भारत में आने वाले महीनों में रोजगार बाजार के काफी मजबूत रहने की संभावना है.
मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 63 प्रतिशत कंपनियां पुनरुद्धार में तेजी लाने
और आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने के लिए अगले तीन महीनों यानी जुलाईसितंबर तिमाही में भर्ती करने की योजना बना रही हैं.
मैनपावर ग्रुप के रोजगार परिदृश्य सर्वे के मुताबिक,
भारत में 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान रोजगार परिदृश्य के अत्यधिक मजबूत रहने की संभावना है,
और इस दौरान शुद्ध रोजगार परिदृश्य आठ साल के उच्च स्तर 51 प्रतिशत पर रह सकता है.
शुद्ध रोजगार परिदृश्य को कुल रोजगार में वृद्धि की
संभावना वाले नियोक्ताओं के प्रतिशत में से नियुक्ति गतिविधियों में कमी की आशंका जताने वाले नियोक्ताओं के प्रतिशत को घटाकर निकाला जाता है.
सर्वे के मुताबिक 12% ने नियुक्तियों में कटौती की आशंका जाहिर की.