Search
Close this search box.
Telegram Group[16K+] Join Now
Sculptors of Bengal are excited about Durga Puja

दुर्गा पूजा को लेकर बंगाल के मूर्तिकारों में जोश, तैयार कर रहे हैं भव्य मूर्तियां

Facebook
WhatsApp
Telegram

पश्चिम बंगाल का प्रमुख त्यौहार दुर्गा पूजा की शाहजहांपुर में इस बार फिर से उत्साह देखने को मिल रही है। यहां दो महीने पहले से ही दुर्गा पूजन को लेकर तैयारियां शुरू की जाती है।

इस बार 24 अक्टूबर को शानदार यात्रा निकाली जाएगी. पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा और बिहार राज्यों के लोगों का प्रमुख त्यौहार शाहजहांपुर में भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। यहां बंगाली समाज से जो लोग दुर्गा पूजा को लेकर 2 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं और बाद में स्थानीय लोगों के योगदान से दुर्गा पूजा का बढ़िया से आयोजन किया जाता है।

Sculptors of Bengal are excited about Durga Puja

यहां दुर्गा पूजा के मौके पर शानदार यात्रा भी निकाली जाती है। शाहजहांपुर के खिरनी बाग स्थिति cipf-es.org कालीबाड़ी मंदिर में दुर्गा पूजन का बढ़िया से आयोजन होता है। यह आयोजन श्री दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से कराया जाता है।

कमेटी के अध्यक्ष हेमंत डे ने 18 को जानकारी देते हुए बताया कि यहां दुर्गा पूजन को लेकर 2 महीने पहले से ही तैयारी शुरू की जाती है। यहां पश्चिम बंगाल के वृधमान जिले से आए मूर्तिकार 2 महीने पहले मूर्ति बनाना शुरू कर देते हैं। जिनको अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मूर्तिकार यहां दुर्गा माता, महिषासुर, लक्ष्मी गणेश, मां सरस्वती और कार्तिक की मूर्तियां बनाते हैं। जिनका पहले मंदिर में ही पूजन होगा उसके बाद मूर्तियों को शोभा यात्रा में शामिल कर नदी में ले जाकर विसर्जित किया जाता है।

मूर्तियों को 50-60 हजार में तैयार किया जाता है।

इन मूर्तियों को बनाने में करीब 50 से 60 हजार रुपए की लागत आती है। दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष हेमंत डे ने बताया कि शाहजहांपुर का यह कालीबाड़ी मंदिर 101 साल पुराना है।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Online Process

Trending Results

Request For Post