इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

जिन उम्मीदवारों ग्रामीण डाक सेवक(GDS) भर्ती 2022 के लिए India Post की आधिकारिक वेबसाइट पर Online Apply किया था 

वे अब India Post की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

बता दें की चयनित उम्मीदवारों को अब Documents Verification राउंड के लिए उपस्थित होना होगा।

सभी चयनित उम्मीदवारों यानि Selected Candidates को निर्धारित तिथि से पहले बताए गए संभाग प्रमुख द्वारा अपने दस्तावेजों का सत्यापन यानि Documents Verification कराना होगा।  

वहीं उम्मीदवार को Documents Verification के लिए सभी संबंधित Original Document साथ ले जाने होंगे।

सबसे पहले India Post की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

◆ अब आप ‘Shortlisted Candidate’ टैब पर क्‍ल‍िक करें।

◆ इसके बाद अपने State का चुनाव करें, जैसे असम या उत्‍तराखंड, बिहार और अन्य

◆ रिजल्‍ट का पीडीएफ (India Post GDS Result PDF) डाउनलोड करें।

◆ Division, Registration No., Name, Gender And Other Details चेक करें।  

Result देखने के लिए swipe up करे