भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया ऐसा कार्ड जिससे यह सत्यापित होता है की कार्ड धारक भारत देश के ही किसी राज्य का मूल निवासी है एवं 18 वर्ष की उम्र सीमा को पार कर चूका है.
और वोटर आईडी कार्ड के जरिये अब वह अपना मत या वोट आने वाले चुनाव में अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को दे सकता है. वोटर आईडी कार्ड के जरिये चुनाव में होने वाली धोखाधड़ी को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
1.पहचान पत्र के इसका इस्तेमाल. 2.वोट या मत देने का अधिकार. 3. अन्य कोई कागजात बनवाने या सुधरवाने में. 4. इत्यादि ……
1. NVSP की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन
Voter ID Card बनवाने के लिए या फिर वोटर लिस्ट में अपना जोड़ने के लिए आपको 2 काम करने होंगे.
Ans: आवेदन करने में लगभग 10-20 मिनट लगता है. उसके बाद आपका आवेदन वेरीफाई होने के लिए BLO के पास चला जाता है.
Ans: पुरे भारत में वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट NVSP.IN है. इसी वेबसाइट के जरिये आप भारत के किस भी राज्य से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Ans: NVSP का फुल फॉर्म है National Voters Service Portal और इसका हिंदी अर्थ है भारतीय मतदाता सेवा पोर्टल.