Voter ID Card Online Apply 

By: Online Process

वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?

यदि आपको Voter ID  Card बनवाना है तो वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना होगा. वोटर लिस्ट में नाम ऐड होने के बाद ही आप Voter ID Card प्रिंट करवा सकते है और वोट दे सकते है.

वोटर आईडी कार्ड क्या है?

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया ऐसा कार्ड जिससे यह सत्यापित होता है की कार्ड धारक भारत देश के ही किसी राज्य का मूल निवासी है एवं 18 वर्ष की उम्र सीमा को पार कर चूका है.

और वोटर आईडी कार्ड के जरिये अब वह अपना मत या वोट आने वाले चुनाव में अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को दे सकता है. वोटर आईडी कार्ड के जरिये चुनाव में होने वाली धोखाधड़ी को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

वोटर आईडी कार्ड के  फ़ायदे

1.पहचान पत्र के इसका इस्तेमाल. 2.वोट या मत देने का अधिकार. 3. अन्य कोई कागजात बनवाने या सुधरवाने में. 4. इत्यादि ……

Voter ID Card Online Apply के लिए Document

1. आधार कार्ड और फोटो. 2. पासबुक या राशन कार्ड. 3. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी. 4. घर के किसी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड नंबर.

Online Process

Document for age proof

Document for aadhar proof

Note

यदि आपकी उम्र 21 साल से अधिक है तो आपको एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करके उसे भी फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा. निचे बटन पर क्लिक करके 21+ घोषणा पत्र डाउनलोड कर लीजिए. 

1. NVSP की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन

2. फॉर्म 6 को भरना.

ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?

Voter ID Card बनवाने के लिए या फिर वोटर लिस्ट में अपना जोड़ने के लिए आपको 2 काम करने होंगे.

Voter ID Card Online Apply से सम्बंधित सवाल-जवाब.

Q1. वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम जुड़वाने में कितना समय लगता है?

Ans: आवेदन करने में लगभग 10-20 मिनट लगता है. उसके बाद आपका आवेदन वेरीफाई होने के लिए BLO के पास चला जाता है.

Voter ID Card Online Apply से सम्बंधित सवाल-जवाब.

Q2. वोटर आईडी कार्ड बनवाने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?

Ans: पुरे भारत में वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट NVSP.IN है. इसी वेबसाइट के जरिये आप भारत के किस भी राज्य से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Voter ID Card Online Apply से सम्बंधित सवाल-जवाब.

Q3. NVSP का फुल फॉर्म क्या है और इसका हिंदी अर्थ क्या है?

Ans: NVSP का फुल फॉर्म है National Voters Service Portal और इसका हिंदी अर्थ है भारतीय मतदाता सेवा पोर्टल.

E Voter Card Download 

के बारे में जानना चाहते है तो क्लिक करे

👇

SBI E MUDRA LONE के बारे में जाने पूरी जानकारी !! 

के बारे में जानना चाहते है तो क्लिक करे

👇