Search
Close this search box.
Telegram Group[16K+] Join Now

Online Mutation Bihar | Land Record Bihar 2022 | Dakhil Kharij Bihar Full Process-Very Useful

Facebook
WhatsApp
Telegram

Online Mutation Bihar | Land Record Bihar 2022 | Dakhil Kharij Bihar Full Process

इस पोस्ट में मैंने बताया है कि आप Land Record Bihar / Online Mutation Bihar / Dakhil Kharij Bihar में आप कैसे कर सकते हो और साथ में ये भी बताया गया है की Online Mutation में लगने वाले कागजात कौन-कौन से हैं, और इसे आप कब और कैसे कर सकते हो और बिहार सरकार ने mutation के बारे में कुछ नई पहल भी जारी की हैं उसे भी आप निचे पड़ सकते है, तो दोस्तों Online Mutation bihar के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं Mutation online apply लिंक भी महजूद हैं।

Online Mutation Bihar| Land Record Bihar |Dakhil Kharij Bihar Full Process

Online Mutation Bihar| Land Record Bihar| Dakhil Kharij Bihar

योजना का नामOnline Mutation Bihar / Dakhil Kharij Bihar
कब शुरु किया गया 16/12/2020
कितना टाइम लगता है 1-2 Months
विभागीय वेबसाइट क्लिक करे

Dakhil Kharij Bihar New Update

Dakhil Kharij Bihar New Update :- बिहार सरकार की तरफ से दाखिल ख़ारिज बिहार में करने में बहुत बड़ी सूचना निकल कर आई है, सुचना ये है की: अब अगर कोई भी जमीन खरीद करते है तो आपको दाखिल खारिज (Online Mutation Bihar ) अब नहीं करानी होगी, जब भी आप कोई नई जमीन खरीदेंगे और अपनी उस जमीन को आपने नाम पर रजिस्टर ( रजिस्टरी) कराएँगे तो वो जमीन ऑटोमैटिक दाखिल ख़ारिज के लिए चली जाएगी, आपको कुछ भी करने की जरूत नहीं हैं।

अगर आप 15 दिसंबर 2020 से पहले रजिस्टरी करवा लिए है तो आपके जमीन का ऑटोमैटिक दाखिल ख़ारिज नहीं होगा इसके लिए आपको Manually निचे दिए गए Process से दाखिल ख़ारिज करनी होगी।

Online Mutation Bihar Kya Hai

Online Mutation Bihar की प्रोसेस अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसकी जरूरत नई जमीन खरीदते वक्त पड़ती है। अगर आपने कोई नई जमीन खरीदी है तो आप जरूर ही चाहते होंगे कि उस जमीन पर आपके नाम से रजिस्ट्रेशन हो जाए लेकिन इसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा। इसी प्रक्रिया में Mutation आता है। यह सब प्रोसेस लीगली उस जमीन को आपका बनाने में मदद करेंगे।

Dakhil Kharij Bihar Process:

अगर आप कोई नई जमीन खरीदे है, और आप अपने नाम पर जमीन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने नाम पर  Ragistry करना होता हैं। फिर आपको Online Mutation Bihar की प्रक्रिया करनी होगी फिर आपको online मिले रिसिप्ट और दस्ताबिज को ले कर block में देना होगा फिर जा के आपका Mutation प्रक्रिया ख़त्म होगा। तब फिर आपके जमीन का रसीद कटना चालू होगा। 

Important DatesDocuments required
Service Begin :- 10/08/2019Last Date for Apply Online:- Unlimited1). Land Document (Full Scan)
2). Mobile No

Bihar Govt. Online Land Mutation (Dakhil Kharij) Records & Land Tax Payment Facility. Bihar ROR, Land Mutation, and other land-related tasks. 

Important Links For Land Record Bihar

Mutation Online ApplyClick Here
Mutation StatusClick Here
Mutation PrintClick Here
Mutation Update/Correction/EDITClick Here
Official WebsiteClick Here

NOTE For Online Mutation Bihar :-

  • यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं तो पहले आप “Registration” पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “Login” करे .ओर यदि आपका खाता है तो Email ID और Password डालें नीचे वाले box में ऊपर दी गयी कोर्ड को डालें|
  • Online mutation Bihar करने से पहले अपनी दस्ताबिज की सारी पेज को एक साथ scean कर के PDF File में save कर के रख ले |
  • PDF file की size 1MB से कम होनी चाहिए
  • अगर आप जमीन का रसीद ऑनलाइन काटना चाहते तो यहाँ Online Lagan Bihar से कर सकते हैं |

How To Apply Online Mutation Bihar | दाखिल ख़ारिज बिहार में कैसे करें 

यहाँ पर हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है How To Apply Online Mutation Bihar के बारे में। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है और Land Records को लिखकर सर्च करना है। आप के सामने एक स्क्रीन खुलकर आ जाएगा। यहाँ पर आपको बहुत से लिंक मिलेंगे। आप सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करें।

OR

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Step 2 अब आप बिहार भूमि के official site पर पहुंच जाएंगे। यहाँ पर आपको ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन का एक ऑप्शन left side में नीचे की तरफ मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।

