Telegram Group[16K+] Join Now
SBI ATM Franchise

SBI दे रहा कमाई का शानदार मौका! इन डॉक्यूमेंट को जमा करके हर महीने कमाएं 60000 रुपये – Full information

Facebook
WhatsApp
Telegram

SBI ATM Franchise: आपको बता दें किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगया जाता है, इसके लिए अलग कंपनी होती है | बैंक इसका कॉन्ट्रैक्ट उस कंपनी को देता है |

SBI ATM Franchise

State Bank of India: यदी आप भी घर नौकरी के साथ एक्‍सट्रा इनकम या घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) और देश के अन्‍य बैंकों की तरफ से भी समय-समय पर यह ऑफर द‍िया जाता है. इस ब‍िजनेस आइड‍िया के दम पर आप हर महीने 60 हजार रुपये या इससे ज्‍यादा भी कमा सकते हैं. इसमें खास बात यह है क‍ि यह एक सुरक्षित तरीका है |

SBI ATM Franchise
SBI ATM Franchise

ये प्राप्त करने के लिए क्‍या करना होगा?

इस ब‍िजनेस आइड‍िया में आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या अन्‍य क‍िसी राष्‍ट्रीयकृत बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेनी होगी. और बस फ‍िर शुरू हो जाएगी आपकी कमाई. आपको बता दें किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगया जाता है, इसके लिए अलग कंपनी होती है. बैंक इसका कॉन्ट्रैक्ट उस कंपनी को देता है. वहीं, जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं |

SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने की शर्तें

  1. एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फीट जगह होनी चाहिए.
  2. दूसरे एटीएम से उसकी दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए.
  3. ध्यान रहे कि यह स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए.
  4. यहां 24 घंटे पावर सप्‍लाई होनी चाहिए. इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन भी जरूरी है.
  5. इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजेक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए.
  6. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
  7. वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए.

ATM Franchise के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. ID Proof – Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card
  2. Address Proof – Ration Card, Electricity Bill
  3. Bank Account and Passbook
  4. Photograph, E-mail ID, Phone No.
  5. Other Documents
  6. GST Number
  7. Financial Documents

SBI ATM Franchise के लिए कैसे करें आवेदन?

SBI ATM Franchise में आवेदन करने के लिए एटीएम लगाने वाली कंपन‍ियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | देश में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है | इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगइन करके एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है |

कितनी होगी कमाई

टाटा इंडिकैश सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है। कंपनी 2 लाख के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है, जो रिफंडेबल है। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर आपको 3 लाख रुपए जमा करने होंगे। इस तरह आपको 5 लाख का निवेश करना होगा। कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर आपको 8 रुपये और नॉन-कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। अगर आप अपने एटीएम से रोजाना 250 ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप हर महीने 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट

  • Tata Indicash – www.indicash.co.in
  • Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
  • India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment