BPSC Paper Leak News 2022: बीपीएससी पेपर लीक मामले में ये सभी सामान हुए बरामद, जाने पूरी जानकारी – Very Useful

BPSC Paper Leak News 2022, BPSC Paper Leak 2022, 67TH BPSC Prelims 2022 Paper Leak, BPSC 67th Paper Leak 2022, BPSC Paper Leak News In Hindi, BPSC Paper Leak Case Study

BPSC Paper Leak 2022

BPSC Paper Leak 2022: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बिहार में हुए बीपीएससी पेपर लीक मामले में ये सभी सामान बरामद हुए तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए का और हो सके तो अपने सभी दोस्तों के पास शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी पता चल सके कि एसआईटी के द्वारा की गई छापेमारी में आनंद गौरव और पिंटू कुमार के परिसर से यह सब सामान बरामद की गई है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

तो आप इस पोस्ट को अंत जरूर पड़ेगा ताकि आपको भी पता चल सके कि आखिर वह कौन-कौन से सामान है जो, एसआईटी के द्वारा की गई छापेमारी में आनंद गौरव और पिंटू कुमार के परिसर से यह सब सामान बरामद की गई है |

BPSC Paper Leak News 2022

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र वायरल होने की सूचना के संबंध में जांच व अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई द्वारा किया जा रहा है । इस संबंध में पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना का कार्यालय ज्ञापांक-60/म0नि0न0, दिनांक-08. 05.22 के माध्यम से इस घटना की जॉच साइबर सेल, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना से कराने का निदेश दिया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के मार्गदर्शन एवं निदेशन में पत्रांक 171, दिनांक 08.05.2022 के माध्यम से श्री सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई के नेतृत्व में 14 सदस्यीय विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया।

BPSC Paper Leak News 2022
BPSC Paper Leak News 2022

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा इस संबंध में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-20/2022, दिनांक 09.05.2022, धारा-420/467/468/ 120(बी) भा0द0वि0, 66 आई0टी0 एक्ट एवं धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम-1981 दर्ज किया गया है। इस काण्ड के अनुसंधान विशेष अनुसंधान दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ कई विशेषज्ञों की सहायता भी ली गई, जिसमें साईबर फॉरेंसिंक विशेषज्ञ, विशेष निगरानी इकाई के पदाधिकारी एवं आर्थिक अपराध इकाई के विशेषज्ञ पदाधिकारी को शामिल किया गया । इस काण्ड में किये गये अनुसंधान एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर निम्नांकित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया है, जिसके संबंध में पूर्व में मीडिया को सूचित किया गया है :

  • 1. श्री जय वर्द्धन गुप्ता, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बड़हरा, जिला-भोजपुर
  • 2. डॉ0 योगेन्द्र प्र0 सिंह, पे0 स्व0 गोपाल जी सिंह, सा0-बखोरापुर, थाना-बड़हरा, जिला-भोजपुर, वर्तमान प्राचार्य सह सेंटर सुपरइंटेण्डेंट, कुंवर सिंह कॉलेज, आरा ।
  • 3. श्री सुशील कुमार सिंह, पे0 स्व० हरिवंश सिंह, सा0-हरिजी का हाता, थाना-नवादा, जिला-भोजपुर, वर्तमान व्याख्याता सह कंट्रोलर, कुंवर सिंह कॉलेज, आरा ।
  • 4. श्री अगम कुमार सहाय, ग्राम-फरना, थाना-बड़हरा, जिला-भोजपुर, व्याख्याता सह सहायक सेंटर सुपर इंटेण्डेंट, कुंवर सिंह कॉलेज, आरा ।

अभी तक के अनुसंधान में विशेष अनुसंधान दल के द्वारा पटना सहित बिहार के कई जिलों में अनसंधान व सत्यापन एवं विभिन्न सोशल मीडिया हैण्डल का सक्ष्म विश्लेषण से प्राप्त सचनाओं के 3 काण्ड में एक संगठित अपराधिक गिरोह की भूमिका प्रकाश में आयी है। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा modern gadget यथा गोपनीय पेन कैमरा, ब्लू-ट्रथ डिवाईस एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग गैर-कानूनी ढंग से प्रेषित किया जाता है । एस0आई0टी0 द्वारा इस काण्ड का उद्भेदन कर लिया गया है। अभी तक इस संगठित गिरोह के 04 सदस्यों को एस0आई0टी0 द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

  • 1. राजेश कुमार. (39 वर्ष), पे० श्री अर्जन प्रसाद सिंह, सा0-जगरनाथपुर, थाना-सजौर, जिला-भागलपुर वर्तमान कृषि विभाग (विकास भवन) में सहायक के पद पर 2018 नवंबर से कार्यरत, वर्तमान किरायेदार, द्वारा जीतेन्द्र कुमार, म0सं0-30, रोड नंबर-6, पूर्वी पटेल नगर, गांधी मूर्ति के पास, थाना-शास्त्रीनगर, जिला-पटना ।
  • 2. श्री निशिकान्त कुमार राय (33 वर्ष), पे0 श्री भोला राय, सा0-दुधरा, थाना-गोरया कोठी, जिला-सिवान, वर्तमान द्वारा जानकी कुटिर अपार्टमेंट के आगे प्राईवेट मकान में, जगदेव पथ, पटना ।
  • 3. श्री कृष्ण मोहन सिंह (41 वर्ष), पे० श्री राजेश्वर प्रसाद सिंह, सा0-बहुआरा, थाना-राजापाकड़, जिला-वैशाली, वर्तमान शिक्षक, हाई स्कूल, देसरी, वर्तमान 2M/102, B.H. Colony, भूतनाथ रोड, कंकड़बाग, पटना ।
  • 4. श्री सुधीर कुमार सिंह (40 वर्ष), पे0 श्री रामजन्म सिंह, सा0-झखरी, थाना-अम्बा, जिला-औरंगाबाद ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछ-ताछ एवं इनके संबंध में किये गये तकनीकी अनुसंधान से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भूमिका प्रकाश में आयी है । राजेश कुमार के निशानदेही पर इनके द्वारा संचालित एक कंट्रोल रुम का उद्भेदन किया गया है जो कदमकुआं थानान्तर्गत लोहानीपुर मोहल्ले में चलाया जा रहा था। इस पूरे गिरोह का सरगना आनन्द गौरव उर्फ पिन्टू यादव है, जो एन0आई0टी0, पटना का स्नातक है तथा जो इजिनियरिंग का डिग्री प्राप्त करने के पश्चात् इस प्रकार के गैर कानूनी धंधे में संलिप्त हैं ।

इसके संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए हैं कि ये पूर्व में वर्ष 2015 में इलाहाबाद (उ0प्र0) के अध्यापक भर्ती घोटाला में गिरफ्तार हुआ था तथा वर्ष 2020 में मुंगेर जिला में हत्या के काण्ड में अभियुक्त है । इसके अतिरिक्त इस गिरोह में अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा चुकी है और उनके विरुद्ध लगातार छापामारी एवं अन्य विधिक कार्रवाई जारी है। इसके अन्य सहयोगियों एवं आश्रय दाताओं के संबंध में एस0आई0टी0 द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है तथा शीघ्र इस गिरोह के सदस्यों एव दोषी अभियुक्तों को चिन्हित कर इस मामले में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।

गिरफ्तार राजेश कुमार द्वारा दिये गये बयान एवं एस0आई0टी0 द्वारा की गयी छापामारी के क्रम में पटना के कदकुआं मुहल्ला, लोहानीपुर में आनंद कुमार द्वारा एक आवास लिया गया है, जो इनका कंट्रोल रूम के रूप में कार्यरत था । एस0आई0टी0 द्वारा की गयी छापामारी में आनंद गौरव उर्फ पिन्ट्र कुमार के परिसर से निम्नांकित सामानों की बरामदगी की गयी है :

इसके अतिरिक्त आनंद गौरव के बैंक खाता में करीब 12 लाख रूपये जमा होने की सूचना है, जिसे फ्रिज कराया गया है । इस संबंध में अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है । इनके परिसर से करीब 2.92 लाख रूपये नगद की बरामदगी हुई है, जो गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिये गये बयान को स्पष्ट करता है । गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार के पूर्वी पटेल नगर, पटना स्थित किराया के आवास से निम्नांकित सामान बरामद

Laptop1
Pendrive5
Ear Piece16
Sim Of Vodafone20 set
Uninor2 Sim Set
Airtel9 Sim Set
Bsnl1 Sim Set
HP Company Printer1
Bank Account In SBI & Bank Of India

प्रश्न पत्र लीक कर उसका सही उत्तर देने के एवज में इस गिरोह द्वारा अपने clients से लाखों रूपये की धनराशि वसूल की जाती है, जो उपरोक्त बरामदगी से परिलक्षित होती है। एस0आई0टी0 द्वारा बरामद वस्तुएं स्पष्ट करता है कि इनके द्वारा प्रश्न पत्र लीक करने एवं फर्जी अभियुक्तों से पैसे के एवज में बहुत परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध कराये जाते हैं । एस0आई0टी0 द्वारा इस कांड में आपराधिक षडयंत्र, Money Trail] एवं अन्य महत्वपूण बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है एवं इस पूरे गिरोह के द्वारा षडयंत्र में शामिल हर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध साक्ष्य के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ।

BPSC Paper Leak Gadgets Photos 2022

BPSC Paper Leak News 2022
BPSC Paper Leak News 2022
BPSC Paper Leak News 2022
BPSC Paper Leak News 2022

Conclusion | निष्कर्ष – BPSC Paper Leak 2022

दोस्तों यह थी आज की BPSC 67th Paper Leak 2022 के बारें में सम्पूर्ण जाकारी इस पोस्ट में आपको bpsc paper leak 2022 download pdf, इसकी सम्पूर्ण जाकारी बताने कोशिश की गयी है | ताकि आके bpsc paper leak pdf  से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जाकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |और इस पोस्ट से मिलने वाली जाकारी अने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |ताकि उ लोगो तक भी यह जाकारी पहुच सके जिन्हें bpsc paper leak news 2022 पोर्टल की जाकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस OnlineProsess.Com वेबसाइट पर Bihar से जुडी सभी जाकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है|

Faq – BPSC Paper Leak 2022

Is BPSC paper leaked?

On May 8, the Bihar Public Service Commission (BPSC) had to cancel the 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination. The exam was cancelled as the question paper was leaked right before the exam

Is BPSC cancelled 2022?

Bihar Public Service Commission (BPSC) has cancelled the BPSC 67th Combined Competitive Preliminary or Pre-Exam 2022 conducted on Sunday. This comes hours after the paper was leaked just minutes before the exam was scheduled to start.

When BPSC 2022 form will come?

BPSC 2022 notification will be released in the month of August and closed in the month of September (approximately). It will be released on the official website of the BPSC and candidates need to fill the form as per the mentioned rules and regulations.

What is passing marks in BPSC?

The minimum qualifying marks in BPSC Mains are: General Category – 40% BC – 36.5% OBC – 34%

Is 67th BPSC paper leaked?

New Delhi: Due to a ‘question paper leak’, the Bihar Lok Seva Aayog announced that it has cancelled the 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination of Bihar Public Service Commission which was to be held on Sunday and the matter is now under investigation.

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment