RRB NTPC Result Scam | RRB NTPC Result Scam By Khan Sir | NTPC Result Scam | NTPC Result Scam Update
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
RRB NTPC Result Scam: RRB NTPC Result Scam By Khan Sir

RRB NTPC Result Scam:- बीते दिनों आरआरबी एनटीपीसी यानि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज एग्जाम का रिजल्ट आया। रिजल्ट आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा इस वजह से नेट की परीक्षा होने और रिजल्ट आने में तीन साल लग गए। दरअसल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का आरोप है कि आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में कई तरह की खामियां हैं।
अभ्यर्थियों का बड़ा समूह रिजल्ट से नाखुश नजर आ रहा है और अपने साथ नाइंसाफी होने की बात कर रहा है। इसे स्कैम भी बता दिया गया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हैशटैग चलाने शुरू कर दिए। इसकी वजह से आरआरबी एनटीपीसी से जुड़े कई हैशटैग लगातार ट्रेंड में रहे। रेलवे ने फरवरी 2019 में नौकरियां ही नौकरी वाला विज्ञापन निकाला।
एनटीपीसी में 35 हजार 208 पोस्ट की वेकेंसी परीक्षा के जरिए रेलवे में क्लर्क टिकट क्लर्क रोजगार स्टेशन मास्टर जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट कमर्शल प्लॉट टाइपिस्ट जैसे पदों पर भर्ती होती है। इस परीक्षा में तीन स्टेज से पहले दो स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी होते हैं जिसमें बहुविकल्पीय यानी मल्टिपल चॉइस क्वैश्चंस पूछे जाते हैं। इन्हें सीबीटी वन और टू कहते हैं। तीसरे स्टेज में इंटरव्यू होता है।
यहां यह जानना भी जरूरी है कि एनटीपीसी में अलग अलग लेवल के पदों के लिए एक साथ आवेदन लिया जाता है। इन्हें पे ग्रेड के आधार पर प्रोफाइल सेक्स में बांटा गया है। इसमें कुछ पद ग्रेजुएशन लेवल और कुछ पर बॉडी लेवल के होते हैं।
आएये समझते है RRB NTPC Result Scam का कारण को
RRB NTPC Result Scam:-एनटीपीसी के लिए आवेदन करने वालों की संख्या एक करोड़ 26 लाख के लगभग थी। जून और सितंबर 2019 के बीच सेवा की परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन नहीं हुई। 2019 भी 2020 में बीत गया परीक्षा पूरी हुए। अगस्त 2000 में जाकर वो भी दर्जनों राउंड के विरोध प्रदर्शन के बाद परीक्षा के बाद भी वन का रिजल्ट आया। 15 जनवरी 2000 22 को जिसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर हल्ला बोल दिया।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का आरोप है कि आरआरबी ने नोटिफिकेशन में कुल पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थियों को सीबीटी वन में सलेक्ट करने की बात कही थी लेकिन रिजल्ट जारी किया तो ऐसा न करके एक अभ्यर्थी के रोल नंबर को ही कई बार सलेक्ट कर लिया। परीक्षा में शामिल एक अभ्यर्थी लारी डाक से बात करते हुए कहा रेलवे ने रिक्त पदों का 20 गुना यानि की लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों को लेने के बजाय 20 गुना रोल नंबरों को सीबीडीटी के लिए क्वालिफाई कर दिया है।
रिजल्ट जारी होने के बाद ये सामने आया कि जो उम्मीदवार क्वॉलिफाइड हैं उनमें से कई का रोल नंबर एक से ज्यादा बार काउंट किए गए हैं। रेलवे की मंशा पर सवाल उठाते हुए एक और अभ्यार्थी आबिद कहते हैं किसी भी ऑटो में एक अभ्यर्थी चार पांच पोस्ट के लिए सेलेक्ट हुआ है। ऐसे में जब एक अभ्यर्थी को चार पांच पोस्ट के लिए फाइनल सेलेक्शन मिल जाएगा तो वह रेलवे कैसे पोस्टिंग देगा क्योंकि अभ्यर्थी तो एक ही है इसलिए एक ही पोस्ट के लिए जॉइन कर पाएगा और बाकी पोस्ट खाली रह जाएगी। तीन साल से होने भर्ती अटका रखी है।
