NSDL Aadhar Center Registration 2022: ऐसे करे NSDL आधार सेंटर में रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी प्रक्रिया – Very Useful

NSDL Aadhar Center Registration 2022:-नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की NSDL Aadhar Center Registration 2022 के बारे में | NSDL Pan Card Center के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है कि कैसे आप एनएसडीएल पैन कार्ड सेंटर खोल सकते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें |

NSDL Aadhar Center Registration 2022
NSDL Aadhar Center Registration 2022

NSDL Aadhar Center Registration 2022

हम आपको बता दें कि, आधार कार्ड भारत के निवासियों को यूआईडीएआई द्वारा जारी किया गया है | आधार एक 12 अंकों कहा और द्वितीय नंबर है जो कि भारत के निवासियों की जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक जानकारी के आधार पर पहचान प्रमाण किया जाता है | तो NSDL पैन कार्ड सेंटर कैसे खोलें और इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे इन सब के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस आर्टिकल में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इसके बारे में बताया गया है और साथ ही एनएसडीएल पन कार्ड सेंटर आप कैसे खोलें इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है और एनएसडीएल आधार के लाभ, तथा एनएसडीएल आधार कार्ड सेंटर से आप क्या-क्या कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया गया है और कैसे आधार सेंटर से पैन कार्ड का आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया गया है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

इसे भी पढ़ें:-Bihar LRC Online Form 2022 बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 आमीन, लिपिक एवं अन्य पदों पर होगी बहाली – Very Useful

दोस्तों Scholarship, Cyber Cafe, Sarkari Naukari, Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है|

NSDL Aadhar Center Registration 2022 – Overview

Article Name NSDL Aadhar Center Registration 2022
Type of the Article Latest Update
Organization NSDL
Apply Mode Online
Who Can Apply Indian Citizen (Age 18+)
Official Website Click Here

NSDL आधार कार्ड Registration

आधार कार्ड भारत का एक निवासी प्रमाण है | जो कि भारत के निवासियों की जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक जानकारी के आधार पर जारी किया जाता है | आधार प्राप्त करने वाले निवासियों के पंजीकरण की सुविधा के लिए NSDL गांव को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) स्टार के रूप में किसे नियुक्त किया जाता है | यह सेवा है यूआईडीएआई के पैनल में शामिल नामांकन एजेंसीयो के माध्यम से प्रदान की जाती है और ये सेवाएं नामांकन केंद्रों के नेटवर्क के माध्यम से संचालित की जाती है |

NSDL आधार के लाभ

NSDL आधार केला व नीचे आर्टिकल में स्टेप्स में बताया गया है-

  • इसमें पासपोर्ट कार्यालय, पैन कार्ड, टेलीफोन कनेक्शन जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य किया जाता हैं |
  • यह सभी निवासियों के लिए मुफ्त हैं |
  • बॉयोमीट्रिक्स के माध्यम से इसकी विशिष्टा सुनिश्चित की जाती हैं |
  • इसमें यहाँ के निवासियों के नामांकन, जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक विवरण पूरे भारत में आधार केन्द्रों (एके) तथा स्थायी नामांकन केंद्रों (पीईसी) के माध्यम से किये जा सकते हैं |
  • निवासियों के एके/पीईसी के माध्यम से ई-आधार प्रिंटिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती हैं |

CSC NSDL New Pan Card and Correction Services

अगर आप एक CSC VLE है और CSC se PAn Card बनाने का काम करते है! तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़खुशखबरी है! NSDL PAN Card Services जो CSC Portal के माध्यम से पिछले कुछ दिनो से बंद चल रही थी | उसको एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है! अब आप UTI PAN Portal के साथ साथ NSDL PAN Services का भी उपयोग कर New Pan Card, Pan Correction, Pan Print आदि का काम कर सकते है |

NSDL Aadhar Card Center से क्या-क्या कर सकते हैं?

अगर आप NSDL आधार कार्ड सेंटर से अपना आधार प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए एजेंसियों के द्वारा अपना आधार प्राप्त कर सकते हैं –

  • Central Board of Film Certification (CBFC)
  • Revenue Management System (RMS)
  • Tax Information Network
    (TIN)
  • Central Recordkeeping
    Agency (CRA)
  • Electronic Accounting
    System in Excise &
    Service Tax (EASIEST)
  • Unique Identification
    (UID/Aadhaar) Registrar
  • Aadhaar Authentication
    & e-KYC Services
  • Goods and Services Tax
    (GST)
  • National Judicial Reference
    System (NJRS)

CSC NSDL Pan Card Service

दोस्तों जैसा कि भारत सरकार के Income Tax Department ने भारत के भीतर Pan Card Allot करने के लिए सिर्फ दो कंपनी को हो अधिकृत किया है जिसके नाम NSDL Pan Service and UTI Pan Card Apply Online है |

यह कंपनी द्वारा स्थापित Pan Centers के माध्यम से ही लोगों को New Pan Card Application, Pan Card Correction, Duplicate Pan Card Printing आदि की सुविधा देती है |

ऐसे करे आधार सेंटर से पैनकार्ड का आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद CSC ID & Password के साथ में Login करे
  • फिर Search Box में Pan लिखकर Search करे और UTI Pan Card का चयन करे
  • उसके बाद Click Here तो Login UTI Pan Card Portal with CSC ID
  • फिर Go to ” Apply New Pan ” and then Click On ” Application for new Pan 49A “ को भरना होगा |
  • उसके बाद Select Pan Card Application Mode (Both Physical Pan and e-pan or only E-pan soft copy only) पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद अपना Pan Card Application Reference Number को सेव करके ओके पर क्लिक कर दे |
  • उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा |
  • फिर उस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा |
  • फिर आपको इसका पेमेंट करना होगा |
  • पेमेंट करने के बाद आधार ऑथेंटिक पर क्लिक करना होगा |
  • फिर मोबाइल नंबर, ईमेल id डालना होगा |
  • उसके बाद आपको अपने पेरेंट्स का नाम दर्ज करना होगा |
  • फिर एड्रेस को भरना होगा |
  • एड्रेस भरने के बाद इनकम का सोर्स को बताना होगा |
  • उसके बाद आधार , फोटो, सिग्नेचर को भरना होगा |
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सेव कर दे |

NSDL Aadhar Center Registration 2022 – Important Link

Official Website Click Here
Join Our Telegram GroupClick Here

सारांश : NSDL Aadhar Center Registration 2022

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने जाना NSDL Aadhar Center Registration 2022 का फॉर्म कैसे भरे? आशा करता हूँ कि आपको आज की इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो। या फिर आपको लिस्ट में अपना नाम देखने मे कोई समस्या हो। तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी धन्यवाद।।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

Faq – NSDL Aadhar Center Registration 2022

NSDL Aadhar Center Registration 2022 आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

NSDL Aadhar Center Registration 2022 करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से होगा |

NSDL Aadhar Center Registration 2022 क्या है?

इसके बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताई गई है |

Gautam
Gautam
I am Gautam Kumar. I am also a freelance writer with over 6 monts of experience in the industry. I love to write Latest Job News, Sarkari Yojana etc.

Leave a Comment