नई दिल्ली :- अगर आप भी बचत के लिए किसी स्कीम में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी Sarkari Skim के बारे में बता रहे हैं | जिसमें आपको 7.6 प्रतिशत की दर ब्याज मिलेगा | इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में ही आपकी Money डबल हो जाएगी | जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana है |
दोस्तों पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
How to Create New Account Sukanya Samridhi Yojana?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का Account Open किया जाता है | आप अपनी बेटी के लिए रोजाना 100 रुपये बचाकर 15 लाख रुपये और 416 रुपये बचाकर 65 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं | जो उसके बेहतर भविष्य के लिए काम आएगा |
Sukanya Samriddhi Yojana बेटियों के बेहतर भविष्य को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की हई है, जिसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के नाम पर उसके अभिभावक खाता खोल सकते हैं, और डाकघर या किसी भी बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला जा सकता है | जिसका लाभ परिवार के दो लड़कियों को ही इसका लाभ दिया जाता है | हालांकि, जुड़वां/तीन बेटियों के जन्म के मामले में दो से ज्यादा खाते खोले जा सकते हैं। इस योजना के तहत काफी अच्छी ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है। यह बेटियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है |
न्यूनतम और अधिकतम जमा की राशि?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7.6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर मिलती है, जो एक अप्रैल 2020 से लागू है। खाता न्यूनतम प्रारंभिक जमा 250 रुपये के साथ खोला जा सकता है। वित्त वर्ष में न्यूनतम जमा 250 रुपये और अधिकतम जमा 1.50 लाख रुपये हो सकते हैं। पैसा किस्तों में भी जमा कराया जा सकता है। एकमुस्त भी जमा कराने का भी प्रवधान है। जमा की गई राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती के लिए अर्हता प्राप्त है |
यह खाता अभिभावक द्वारा तब तक संचालित किया जाएगा जब तक बालिका बालिग ( 18 वर्ष की ) नहीं हो जाती | बेटी के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद खाते से निकासी की जा सकती है। पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के अंत में उपलब्ध शेष राशि का 50% तक पैसा निकाला जा सकता है। खाता खोलने की तारीख से 21 साल बाद या बेटी के 18 वर्ष की होने के बाद उसकी शादी के समय (शादी की तारीख से 1 महीने पहले या 3 महीने बाद) यह Maturity होता है |
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिए माता-पिता या अभिभावकों को प्रारंभिक राशि और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस या एसबीआई बैंक में जाकर फॉर्म जमा करना होता है। यह फॉर्म पोस्ट ऑफिस या बैंक में ही मिल जाएगा।
खाता खोलने के लिए दस्तावेज लाभार्थी का जन्म प्रमाण पत्र। आवेदक के अभिभावक या माता-पिता का पता प्रमाण और आईडी प्रमाण | Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate अगर आप बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो बेटी के बालिग होने पर अच्छा रिटर्न मिलता है। जो उसकी पढ़ाई शादी तथा अन्य जरूरी और बड़े खर्चों के काम में लाया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा कौन जमा करा सकता है?
Account में बेटी के परिवार का सदस्य पैसे जमा करा सकता है | खाते पर मिलने वाला ब्याज सालाना जमा होगा | मतलब, पहले साल मिला ब्याज मूलधन में जुड़ जाएगा और अगले साल ब्याज पर ब्याज यानी कंपाउंड इंट्रस्ट (Compound Interest) का फायदा मिलेगा। जब तक बच्ची 18 साल की नहीं हो जाती तब तक उसके पैरेंट्स ही खाते को ऑपरेट करेंगे, और इसके बाद वह खुद भी अकाउंट ऑपरेट कर सकती है | खाता खुलने पर एक पासबुक दी जाएगी, जो बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post office) में पैसे जमा करवाते समय या ब्याज चढ़वाने के लिए पेश करनी होगी। मैच्योरिटी के समय, खाता बंद करवाते समय भी पासबुक (SSY Passbook) की जरूरत होगी |
दोस्तों पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |
Quick link
Join Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |
यह भी पढ़ें:
- New Ration Card के लिए घर बैठे कर सकते हैं आवेदन – Full Information
- Aadhar Card Mobile Number Update 2023 घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े ये है आसन तरीका – Full Information
- JIO 5G India जियो ने लांच किया 5G Network अपने फोने में चालू करे JIO 5G – Full Information
- Car Insurance: कार इन्श्योरेन्स से जुड़ी जरूरी बातें, इनका ध्यान रखेंगे तो धोखा नहीं खाएंगे – Very Useful
- Best Mobile Apps For Running: रनिंग करने के लिए इन मोबाईल एप का सहारा लेंगे तो बढ़ेगी स्पीड व स्टैमिना – Full Information
- घर बैठे चेक करें E Shram Card का पेमेंट स्टेट्स, ये है पूरी प्रक्रिया?: E Shram Card Payment List Status 2023 – Full Information
- Rail KVY registration 2023 || 10वीं पास युवाओं के लिए प्रशिक्षण पाने का सुनहरा मौका, शुरु हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – Very Useful