रेलवे संविदा पर रखेगा टेक्निकल सुपरवाइजर | Railway Will Keep Technical Supervisor on Contract – Very Useful

रेलवे संविदा पर रखेगा टेक्निकल सुपरवाइजर, Railway will keep technical supervisor on contract :- निजीकरण की तरफ तेजी से बढ़ रहे रेलवे अब संविदा यानी ठेके पर टेक्निकल सुपरवाइजर को रखने का फैसला किया है | जूनियर इंजीनियर एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियरो के खाली पड़े पदों को भरने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है |

Railway will keep technical supervisor on contract

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तों Scholarship, Cyber Cafe, Sarkari Naukari, Etc से जुडी पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है|

Read Also :-  Bihar Post Matric Scholarship 2023 Application Apply Start, Date जाने पूरा प्रोसेस, जल्द करें आवेदन – Very Useful

Railway Will Keep Technical Supervisor on Contract

निजीकरण की तरफ तेजी से बढ़ रहा रेलवे अब संविदा यानि ठेके पर टेक्निकल सुपरवाइजरो को रखेगा | जूनियर इंजीनियर एवं सीनियर इंजीनियर के खाली पड़े पदों को भरने की जगह रेलवे ने ठेका प्रक्रिया से कामों की गति को बढ़ाने में जुट गई है | 1 साल पहले भी जूनियर इंजीनियरों की जगह संविदा पर भर्ती की घोषणा हुई थी |

रेलवे में स्टाफ की अत्यधिक कमी है | संरक्षण से जुड़े पदों को छोड़कर बीते 3 साल से गिनी-चुनी भर्ती ही हुई है | इंजीनियरिंग से जुड़े रेलवे के हजारों प्रोजेक्ट स्टाफ की कमी के कारण समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं | जिनके कारण रेलवे का काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है | इसी परेशानी को दूर करने के लिए अब रेलवे ने संविदा यानी ठेका पर इंजीनियरों को रखने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है |

Railway Will Keep Technical Supervisor on Contract

रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक ए. नारायण राव द्वारा 3 जनवरी 2023 को सभी क्षेत्रीय रेलवे मुख्यालय को भेजे पत्र में संविदा पर टेक्निकल सुपरवाइजर रखने को कह दिया है | पत्र में यह भी कहा गया है कि 1 जून में अधिकतम 50 टेक्निकल सुपरवाइजर रखे जा सकते हैं |

यदि आप भी इंजीनियरिंग किए हैं एवं आप अभी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद लाभदायक हो सकता है | आप भी रेलवे में संविदा यानी ठेका के तौर पर नौकरी करने का सुनहरा मौका पा सकते हैं |

रेलवे ने अपने सभी मुख्यालयों को नोटिस भेजा है कि प्रत्येक मुख्यालय में 50 टेक्निकल सुपरवाइजर संविदा के तौर पर रखे जा सकते हैं | यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो रेलवे के अंतर्गत संविदा पर जूनियर इंजीनियर एवं सीनियर इंजीनियरों के पदों पर नौकरी कर सकते हैं |

Read Also :-

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment