Sahara India Latest News :- As per our readers’ demand and comments, we are publishing this article. If you want to know about All Aadhaar card holders must read this news, continue reading and learn more.
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Sahara India Latest News
अंबाला में रहने वाले वैसे निवेशक तथा एजेंट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है, की उस जिले के करीब 15,000 निवेशक का करोड़ो रुपया फसा है । जिसके लिए वे सभी निवेशक अंबाला में मौजूद दफ्तर में रोजाना लोग अपने रुपये की आस में आते हैं लेकिन उन्हें उनका पैसा नही मिलता है | जिसके कारण सभी निवेशक और एजेंट ने मिलकर शिकायत का दावा कर रहा है | जिसके कारण उनका पैसा वापस हो सके ।
Read More :- खाद-बीज दुकान खोलने हेतु लाइसेंस प्राप्त करे? जाने कहाँ से और कैसे करना होगा आवेदन……..

सहारा इंडिया परिवार के मुश्किल है अब और भी बढ़ते हुए, क्योंकि सहारा इंडिया की एजेंट ने ही उन सभी अधिकारियों पर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है । इसलिए अंबाला में मौजूद कंपनी दफ्तर पर फिलहाल ताला लटका हुआ देखने को मिलेगा |
Read Also :- CRCS Refund Portal 2023: सहारा के जमाकर्ताओं का उनका पैसा कब तक वापस मिलेगा?
सहारा के निवेश कर्ताओं का यह दावा है कि करीब जिले में 15,000 निवेशकों का करोड़ों रुपया फंसा हुआ है, और जब वे अपने पैसे को रिफंड प्राप्त करने के लिए उन्हें हर रोज दफ्तर आना-जाना पड़ता है और उनकी कोई सुनवाई भी नहीं की जाती जिससे उनका पैसा प्राप्त हो सके । इसलिए उन सभी निवेशकों ने मिलकर सहारा इंडिया कंपनी को लेकर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है ।
यदि आप भी अंबाला के रहने वाले निवासी हैं और आप अपने पैसे का रिफंड प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी यह आर्टिकल अंत तक पढ़े हैं जिससे आपको आपके पैसे को रिफंड प्राप्त होने की प्रक्रिया को बताया जाएगा और आप अपने पैसे का लाभ प्राप्त कर पाएंगे जिसकी पूरी step2step जानकारी नीचे विस्तार से देखने को मिलेगी ।
Read More :- Indian Navy Tradesman Recruitment 2023, Apply Now, Eligibility, 362 Vacancies @karmic.andaman.gov.in – Very Useful
दोस्तों पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |

सहारा इंडिया के किन उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज किया है?
अंबाला कैंट सदर थाना पुलिस ने नगर निवासी संजय कुमार की शिकायत को लेकर सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय निदेशक, ओपी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार वर्मा ,एरिया मैनेजर अतीक अहमद तथा रीजनल मैनेजर संजय त्यागी पर मुकदमा दर्ज किया है | यह दावा है कि जिले में करीब 15,000 सहारा इंडिया के निवेशक हैं, जिनके करोड़ों रुपए सहारा से नही दिया गया हैं | संजय के अलावा संदीप कुमार, रीमा गुप्ता, अंकित मित्तल, प्रवीण गौड़ ,बबीता, सुमन ,अजय गुप्ता, पिंकी गुप्ता ने संयुक्त रूप से शिकायत को दर्ज कराया है |
सहारा इंडिया के निवेशक का पैसा कैसे प्राप्त होगा?
यदि आप भी सहारा इंडिया के निवेशक हैं और अपने पैसे को वापस प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों एवं मांगे जाने वाले सभी जानकारी को दर्ज करके अपना ऑनलाइन क्लेम दर्ज करवाना होगा ।
ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के बाद आपके द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारी को देखकर सुनिश्चित किया जाएगा और यह पता किया जाएगा कि आप सहारा के निवेशक हैं और आपके आवेदन के मात्र 30 दिन बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उसके 15 दिन के बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपको आपके पैसे आपके बैंक खाते में जमा कर दिए जाएंगे ।
यदि आप इसी तरह की और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और इससे जुड़े और भी अधिक जानकारी देखना है या पढ़ना चाहते हैं तो आप या पोस्ट अंत तक पढ़े तथा आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे महत्वपूर्ण लिंक में प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आप इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन क्लेम भी दर्ज कर सकते हैं ।

Read More :- आकर्षक ब्याज दर के साथ मात्र 120 माह मे पैसा होगा डबल, जाने क्या है पूरी योजना और और आवेदन करने की प्रक्रिया?
महत्वपूर्ण लिंक – Important Link
Join Telegram | Click Here |
Official Link | Click Here |
Home Page | Click Here |
Read More:
- AFCAT 1 Notification 2024 Out for 317 Vacancies, Download PDF
- Ayushman Card App: अब घर बैेठे ही आप मोबाइल पर ₹5 लाख रुपयो का लाभप्राप्त कर सकते हैं, आयुष्मान भारत योजना का तीसरा फेज शुरु
- Sarkari Saving Scheme:- देश कि 9 टॉप सरकारी योजनाएं आपको दे सकती हैं अच्छा रिटर्न, जानिए क्या है इसकी बचत और इसकी विशेषताएं ?
- Bihar Police SI Admit Card 2023, Download Sub Inspector Hall Ticket – Very Useful
- Study Tips: रात में पढ़ने से होते हैं, हैरान कर देने वाले फायदे, जाने क्या है पूरी जानकारी?
Mujhe sahara ne barbad kar diya hai bond me mera sir name. Nahi hone ke karan mera paisa atka hua hai adhar me rajkumar ram hai or bond me Only Raj kumar hone ke karan paisa ruk diya gya peprer rad kar diya mera lac ka