Step 3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ पर आपको अपना email ID, password, captcha code डालना है login करने के लिए लेकिन अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो आपको यहाँ पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।

Step 4 आपके सामने इस तरह से एक पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ पर आपको अपना name, mobile number, address, town/ city/ village, pin code, email ID, captcha code, password, confirm password, district, state डालकर register now पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पास एक OTP भेजा जाएगा। उस OTP को लिखकर वेरीफाई करें।

Step 5 Verification होने के बाद आप फिर से बिहार भूमि की ऑफिशल साइट पर जाएं। यहाँ पर email ID, password, captcha code भरकर लॉगिन पर क्लिक करें।

Step 6 अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें आपको सारे डिटेल्स भरें दिखेंगे जो आपने रजिस्टर करते वक्त भरा था। यहाँ पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट और circle choose करके भर देना है। अब Apply new Mutation पर क्लिक कर दें।

Step 7 अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Mutation Initiation Type का आपको इसमें On Application को सिलेक्ट करना है। नीचे आपको डिटेल्स भरना है जिस व्यक्ति ने जमीन खरीदे हैं उसका। इसमें आपको name, father’s/ husband’s/ Represented through, relation, case year fill करना है। इसके बाद आपको present address और permanent address fill करना है। दोनो में आपको अपना village/ town, address, district, state, pin code भर देना है। अगर आपका present address और permanent address सेम है तो आपको इसे भरने की कोई जरूरत नहीं है आप ऊपर के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।

इसके बाद email ID, mobile number, mutation type भर दे। इसके बाद आपको save as draft and next पर क्लिक करना है।

Step 8 अब इसमें आपको Document Details डालना है। यहाँ पर आपको document type, document number, date amount, Court name/ Issuing authority, district भर देना है। इसके बाद आपको save as draft and next पर क्लिक करना है।

Step 9 अब इसमें आपको Document Details डालना है। यहाँ पर आपको फिर से जमीन खरीदने वाले का name, Guardian name, relation, caste, gender, mobile, address भर देना है। अगर जमीन खरीदने वाला एक से अधिक है तो Add More क्लिक करना है और उसका detail भरना है, अगर एक से अधिक नहीं है तो Add More ना करें।

इसके बाद आपको save as draft and next पर क्लिक करना है।

Step 10 अब इसमें आपको List of Seller’s डालना है। यहाँ पर आपको name, Guardian name, relation, caste, gender, mobile, address भर देना है। अगर जमीन बेचने  वाला एक से अधिक है तो Add More क्लिक करना है और उसका detail भरना है, अगर एक से अधिक नहीं है तो Add More ना करें।

इसके बाद आपको save as draft and next पर क्लिक करना है।

Step 11 अब इसमें आपको Plot Details डालना है। यहाँ पर आपको बस अपना Halka, Rev.Thana- Mauja, Thana Name सिलेक्ट करना है।

अब इसमें आपको khata number, खसरा number, transacted area 1, transacted area 2, chauhaddi south, chauhaddi east, chauhaddi north, chauhaddi west भर देना है। इसके बाद आपको save as draft and next पर क्लिक करना है।

Step 12 अब इसमें आपको Documents डालना है Upload Documents में। यहाँ पर आपको अपने सारे जमीन के डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर करके यहाँ पर अपलोड कर देना है। इसके बाद आपको captcha code को डालना है और फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करना है। अब save पर क्लिक कर दें।

आप बस अपना पंजीकरण संख्या नोट करके लिख ले। Print Recipt पर क्लिक करके अपना Recipt प्रिंट करवा ले।

अब आपका एप्लीकेशन सबमिट हो गया और ये एप्लीकेशन CO के पास पहुंच चूका है अब आपको 1 से 2 महीना रुक जाना हैं और फिर 2 महीने बाद आपको एक बार Mutation Status चेक कर लानी हैं और अगर आपका एप्लीकेशन वेरिफाय हो चूका हैं तो आपके सामने एक शुद्धि पत्र डाउनलोड का ऑप्शन आ रहा होगा उसे डाउनलोड कर के print निकलवा ले। 

अब आपके पास जमाबंदी संख्या आ गया अब आप खुद से ऑनलाइन रसीद काट सकते है या अपना ब्लॉक जा के रसीद कटवा सकते है। 

आप बस अपना पंजीकरण संख्या नोट करके लिख ले। Print Recipt पर क्लिक करके अपना Recipt प्रिंट करवा ले।

इस आर्टिकल में हमने डिटेल जानकारी दी How To Online Mutation Bihar के बारे में। आशा है आप को लिखी हुई सारी बात समझ में आई होगी और अब आप घर बैठे अपना Online Apply Mutation in Bihar करवा सकते हैं।

How to Apply Online Mutation Video

faq

Online Dakhil Kharij करने में कितना टाइम लगता है?

Online Dakhil Kharij करने में 1 से 2 महिना लगता है

Online Mutation Bihar ऑफिसियल लिंक क्या है ?

Online Mutation Bihar ऑफिसियल लिंक http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ है

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Online Process

Trending Results

Request For Post