Voter ID Card Online Apply Bihar 2022, voter id card online application form, voter list bihar 2022, add name voter list bihar online,
यदि आपको Voter ID Card बनवाना है तो वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना होगा. वोटर लिस्ट में नाम ऐड होने के बाद ही आप Voter ID Card प्रिंट करवा सकते है और वोट दे सकते है.
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Voter ID Card Online Apply Bihar 2022
इसलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Voter ID Card Online Apply 2022 में करेंगे और कैसे अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ेंगे?
नमस्कार ! स्वागत है आपका onlineprosess.com वेबसाइट पर. जहाँ आप जानते है बिहार से सम्बंधित हर साईट के बारे में एवं उनके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में.
तो चलिए पहले जान लेते है की Voter Id Card क्या है और इसे बनवाने के क्या फायदे है? फिर आगे जानेगे की Voter Id Card Online Apply 2022 में कैसे करना है?
Important Links For Voter ID Card Online Apply Bihar 2022
Online Apply | Click Here |
Offical Link | Click Here |
Download Voter List | Click Here |
Ration Card Online Apply | Click Here |
Voter ID Card क्या है?
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया ऐसा कार्ड जिससे यह सत्यापित होता है की कार्ड धारक भारत देश के ही किसी राज्य का मूल निवासी है एवं 18 वर्ष की उम्र सीमा को पार कर चूका है.
और Voter ID Card के जरिये अब वह अपना मत या वोट आने वाले चुनाव में अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को दे सकता है.
Voter Id Card के जरिये चुनाव में होने वाली धोखाधड़ी को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
Voter ID Card Benefits : वोटर आईडी कार्ड के फ़ायदे
Voter ID Card होने के निमन्लिखित फ़ायदे है.
- पहचान पत्र के इसका इस्तेमाल.
- वोट या मत देने का अधिकार.
- अन्य कोई कागजात बनवाने या सुधरवाने में.
- इत्यादि ……
फिलहाल Aadhar Card के आ जाने से Voter ID Card का इस्तेमाल लोग कम ही करते है. लेकिन फिर भी आपके पास यह जरुर होना चहिये.
Voter ID Card Online Apply Bihar 2022 के लिए Documents
Voter ID में अपना नाम Add करने के लिए Online Apply करते समय आपके पास निम्नलिखित Documents होने चाहिए.
- आधार कार्ड और फोटो.
- पासबुक या राशन कार्ड.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.
- घर के किसी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड नंबर.
Age proof और Address proof के लिए निचे फोटो में जो-जो डॉक्यूमेंट की लिस्ट है उनमे से यदि कोई भी 2 डॉक्यूमेंट होगा तो आपका काम हो जायेगा.
ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?
Voter ID Card बनवाने के लिए या फिर वोटर लिस्ट में अपना जोड़ने के लिए आपको 2 काम करने होंगे.
- NVSP की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन
- फॉर्म 6 को भरना.
NVSP का फुल फॉर्म होता है National Voters Service Portal जिसका हिंदी अर्थ है राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल.
पहले तो आपको NVSP की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद User Name और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके Form 6 निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन को भरना होगा.
NVSP रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको Apply Online लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने रास्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी.
यहाँ पर आपको Login/Register बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके सामने Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 का लॉग इन पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपसे UserName और पासवर्ड पूछेगा.
अब आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड तो है नहीं ! तो आपो निचे Don’t Have Account Register as a new User पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. अब आपके सामने NVSP Registration फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Send OTP पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है.
उसके बाद आपको I don’t have EPIC Number पर टिक करके अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड भर कर Register बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
रजिस्टर करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक कंप्लीट हो जायगा और आपका Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 का यूजर नेम और पासवर्ड एक्टिवेट हो जायेगा. जिसमे यूजर नेम आपका ईमेल आईडी होगा और पासवर्ड जो आपने बनाया होगा वही होगा.
आगे आपको NVSP की वेबसाइट पर लॉग इन करके फॉर्म 6 भरना है.
Add Name Voter List Bihar Online : फॉर्म 6 कैसे भरे?
Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 स्टेप #1. सबसे पहले आपको NVSP.IN वेबसाइट पर जाना है Login पर क्लिक करना है.
अब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 स्टेप #2. लॉग इन करते ही आपका डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको निचे स्क्रॉल करना है और Forms क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 स्टेप #3. फॉर्म पर क्लिक करते ही सभी फॉर्म आ जायेगे जो वोटर आईडी कार्ड बनवाने, सुधार करवाने, सूचि से नाम हटवाने इत्यादि के काम में आते है.
इनमे से आपको सबसे ऊपर वाले प्रारूप 6/ Form 6 क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 में नाम जोड़ने के लिए Form 6 क्लिक करते ही आपके सामने मतदाता सूचि में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 खुल आ जायेगा.
इसमें सबसे पहले / ऊपर आपको अपना राज्य, जिला और विधान सभा क्षेत्र चुनना है और पहली बार मतदाता के रूप में पर टिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #5. अब निचे आपको अपना नाम, पिताजी का नाम, जन्म तिथि भर कर अपना जेंडर सेलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #6. आगे फॉर्म में आपको अपना वर्तमान पता भरना है. जैसे राज्य, जिला, गृह संख्या, ग्राम, पोस्ट और पिनकोड इत्यादि. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: यदि वर्तमान पता और स्थाई पता एक ही है तो आपको निचे दायें तरफ बने बॉक्स में सिर्फ टिक कर देना है. स्थाई पता स्वयं ही भर जायेगा. यदि दोनों पता अलग-अलग है तो आप खुद से भर सकते है.
स्टेप #7. आगे इस फॉर्म में आपको अपने घर के किसी सदस्य के वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालना होगा. जिनका नाम पहले से वोटर लिस्ट में है.
यदि आपके घर किसी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो आप अपने पडोसी का भी डाल सकते है. जिनका Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 या वोटर लिस्ट में ऑफलाइन नाम जोड़ा गया हो
फिर आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है. जैसा ऊपर फोटो में है. ईमेल आईडी नहीं है तो कोई बात नहीं.
स्टेप #8. मोबाइल नंबर डालने के बाद निचे आपको डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करना होगा. आपके पास ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट में से जो भी है उसी के अनुसार आप डॉक्यूमेंट और फोटो कर दीजिये.
नोट: यदि आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक है तो आपको Age Declaration फॉर्म भी भर कर और उसपर हस्ताक्षर करके उसे भी अपलोड करना होगा.
स्टेप #9. पूरा फॉर्म भरने के बाद और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको एक बार ऊपर से निचे तक सभी चीजे सही-सही देख लेनी है की सब ठीक है न?
उसके बाद निचे आपको घोषणा वाले सेक्शन में अपना डिटेल्स भर कर कैप्चा भरना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #10. सबमिट करते ही Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 के लिए आपका आवेदन सफलता पूर्वक पूरा हो जायेगा और आपको एक रेफरेंस आईडी मिल जायेगा. जिसके जरिये आप ट्रैक कर पाएंगे की आपका Voter ID Card Online Apply Bihar 2020 के द्वारा बनने का प्रोसेस कहाँ तक पूरा हुआ है.
अगले आर्टिकल में मैं बताऊंगा की कैसे आप ऊपर फोटो में दिए गए रिफरेन्स आईडी की मदद से Online Voter ID Card Status चेक करेंगे.
निचे कुछ सवाल और उनके जवाब दिए गए है जो अक्सर लोगो को ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाते समय उनके मन में आते है. तो सवाल-जवाब जरुर पढ़िए.
Voter ID Card Online Apply Bihar 2022 से सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. Voter ID Card Online Apply Bihar 2022 में नाम जुड़वाने में कितना समय लगता है?
Ans: आवेदन करने में लगभग 10-20 मिनट लगता है. उसके बाद आपका आवेदन वेरीफाई होने के लिए BLO के पास चला जाता है.
फॉर्म 6 ऑनलाइन भरने के बाद यदि सब ठीक होता है तो 1-2 सप्ताह में आपक नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाता है.
Q2. वोटर आईडी कार्ड बनवाने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
Ans: पुरे भारत में वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट NVSP.IN है. इसी वेबसाइट के जरिये आप भारत के किस भी राज्य से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Q3. NVSP का फुल फॉर्म क्या है और इसका हिंदी अर्थ क्या है?
Ans: NVSP का फुल फॉर्म है National Voters Service Portal और इसका हिंदी अर्थ है भारतीय मतदाता सेवा पोर्टल.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल “Voter ID Card Online Apply Bihar 2022″ | वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?” आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.
अभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें जरुर बताये. हम जल्दी आपको रिप्लाई देंगे.
आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
5 thoughts on “Voter ID Card Online Apply Bihar 2022: ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े – Very Useful”
Digital voter ID card online kaise apply Karen
Please help me sir
abhi koi option nhi hai
dear sir help me kese kare sir plese sir reply me
Thanku so much sir your help