प्रमाणित करने के लिए डिजिटल एक्सेस की रीढ़ प्रदान करेंगे।

जन समर्थ पोर्टल के सहयोगी बैंक कौन कौन सी है ?

नीचे हम आपको जिन बैंको के नाम बता रहे है यह सभी बैंक जन समर्थ पोर्टल के साथ जुड़ी हुई है।

  • आईसीआईसीआई बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • एचडीफसी बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • सिडबी
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • कृषि और ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक
  • इंडियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र

यह तो थी बैंको की लिस्ट जो कि जन समर्थ पोर्टल के सहयोगी है। चलिए अब हम आपको बताते है कि जन समर्थ पोर्टल के तहत कौन कौन सी योजनायें आती है। 

जन समर्थ पोर्टल के तहत कौन सी योजनाए आती है ?

  • शैक्षिक ऋण
  • केंद्रीय क्षेत्र की ब्याज सब्सिडी
  • डॉ अम्बेडक केंद्रीय क्षेत्र योजना
  • कृषि अवसंरचना ऋण
  • कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना
  • कृषि विपणन अवसंरचना
  • व्यावसायिक गतिविधि ऋण
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि योजना
  • स्टैंड अप इंडिया योजना

ऊपर बताये गए सभी योजनाओं के बारे में आप इस पोर्टल पर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है। चलिए अब हम आपको बताते है कि आप जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है। परंतु यह जानने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि आखिर इस रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है।

जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है ?

यदि नीचे दिए गए दस्तावेज आपके पास उपलब्ध है तो आप आसानी से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पाबुक
  3. वोटर आईडी
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यह तो थे आवश्यक दस्तावेज, चलिए अब हम आपको बताते है कि आप रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है।

जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

यदि आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते है तो आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको जन समर्थ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। यदि आप चाहे तो https://www.jansamarth.in/home इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है।
Jan Samarth Portal Registration
Jan Samarth Portal Registration
  • होमपेज पर आते ही आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Jan Samarth Portal Registration
Jan Samarth Portal Registration
  • क्लिक करते ही आपके सामने और एक नया पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और वहां पर लिखा हुआ कैप्चा कोड डालना है।
Jan Samarth Portal Registration
Jan Samarth Portal Registration
  • उसके बाद आपको ओटीपी पर क्लिक करना है। ओटीपी पर क्लिक करते ही आपको ओटीपी प्राप्त हो जाएगी।
  • अब इस ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेज भी अपलोड करना है।
  • अब अंत मे आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
  • अब जब भी आपको इस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा तब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन कर सकते है।
Jan Samarth Portal Registration
Jan Samarth Portal Registration

तो अब आप जान चुके है कि जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है। चलिए अब हम आपको इस पोर्टल के कुछ लाभ भी बताते है।

जन समर्थ पोर्टल के लाभ क्या है ?

वैसे तो इस पोर्टल के आम नागरिक को बहुत से लाभ मिलने वाले है, परंतु यहां पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लाभ बताने जा रहे है।

  • इस पोर्टल पर सरकार की सभी क्रेडिट लिंक योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
  • इस पोर्टल पर पूरे 13 सरकारी योजनाएं शामिल है।
  • इस पोर्टल पर लाभार्थी को उधार देने की पूरी प्रोसेस आसान बना दी गयी है।
  • यह पोर्टल लाभार्थियों को सीधा उधार देने वालो से जोड़ेगा।

जन समर्थ पोर्टल से ऋण के लिए पात्रता की जांच कैसे करें?

जन समर्थ पोर्टल से ऋण के लिए पात्रता की जांच कैसे करें: – जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से किसी भी प्रकार का ऋण प्राप्त करने के लिए, लाभार्थी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऋण श्रेणी प्राप्त कर सकता है जिसे 4 चरणों में विभाजित किया गया है। कोई भी लाभार्थी एक श्रेणी चुनकर जनसमर्थ पोर्टल से ऋण के लिए पात्रता की जांच आसानी से कर सकता है, इसके अलावा संबंधित जानकारी नीचे सूचीबद्ध है।

  • जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • लाभार्थी ऋण की पात्रता जानने के लिए वेब पोर्टल पर चार ऋण श्रेणियों में से किसी एक का चयन करें।
  • जन समर्थ पोर्टल से ऋण के लिए पात्रता की जांच कैसे करें
  • यहां केंद्र सरकार की ओर से कुल 13 योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण मुहैया कराया जाएगा, जिन्हें 4 श्रेणियों में बांटा गया है।
  • शिक्षा ऋण
  • कृषि अवसंरचना
  • व्यावसायिक गतिविधि ऋण
  • आजीविका ऋण
  • ऊपर सूचीबद्ध इन चार श्रेणियों के तहत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा दी जाने वाली सरकारी ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध है।
  • अगर कोई शिक्षा के लिए ऋण चाहता है तो उसे “शिक्षा ऋण पात्रता जांचें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से शिक्षा ऋण योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के सामने स्क्रीन पर पात्रता की जानकारी दिखाई देगी।
  • जहां लाभार्थी से निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी।
  • जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से शिक्षा ऋण योजना के लाभ
  • जन समर्थ पोर्टल पंजीकरण और लॉगिन jansamarth.in 2022: 14 योजनाओं के तहत सरकारी ऋण एक ही पोर्टल से मिलेगा? 7
  • एजुकेशन लोन लेने के लिए संबंधित लाभार्थी को पात्रता में पूछी जा रही सभी जानकारियों का सही से चयन करना होगा।
  • अंत में, यदि लाभार्थी शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र है, तो उसे शिक्षा ऋण मिल जाएगा।
  • इसी तरह, शेष सभी तीन ऋण श्रेणियों का पता जन समर्थ पोर्टल से लगाया जा सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कुल 10 ऋण योजनाओं की जानकारी?

जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा 13 विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के तहत चलाई जा रही ऋण संबंधी सरकारी योजनाएं नीचे सूचीबद्ध हैं, जिसके तहत पात्र लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और जन समर्थ पोर्टल में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। निम्नलिखित संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

जन समर्थ पोर्टल पंजीकरण शिक्षा ऋण

जो लाभार्थी शिक्षक उद्देश्य के लिए जन समर्थ पोर्टल पंजीकरण के माध्यम से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी की जाँच करें।

  • केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी (सीएसआईएस)
  • विदेश में पढ़ें
  • डॉ अम्बेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना (डॉ अम्बेडकर)

जनसमर्थ कृषि अवसंरचना ऋण

  • कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (एसीएबीसी)
  • कृषि विपणन अवसंरचना (एएमआई)
  • कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ)

@jansamarth.in द्वारा व्यावसायिक गतिविधि ऋण

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)
  • स्टार वीवर मुद्रा योजना (एसडब्ल्यूएमएस)
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई)
  • प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मानिर्भर निधि योजना (पीएम स्वानिधि)
  • मैला ढोने वालों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना (SRMS)
  • स्टैंड अप इंडिया योजना (StanUpIndia)

जन समर्थ पोर्टल पंजीकरण – आजीविका ऋण

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम)

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Online process Home Page Link Click Here 
Jan Samarth Portal Registration Click Here
Jan Samarth Portal Login 
Click Here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
 ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !!
Notification Click Here
MORE GOVT. JOBS Click Here
Official Site Click Here

JanSamarth Portal Registration, Jan Samarth Portal Login, Jan Samarth Portal Registration,Jan Samarth Portal Registration,Jan Samarth Portal Registration,Jan Samarth Portal Registration

Conclusion | निष्कर्ष – Jan Samarth Portal Login 2022

दोस्तों यह थी आज की राष्ट्रीय Jan Samarth Portal 2022 के बारें में सम्पूर्ण जाकारी इस पोस्ट में आपको Jan Samarth Portal Registrationइसकी सम्पूर्ण जाकारी बताने कोशिश की गयी है | ताकि आके Jan Samarth Portal Registration  से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जाकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं | और इस पोस्ट से मिलने वाली जाकारी अने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें | ताकि उ लोगो तक भी यह जाकारी पहुच सके जिन्हें Jan Samarth Portal Registration पोर्टल की जाकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस OnlineProsess.Com वेबसाइट पर Bihar से जुडी सभी जाकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है|

How to check eligibility for loan from Jan Samarth Portal, Check eligibility for loan from janSamarth Portal, Benefits of education loan scheme through Jan Samarth Portal, Jan Samarth Portal Registration education loan, Jansamarth Agri Infrastructure Loan

Faq – Jan Samarth Portal Registration

जन समर्थ पोर्टल क्या है?

Jan Samarth Portal Registration:- जन समर्थ पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की लोन योजनाओं को एक पोर्टल पर उपलब्ध कराना तथा डिजिटल प्रमाणिकता के द्वारा देश के छात्र किसान व्यापारी तथा व्यक्ति विशेष को एक ही सामान्य पोर्टल से लोन आवंटन कराना |

Jan Samarth Portal Registration कैसे करें?

Jan Samarth Portal Registration, जनसंवाद पोर्टल पर आवेदन 10 जून से शुरू होने वाला है जिसमें कोई भी पात्र लाभार्थी आवेदन जमा करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है |

jansamarth पोर्टल कब शुरू होगा?

जन समर्थ पोर्टल 10 जून से शुरू होने की कयास लगाई जा रही है|

किसे मिलेगा जनसमर्थ पोर्टल से लाभ?

देश के किसान व्यापारी छात्र तथा आम नागरिक

क्या इस पोर्टल से कोई भी लोन हेतु आवेदन कर सकता है?

जी हां देश का कोई भी नागरिक जो पात्रता मापदंड को पूरा करता हूं उन्हें जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऋण आवंटन कराया जाएगा |

How do I register for Jan Samarth portal?

To apply online on the Portal, the basic documents required would be Aadhaar Number, Voter Id, PAN, Bank Statements etc. The applicant also needs to provide some basic details on the portal.

What is Jansmarth?

Jansamarth is one stop digital platform for linking government sponsored loans and subsidies. It’s a unique digital portal of different credit linked government schemes in a single platform, for ease of access to all the beneficiaries and related stakeholders. Check your eligibility now on Jansamarth Portal.

jan samarth portal,jan samarth portal registration,jan samarth portal kya hai,jan samarth portal register,jan samarth portal education loan,jan samarth portal se loan kaise le,jan samarth portal business loan,jan samarth education loan,jan samarth portal tamil,jan samarth,jan samarth portal home loan,jan samrth portal,jan samarth portal launch live,jan samarth portal in malayalam,jan samarth portal registration problem,jan samarth portal loan apply

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment