बिहार के जितने भी पेंशन धारी हैं चाहे वह बिरधा पेंशन लेते हो या फिर विकलांग पेंशन लेते हो या फिर विधवा पेंशन लेते हो किसी भी तरह का पेंशन लेते हो उनको जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है उस जीवन प्रमाण पत्र को ई लाभार्थी के साइड पर जाकर के ऑनलाइन सबमिट करना पड़ता है ताकि जो भी पेंशन धारी अपना पेंशन लेते हो उनको मालूम चल सके कि वह पेंशन धारी जीवित है या फिर मृत हो गया है पेंशन धारी को जीवित रहने का प्रमाण पत्र देने के लिए Elabharthi kyc करना पड़ता है इसे ही Elabharthi kyc किसे कहा जाता है
वृद्धा पेंशन की केवाईसी का पता लगाने के लिए क्या मेरा e-kyc हो पाया है या फिर नहीं हो पाया है उसके लिए आपको सबसे पहले फिर से सर्च वाले स्थान पर आ जाना है अपना सीएससी का आईडी पासवर्ड लॉगिन करके उसके बाद आधार नंबर या फिर अकाउंट नंबर डाल करके सर्च कर लेना सर्च करने के बाद आपका डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन और नीचे डेट सो कर रहा है अगले साल का तो मान लीजिए कि आपका बिरधा पेंशन का केवाईसी सक्सेसफुली सबमिट हो गया है
नीचे आपको एक वीडियो दिया गया है जिसके माध्यम से आपको बताया है कि वृद्धा पेंशन केवाईसी बिहार में कैसे किया जाता है पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस पूरा बताया गया है अगर आप इस वीडियो को देख लेते हैं तो आपको कहीं और नहीं ब्लॉक पढ़ने की जरूरत है और ना ही वीडियो देखने की जरूरत पड़ेगी | आशा करते हैं कि आपको Vridha Pension KYC Bihar – Elabharthi Kyc Online 2021 के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी कुछ जानकारी हम नहीं दे पाए हैं तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएंगे |
निचे आपको Pension Kyc Kaise Kare 2022 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, आपको मालूम ही होगा की यह E-Kyc सिर्फ वही लोग कर सकते है जिनके पास CSC ID Password है यानि जिनके पास वसुधा केंद्र है सिर्फ वही लोग Bridha Pension Bihar Kyc कर सकते है |
सबसे पहले आपको Important Links के माध्यम से ई लाभार्थी के वासी की वेबसाइट पर चला जाना है, वहां पर आपको Login Digital Seva Connect का एक ऑप्शन आएगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर लेना है , और अपना सीएससी आईडी और पासवर्ड डालकर के लॉगिन कर लेना है |
आईडी और पासवर्ड लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा अब यहां पर आपको आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर या फिर बेनेफिशरी आईडी डाल करके सर्च करने का ऑप्शन दिया जाएगा, आपको अपना आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर डाल कर के एक चर्च कर लेना है |
मैंने यहां पर आधार नंबर से सर्च कर लिया है सर्च करने के बाद आपके सामने उनका सारा डिटेल ओपन हो जाएगा अब इसमें जो महत्वपूर्ण बात है वह है कि अब आपको आधार कार्ड के माध्यम से जो आधार कार्ड पर जन्मतिथि में साल लिखा गया है उसे आपको डालना है जैसे:- (01-05-1965 = 1965) कुछ इस तरह से आपको डेट ऑफ ईयर में डालना है| और इसमें मोबाइल नंबर वार्ड नंबर डालकर के नीचे डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेट पर क्लिक कर देना है
अब आप Elabharthi के वेबसाइट पर केवाईसी करने के लिए रेडी हो चुके हैं Ekyc करने से पहले आपको अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में Morpho या फिर Mantra का फिंगरप्रिंट लगा होना चाहिए और उसका सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना चाहिए तभी आपका फिंगरप्रिंट काम करेगा और Elabharthi के वेबसाइट पर केवाईसी हो पाएगा | डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें नीचे आई एग्री पर क्लिक कर लेना है क्लिक करने के बाद आपके सामने और वहां पर मंत्रा का जो भी फिंगरप्रिंट लगा है वह ऑप्शन दिख जाएगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फिंगरप्रिंट में लाइट जल जाएगा और अपने आपको अपना फिंगरप्रिंट देना होगा फिंगरप्रिंट देने के बाद आपका केवाईसी सक्सेसफुली हो जाएगा
नेक्स्ट पेज में आपको पेमेंट करने के लिए बुलाया जाएगा पेमेंट बहुत लोगों का नहीं लगता है बहुत लोगों का पेमेंट लगता है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि पेमेंट किन-किन लोगों का लगता है
जो पहली बार वृद्धा पेंशन ईकेवाईसी करा रहे हैं उन लोगों का ₹5 का पेमेंट लगता है लेकिन जो दूसरी बार वृद्धा पेंशन की केवाईसी का फॉर्म मिलकर आ रहे हैं उनका एक भी रुपया पेमेंट नहीं लगता है
तो अगर आप पहली बार अगर केवाईसी कर रहे हैं तो आपको ₹5 का पेमेंट सीएससी वॉलेट के माध्यम से कर ले रहे हैं और अपना वृद्धा पेंशन ईकेवाईसी सक्सेसफुल सबमिट कर देना है