RRB NTPC Result Scam By Khan Sir
दरअसल रेलवे पूरी पोस्ट नहीं हटी है। ग्रेजुएशन और टेन प्लस टू लेवल के लिए एक ही तरह की परीक्षा आयोजित करने पर भी सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर पेपर पर प्लस टू लेवल का था तो जाहिर सी बात है कि पायलट ग्रेजुएशन वाले को ही होगा। एक अभ्यर्थी शैलेश कुमार ने कहा कि आप कहते हों सब नोटिफिकेशन के हिसाब से हो रहा है लेकिन आपने नोटिफिकेशन में तो ये भी कहा था कि परीक्षा 2019 में ही होगी और परीक्षा आप 2000 21 में ले रहे हैं।
रिजल्ट 2022 में दे रहे है उसका क्या क्या आपने दो साल बर्बाद किए बच्चों को जब इन्होंने फॉर्म भरवाया था तब मेरा ग्रैजुएशन का फाइनल रिजल्ट नहीं आया था जिसके कारण मुझे प्लस टू लेवल के पदों पर ही फॉर्म डालना पड़ा था। अब जब रिजल्ट आया है तो ग्रेजुएशन वालों का कटऑफ अलग है और टेन प्लस टू वालों का अलग अलग अलग कटऑफ के चलते हम प्लस टू वाले तो बर्बाद हो गए।
जब पेपर अलग अलग होता है तो बार भी अब ग्रेजुएशन के पदों का कटऑफ अलग अलग हो समझ में आता है लेकिन समान पेपर के लिए अलग अलग कटऑफ 2 टेबलस्पून पदों के बच्चों के लिए सरासर नाइंसाफी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब ग्रेजुएशन प्लस टू लेवल के पदों के लिए एक कॉमन परीक्षा ली गई तो कटऑफ भी कॉमन ही दी जानी चाहिए थी लेकिन कटऑफ प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही पोस्ट वाइज दे दी गई है।
इसी तरह प्लस टू के छात्रों के पदों पर भी स्नातक छात्रों का कब्जा हो गया है जबकि मुख्य परीक्षा यानी सीबीडीटी के बाद होना चाहिए था ताकि प्रारंभिक परीक्षा यानी सीबीटी के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा में किए गए नॉर्मल डाइजेशन की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए हैं और डाइजेशन की प्रक्रिया उन परीक्षाओं में लागू होती है जो कई दिनों तक चलती है जैसे कोई परीक्षा अगर चार दिन तक आयोजित होती है तो चारों दिन अभ्यर्थियों को अलग अलग प्रश्नपत्र दिया जाता है। परीक्षा का लेवल हर पारी में और हर दिन अलग अलग होता है। हो सकता है कि किसी दिन का
पेपर सरल हो और किसी दिन का कठिन। ऐसे में पेपर सरल था उसे परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के सलेक्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं और जिस दिन का पेपर कठिन हो उसे परीक्षा देने वालों का चांस घट जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए नॉर्मल डाइजेशन की प्रक्रिया को फॉलो किया जाता है और रिलैक्सेशन होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ जाते हैं तो कुछ के घट जाते। यूपीएससी की परीक्षा में 1 करोड़ 26 लाख अभ्यर्थी थे।
RRB NTPC Result Scam Trending On twitter #RRBNTPC_1student_1result
rrb ntpc scam twitter | RRBNTPC_1student_1result

इस वजह से यह काफी लंबा चला इसलिए इसमें एलआईसी भी हुआ जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में काफी रोष भी है। परीक्षा में शामिल मृदुल बताते हैं कि बोर्ड ने किस प्रकार से हमला किया है ये अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि कुछ उम्मीदवारों के एक समान स्कोर होने के बावजूद लाइव स्कोर अलग अलग है।
किसी के बहुत ज्यादा तो किसी के बहुत कम नंबर है जो कि समझ से परे है और इस वजह से बहुत से अभ्यर्थी कट ऑफ क्रॉस करने में कुछ नंबरों से रह गए हैं। साल 2019 के फरवरी महीने में आरआरबी एनटीपीसी की वैकेंसी आएगी। फेज वन का रिजल्ट आने में तीन साल लग गए और अभी भी आगे के कई फेज बचे हुए हैं। उम्मीदवारों का ये भी कहना है कि बहुत से अभ्यार्थी इस लेट लतीफी के कारण ओवरएज हो गए हैं।
