Viklang Certificate Kaise Banaye, Disability Certificate Kaise Banaye, विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं, Viklang Certificate के लिए आवेदन कैसे करे?, online viklang certificate kaise banaye, विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनाये?
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Viklang Certificate Kaise Banaye
Viklang Certificate Kaise Banaye:-क्या आप भी अपना विकलांग प्रमाण-पत्र बनाना चाहते है,आपका जवाब हां है,तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढना चाहिए,क्यो कि हम इस आर्टिकल विस्तार से विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के पूरी जानकारी बताई गई है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढियेगा, यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर कीजियेगा |तो चलिए शुरू करते है और जान लेते है

इस आर्टिकल में आपको विकलांग सर्टिफिकेट बनाने में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज, कैसे अप्लाई करना है, और इसके क्या क्या महत्वपूर्ण दस्तावेज लगने वाले हैं, यह सब इस आर्टिकल में आपको बताएं जाएंगे|
इस आर्टिकल में आपको Viklang Certificate Kaise Banaye, viklang certificate documents?, viklang certificate kaise check karen? और viklang udid card kaise banta hai? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है|
https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/Downloads/CertHandicap.pdf इस लिंक के माध्यम से आप विकलांक certificate के लिए अप्लाई कर सकते है |
Viklang Certificate Kaise Banaye: Overview
आर्टिकल का नाम | Viklang Certificate Kaise Banaye |
Post Date | 18/02/2022 |
इस योजना में कौन अप्लाई कर सकते हैं? | ऐसे व्यक्ति जो विकलांग हैं वह विकलांग सर्टिफिकेट खुद से घर बैठे बना सकते हैं| |
Viklang Certificate बनाने में कितना रुपया लगता है | फ्री में आप विकलांग सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं |
हेल्पलाइन नंबर | 180030001620 |
किस प्रकार के लाभ मिलेगा | सरकारी योजनाओं में 40% आरक्षण और अन्य सुविधाएँ| |
Download Pdf | Click Here |
Online Process | Click Here |
Viklang Certificate Kaise Banaye
Viklang Certificate Kaise Banaye:- नमस्कार दोस्तों आज की आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि विकलांक Certificate Kaise Banaye मतलब की विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, तो चलिए शुरू करते हैं, दोस्तों कोई भी व्यक्ति अपने जिंदगी में विकलांग होना नहीं चाहता है, यदि कोई भी व्यक्ति किसी कारणवश विकलांग हो जाता है जैसे कि किसी घटना के कारण या फिर कुछ बच्चे जन्म से ही विकलांग होते हैं,
ऐसे में जब किसी भी विकलांग व्यक्ति के घर में उसके अलावा कोई और ना हो या फिर कोई भी व्यक्ति उसके घर में कमाने वाला ना हो तो उस व्यक्ति को बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है अर्थात, उसका जीवन-यापन करने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

ईसके लिए विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार के द्वारा कुछ योजनाएं के द्वारा उन व्यक्तियों को कुछ आर्थिक मदद की जाती है, जिससे वह अपना जीवन-यापन अच्छे से कर सके,और भी बहुत सारी सरकार की तरफ से विकलांग व्यक्तियों के लिए बहुत सारे लाभ दिया जाता है
इस सारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन व्यक्तियों को विकलांग प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है तो इस आर्टिकल के मदद से हम आपको विस्तार रूप से बताएंगे की विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है तथा इसके क्या-क्या फायदे हैं और क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं कथा विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के बाद क्या-क्या फायदे मिलते हैं,अगर आप ए सब चीज जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते है की Viklang Certificate Kaise Banaye?
विकलांग प्रमाण-पत्र क्या है ?
तो दोस्तों आपलोगों को ये जानकारी बता दें कि विकलांग प्रमाण पत्र उन व्यक्तियों के लिए है जो शरीर के किस अंग से विकलांग हैं जैसे कि किसी व्यक्ति के शरीर का कोई भी अंग काम नहीं करता हो तथा हाथ/पैर कटा हुआ है या कोई व्यक्ति चल नहीं सकता है और भी बहुत सारे ऐसी स्थिति हैं जिससे कि वह अपना किसी भी तरह का काम नहीं कर सकते हैं इन व्यक्तियों को सरकार लगातार आर्थिक सहायता की मदद कर रही है
UP Viklang Certificate Kaise Banaye
यह प्रमाण पत्र उन सभी राज्य सरकारी तथा अपने-अपने समाज कल्याण विभाग में जाकर आवेदन करके इसे निशुल्क मतलब कि फ्री में बनवा सकते है,इसके लिए आपको एक फॉर्म भर कर देना होगा देना होगा वह पूरी तरीके से जांच-पड़ताल करने के बाद विकलांग प्रमाण पत्र बना देंगे, अब आपके मन में यह सवाल उत्पन्न होता होगा की फॉर्म कहां पर मिलेगा और कैसा रहेगा तो आपको नीचे की तस्वीर में वह फॉर्म दिखाया गया है इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए Form Download पर क्लिक करें ?

