Topic to Cover

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022

👇

MGNREGA कार्ड सूची 2022

क्या आप भी मनरेगा योजना का लाभ लेना चाहते हैं ?

अगर आपका जवाब “हां” है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।

MGNREGA कार्ड सूची 2022

आज मैं आपको मनरेगा जॉब कार्ड योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी बताऊंगा । मैं आपको MGNREGA job card list download करना भी सिखाऊंगा और साथ ही मैं आपको MGNREGA Job card payment status भी देखना बताऊंगा ।

MGNREGA कार्ड सूची 2022

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान के द्वारा मनरेगा भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है जिसे 7 सितंबर 2005 को विधानसभा द्वारा अधिनियमित किया गया था ।

MGNREGA कार्ड सूची 2022

इस योजना के तहत सबसे बड़ा लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को है जो मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में रह रहे हैं । ऐसे लोग जो अर्ध कौशल पूर्ण या बिना कौशल पूर्ण कार्य करते हैं चाहे वे गरीबी रेखा से नीचे हो या ऊपर , मनरेगा योजना नियत कार्य बल का करीब एक तिहाई महिलाओं से निर्मित है । मनरेगा योजना के तहत सरकार के द्वारा एक कॉल सेंटर का भी गठन किया गया है ।

MGNREGA कार्ड सूची 2022

वैसे तो मनरेगा जॉब कार्ड योजना की शुरुआत जब की गई थी तब इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान  रखा गया था लेकिन इसे 2 अक्टूबर 2009 को बदलकर “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA) कर दिया गया ।

MGNREGA कार्ड सूची 2022

जॉब कार्ड में मौजूद जानकारी :-

01 – मनरेगा जॉब कार्ड में आवेदक परिवार की जानकारी मौजूद होती है । जैसे कि : परिवार के वयस्क सदस्य का ब्यौरा, उसकी फोटो, जन्म की तारीख ,बैंक अकाउंट की जानकारी ,जॉब कार्ड नंबर, इत्यादि ।

MGNREGA कार्ड सूची 2022

जॉब कार्ड में मौजूद जानकारी :-

02 – मनरेगा योजना(mgnarega HindI Scheme) के तहत जिस भी व्यक्ति के द्वारा काम किया जाता है काम के ऊपर सरकार के द्वारा जो निश्चित भुगतान तय किया गया है उसकी राशि सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है । 

MGNREGA कार्ड सूची 2022

जॉब कार्ड में मौजूद जानकारी :-

03 – मनरेगा योजना(mgnregs) की सबसे अहम बात यह है कि इसके तहत स्त्री और पुरुष के बीच भेदभाव नहीं किया गया है । 04– मनरेगा योजना(MGNREGA scheme) के तहत किसी परिवार के वयस्क स्त्री और पुरुष काम कर सकते हैं और रोजगार हासिल कर सकते हैं । 

NREGA Job Card Apply 2022

NREGA Job card Apply करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत में संपर्क करना होगा । ग्राम पंचायत में अपनी एक तस्वीर और परिवार की संपूर्ण जानकारी देने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया होगी ,सत्यापन हो जाने के बाद आपका NREGA Job card Apply हो जाएगा ।

Q 1. मनरेगा जॉब कार्ड क्या है ?

MNREGA job card महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के अंतर्गत दी जाने वाली 1 कार्ड है जिसके बदौलत मनरेगा के लाभार्थियों की पहचान की जाती है | MNREGA job card के बदौलत ही मनरेगा योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें रोजगार दिए जाते हैं । मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए या फिर मनरेगा योजना के तहत काम को पाने के लिए MNREGA job card होना अति आवश्यक है ।

👇

Q 2. नरेगा का नाम कब बदलकर मनरेगा कर दिया गया ?

1 अप्रैल 2007 को 130 जिलों में पहले नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा कर दिया गया उसके बाद 285 जिलों में 1 अप्रैल 2008 को इसका नाम बदला गया । वैसे National Rural Employment Guarantee (Amendment ) Act के नाम को केंद्रीय स्तर पर 2009 में NREGA से बदलकर MANREGA ,Mahatma Gandhi National Ruler Employment Guarantee Act कर दिया गया ।

👇

Q 3. मनरेगा के लाभ ?

मनरेगा योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ गांव में रहने वाले लोगों और गरीब मजदूरों को दिया जाता है जिसके तहत इन्हें । निश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और मनरेगा के तहत 1 वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है । मनरेगा योजना के तहत इन कारीगरों को कम से कम ₹220 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है ।

👇

अधिक जानकारी के लिए 

👇