Krishi Input Anudan 2021 – 16 जिलो के लिए शुरु

 कृषि अनुदान ऑनलाइन बिहार:- बिहार सरकार के द्वारा Krishi Input Anudan 2021 का फिर से शुरू कर दिया गया है यह सिर्फ 16 जिलो के लोगों के लिए Krishi Input Anudan Online Form 2021 के लिए आवेदन फिर से शुरू किया गया है कृषि इनपुट अनुदान 27 अगस्त 2021 से 16 जिलों के लोगों के लिए आवेदन शुरू हुआ है आवेदन शुरू होने से पहले इसका नोटिफिकेशन निकाला गया था इसका नोटिफिकेशन 26 अगस्त के पेपर में दिया था |

Krishi Input Anudan 2021

जरुरी तिथि

आवेदन शुल्क

Start Date:- 27/08/2021
Last Date:- 12/09/2021

निशुल्क

कुल जिला जो शामिल है

कौन कौन जिले शामिल है?

जिला:- 16
प्रखंड:- 102
ब्लाक:- 1369

Click Here

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) for Krishi Input Anudan Online Form 2021

Online Apply Click Here
पंचायत का नाम जाने  Click Here
स्व-घोषणा प्रमाण पत्र Click Here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
Notification Click Here
MORE GOVT. JOBS Click Here
Official Site Click Here

Document

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • Lpc
  • खेत का रशीद
  • इत्यादि
https://youtu.be/Yo1Hsf4BjZA

Krishi Input Anudan Online Form 2021

Krishi Input Anudan 2021, Krishi Input Anudan Online Apply 2021,
Krishi Input Anudan 2021

Krishi Input Anudan Online Form 2021 के बारे में एक छोटी सी जानकारी आपको नीचे बताया गया है इसमें जो मेन टॉपिक होता है उसको कवर किया गया है तो आप इससे अच्छे से ध्यान से पढ़ें

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
योजना का नामKrishi Input Anudan 2021
आवेदन शुरु 27-08-2021
अंतिम तिथि 12-09-2021
कितने जिलो के लिए 16 जिला

** यह योजना केवल 16 जिलों के अंतर्गत 102 प्रखड़ों के 1369 पंचायतों के लिए मान्य है |

Important Dates For Krishi Input Anudan 2021

कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी गई है बिहार सरकार के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन करने के लिए 27 अगस्त 2021 से शुरू कर दिया गया है और इसका आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2021 तक है |

Online Start 27-08-2021
Last Date 12-09-2021

District List For Krishi Input Anudhan Yojna – जिले के नाम जो कृषि इनपुट अनुदान के लिए शामिल है

ऐसे जो कृषि इनपुट अनुदान के लिए शामिल है उनका नाम नीचे आपको लिस्ट में बताया गया है, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपका लिस्ट में नाम है या नहीं |

पटनादरभंगा
भोजपुरमधुबनी
बक्सरशेखपुरा
अरवललखीसराय
पश्चिमी चंपारणखगड़िया
वैशालीसहरसा
मधेपुराअररिया
पूर्णियाकटिहार

Krishi Input Anudan Payment Details (कृषि इनपुट अनुदान में कितना कितना पैसा मिलता है? )

अगर आप बिहार के उन 16 जिलों में आते हैं जिनमें कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है तो आपको इसमें तीन तरह के स्कीम के द्वारा पैसा मिलता है|

आज हम आपको तीन स्कीम के बारे में बताने वाले हैं कि तीनों स्कीम में कितना पैसा मिलता है, और मैं आपको जो भी पैसे के बारे में बता रहा हूं वह बिहार सरकार के द्वारा न्यूनतम पैसा देने की घोषणा की गई है|

  • असिंचित फसल के लिए 6,800₹ प्रति हेक्टेयर दिया जाता है
  • सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 ₹ प्रति हेक्टेयर दिया जाता है
  • सास्वत फसल गन्ना के साथ के लिए ₹18000 प्रति हेक्टेयर दिया जाता है

Important Documents For Online Apply Krishi Input Anudan

कृषि इनपुट अनुदान का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत ही जरुरी है, जिसके बारे में आपको निचे पूरी जानकारी दी गई है, अगर आपके पास इसमें से कोई भी दस्तावेज नही रहता है तो आप कृषि इनपुट अनुदान का ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है |

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • Lpc
  • खेत का रशीद
  • इत्यादि

** आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)

** आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके रजिस्मोटर मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये जरुरी है|

1. आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि हो तो, त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें, अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटे के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबन्धित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा |

2. यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है |

3. कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले | एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा |

4. किसान का प्रकार “स्वयं भू-धारी ” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय-पत्र),”वास्तविक खेतिहर” के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा “वास्तविक खेतिहर + स्वयं भू-धारी” के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है |  स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |

5. कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |

How to Apply Krishi Input Anudan Online Form 2021? – कृषि इनपुट अनुदान 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप से होकर गुजरना पड़ेगा, जिसके बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी बताइए |

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन अप्लाई वाले पर क्लिक कर लेना होगा
  • इसके बाद आपसे किसान रजिस्ट्रेशन का नंबर मांगा जाएगा
  • किसान रजिस्ट्रेशन का नंबर डालकर सबमिट करने के बाद आपके सामने कृषि इनपुट अनुदान का फॉर्म खुल जाएगा |
  • अब इसमें आपको पूरी जानकारी अपने हिसाब से भर लेना होगा,
  • अगर आपको समझ में ना आए तो नीचे आपको एक वीडियो दिया गया है वह वीडियो देख लीजिएगा
  • जानकारी भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है
  • सबमिट करने के बाद आपका कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन पूर्ण हो चुका होगा |
https://youtu.be/TElB2ZdR26c

Important Links For Krishi Input Anudan 2021

Online ApplyClick Here
पंचायत का नाम जानेClick Here
स्व-घोषणा प्रमाण पत्र Click Here
Official WebsiteClick Here

Join Sarkari Job And News Update Alart Groups

For TelegramFor WhatsApp
 FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

faq

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Comments (8)

Leave a Comment