इस फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आप देखेंगे कि प्रार्थी का नाम मतलब उसमें आप जो विकलांग व्यक्ति है उसका नाम भरा जाएगा उसके बाद विकलांग व्यक्ति के पिता का नाम, माता का नाम, आयु पता और भी आप देख सकते हैं इसमें क्या-क्या भरना है आप इसमें अपना सारी डिटेल सही-सही भरे उसके बाद ही समाज विभाग कल्याण में आवेदन दें
जरुरी तिथि |
आवेदन शुल्क |
Last Date:- इसकी कोई भी अंतिम तिथि नहीं होती है |
For Gen/ BC-II: 0/- |
आयु सीमा |
पोस्ट का नाम |
Minimum Age :-N/A |
Viklang Certificate Kaise Banaye |
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) |
|
Viklang Certificate Online Registration | Click Here |
Renewal Of Disability Certificate | Click here |
Track Your Application | Click here |
Apply for Lost UDID Card | Click Here |
Download your e-Disability Card & e-UDID Card | Click Here |
Join Telegram More Update This Post | Online Process Telegram |
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !! | |
MORE GOVT. JOBS | Click Here |
Official Site | Click Here |
Viklang Certificate के लिए जरूरी Documents |
|
Viklang Certificate के लिए Education Qualification क्या चाहिए? |
UP विकलांग प्रमाण-पत्र कैसे बनाएं ?
- यदि आप विकलांग सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें तथा समझे
- सबसे पहले आपको विकलांग से सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऊपर में दिए गए फॉर्म की जरूरत पड़ेगी
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर इसमें आप अपनी सारी सही सही जानकारी को भरें
- उसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगाने होंगे क्योंकि आपको नीचे बताया हुआ है
- इसके बाद इस फॉर्म को अपने समाज कल्याण विभाग में जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा
- अब आपके द्वारा दिए गए फॉर्म का जांच होगा और उसके बाद आपकी मेडिकल जांच की जाएगी
- अब इसके दो-तीन दिन के बाद आपको एक मेडिकल जांच होगा
अब यदि आपके द्वारा दिया गया सभी डॉक्यूमेंट सही पाई जाती है तो आपका मेडिकल जांच होगा और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अगर आप विकलांग पाए जाते हैं तथा आपकी विकलांगता 40% से अधिक होती है,तो आपका विकलांग सर्टिफिकेट पांच से छह दिनों के अंदर-अंदर जारी कर दिया जाएगा तथा आप इस सर्टिफिकेट का लाभ ले सकते हैं
विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी विकलांग है और विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इन दस्तावेज की आवश्यकता है पड़ेगी जो कि नीचे लिस्ट में बताया गया है
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- विकलांग अंग की फोटो तथा
- विकलांग प्रमाण पत्र का का भरा हुआ फॉर्म
विकलांग प्रमाण-पत्र के लाभ
विकलांग प्रमाण पत्र के लाभ बहुत सारे हैं जो कि नीचे की आर्टिकल के माध्यम से बताया तो था समझाया गया है
- विकलांगता से पीड़ित बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था होगी
- विकलांगता से शिकार हुए लोगों के लिए जमीन आवंटन में प्राथमिकता
- शैक्षणिक संस्थाओं में भी आरक्षण की व्यवस्था है
- सरकारी नौकरी में भी आरक्षण की व्यवस्था है
- सामाजिक सुरक्षा की की स्कीम
- नौकरी में भी आरक्षण
- बस तथा रेल में किराए की छूट
- तथा इन लोगों को पेंशन भी दिया जाता है
और भी बहुत सारे सरकारी योजनाओं का लाभ विकलांगता से पीड़ित लोगों को दिया जाता है
Viklang Certificate Kaise Banaye? (विकलांग सर्टिफिकेट कैसे बनाएं?)
- विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा|
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको जैसा की इस फोटो में दिख रहा है

- Apply for Disability Certificate & UDID Card कार्ड पर क्लिक कर देना|
- क्लिक करने के बाद आपको विकलांग सर्टिफिकेट के होम पेज पर भेज दिया जाएगा|
- वहां पर आपसे Personal Details, Disability Detais, Empolyment Details, Identity Details पूछा जाएगा|

- यह सब डिटेल्स फिल अप करने के बाद अब आपको स्कैन के डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा|
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एक बार अच्छी तरीके से फॉर्म को देख ले|
- उसके बाद समिति के बटन पर क्लिक कर देना है|
- इस तरीके से आप विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन घर बैठे बना सकते हैं|
विकलांग प्रमाण-पत्र कानून क्या है ?
सन 1995 ई. में भारतीय सांसद में विकलांगता और अक्षमता से पीड़ित व्यक्ति के लिए एक कानून विधेयक पारित किया गया था इसी से कुछ विकलांगता को मान्यता प्रदान की गई थी और उनके लिए कुछ विशेष अधिकार निर्धारित किए गए इस कानून के तहत विकलांगता की श्रेणी में मनोवैज्ञानिक अक्षमता को मानसिक बीमारी के तौर पर शामिल किया गया है,इसके तहत बनाई गई ये कानून और यह स्कीम सिर्फ उन लोगों के लिए ही उपलब्ध है जो किसी विशेष अक्षमता से 40% पीड़ित है जिन्हें उसी आधार पर अक्षमता प्रमाण पत्र मिला हुआ है
Conclusion | निष्कर्ष – Viklang Certificate Kaise Banaye
दोस्तों यह थी आज की Viklang Certificate Kaise Banaye के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको Viklang Certificate Kaise Banaye, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |
ताकि आपके Viklang Certificate Kaise Banaye से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |
तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |
और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |
ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Viklang Certificate Kaise Banaye पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |
दोस्तों इस OnlineProsess.Com वेबसाइट पर Bihar से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है|
Faq: Viklang Certificate Kaise Banaye
विकलांग प्रमाण-पत्र क्या है ?
विकलांग प्रमाण पत्र उन व्यक्तियों के लिए है जो शरीर के किस अंग से विकलांग हैं जैसे कि किसी व्यक्ति के शरीर का कोई भी अंग काम नहीं करता हो तथा हाथ/पैर कटा हुआ है या कोई व्यक्ति चल नहीं सकता है और भी बहुत सारे ऐसी स्थिति हैं जिससे कि वह अपना किसी भी तरह का काम नहीं कर सकते हैं
विकलांग प्रमाण-पत्र कहां बनता है ?
यह प्रमाण पत्र उन सभी राज्य सरकारी तथा अपने-अपने समाज कल्याण विभाग में जाकर आवेदन करके इसे निशुल्क मतलब कि फ्री में बनवा सकते है
विकलांग प्रमाण-पत्र कानून क्या है ?
सन 1995 ई. में भारतीय सांसद में विकलांगता और अक्षमता से पीड़ित व्यक्ति के लिए एक कानून विधेयक पारित किया गया था इसी से कुछ विकलांगता को मान्यता प्रदान की गई थी और उनके लिए कुछ विशेष अधिकार निर्धारित किए गए है
Viklang Certificate Kaise Banaye?
Viklang Certificate Kaise Banaye ये आप दिए गये https://www.swavlambancard.gov.in/pwd/application लिंक के माध्यम से बना सकते है
Viklang Certificate Kaise Banaye, Viklang Certificate Kaise Banaye 2022?, viklang certificate kaise nikale?, viklang certificate kaise check karen?, viklang certificate documents?, viklang certificate online?, viklang udid card kaise banta hai?
तो दोस्तों की यह थी विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं में लाभ प्रदान करने के लिए Viklang Certificate बनवाने के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको Viklang Certificate कैसे बनवाएं? , Viklang Praman Patra Online, Handicapped Disability Certificate Download, Handicapped -Disability Certificate Application Form, Handicap Certificate Online Up, Handicap Certificate Online Registration, Physically Handicapped Certificate Application Form, Viklang Certificate Kaise Banaye जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही दि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो,तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।। धन्यवाद ।।