उनका कहना है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि कब कौनसे चरण की परीक्षा होगी और भर्ती प्रक्रिया कब तक पूरी होगी। प्रणव बताते हैं कि भर्ती बोर्ड ने प्रक्रिया को छह महीने में पूरा कर लेने की बात की थी और सेलेक्टेड उम्मीदवारों को जॉइनिंग देने के बाद भी जल्द से जल्द कही गई थी लेकिन तीन साल बीत
गए पर परीक्षा का पहला फेज अब जाकर पूरा हुआ है। अभी भी बाकी के फेज बचे हुए हैं। परीक्षा में शामिल एक और अभ्यर्थी अवधेश बताते हैं कि पहले उम्मीदवारों ने परीक्षा की तारीख जारी करने के लिए धरना प्रदर्शन किया व पहले रिजल्ट के लिए सोशल मीडिया पर प्रदर्शन किया गया। अगर ऐसा ही हर बार होता रहा तो वो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है और ये सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है।

रिजल्ट आने के बाद से ही आरआरबी पर सवाल उठने लगे तो रेल मंत्रालय की ओर से जवाब भी आ गया। रेल मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बिंदुवार आपत्तियों पर जवाब दिया गया है। रिक्तियों के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी टू के लिए शॉर्टलिस्ट करने के बाद बोर्ड ने साफ किया कि नोटिफिकेशन के पैरा छोटे पॉइंटों के अनुसार सीबीटी टू में प्रत्येक लेवल के लिए अलग परीक्षा होगी और सीबीटी ने सभी के लिए समान परीक्षा होगी। इसके आधार पर रिक्तियों के हिसाब से 20 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
बोर्ड ने ये भी कहा कि नोटिफिकेशन में कहीं भी ये बात नहीं कही गई है कि 7 लाख अलग अलग उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा तो किसी भी टैटू में सभी लेवल के लिए अलग अलग परीक्षा होती है तो एक उम्मीदवार को एक से अधिक पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है।
rrb ntpc scam twitter वहीं कटऑफ काफी ऊपर होने के जवाब में बोर्ड ने कहा कि ये लाइव स्कोर के आधार पर जारी की जाती है जोकि कुल रिक्त पदो पर भी निर्भर करती है इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए सीबीटी का रिजल्ट भी उसी आधार पर जारी किया गया है। हालांकि तीन साल से भर्ती पूरी होने के इंतजार में
बैठे अभ्यर्थी रेल मंत्रालय के जवाब से संतुष्ट है और अभी भी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।#RRBNTPC_1student_1result
RRB NTPC Score Card
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) |
|
RRB NTPC Score Card | View Result |
RRB Bilaspur | View Result |
RRB Allahabad | View Result |
RRB Bangalore | View Result |
RRB Chennai | View Result |
RRB Muzaffarpur | View Result |
RRB Jammu | View Result |
RRB Kolkata |
View Result |
RRB Siliguri | View Result |
RRB Ranchi | View Result |
RRB Patna | View Result |
RRB Secunderabad | View Result |
RRB Trivandrum | View Result |
RRB Bhubaneshwar | View Result |
RRB Bhopal | View Result |
RRB Thrivanthapuram | View Result |
RRB Malda | View Result |
RRB Ajmer | View Result |
RRB Jammu-Srinagar | View Result |
RRB Gorakhpur | View Result |
RRB Chandigrah | View Result |
RRB Mumbai | View Result |
RRB Ahmedabad | View Result |
RRB Guhawati | View Result |
Official Website Region Wise | View Result |
Join Telegram More Update This Post | Online Process Telegram |
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !! | |
Notification | Click Here |
MORE GOVT. JOBS | Click Here |
Official Site | Click Here |