तस्वीर में लिखे हुए हैं ढेर सारे 9, इनके बीच ढूंढ निकालना है 8, कुल 10 सेकंड में पूरा करना है चैलेंज!

Can you Find 8 among the 9s: आपको तस्वीर में बहुत सारे 9 लिखे हुए दिखाई देंगे, आपको उनमें से 8 को हटाना है। इस चुनौती को पूरा करने के लिए आपके पास कुल 10 सेकंड का समय है।

Can you Find 8 among the 9s: ऑप्टिकल एल्यूज़न यानि नज़रों का ऐसा धोखा कि आपको सामने दिखने वाली चीज़ भी दिखाई ही नहीं देने लगती है. एक बार फिर ऐसा ही नज़रों को भ्रमित करने वाला एल्यूज़न लेकर हम आपके लिए आए हैं. आंखों को पूरी तरह से कनफ्यूज़ करने वाला एक और ऑप्टिकल एल्यूज़न (Clever Optical Illusion) हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें से आपको ढूंढकर निकालना है बहुत सारे 9 के बीच से एक 8.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Follow on Google NewsClick on Star
Can you Find 8 among the 9s
Can you Find 8 among the 9s

इस तरह की मनोवैज्ञानिक पहेलियों का मतलब ही होता है इंसान के दिमाग और नज़र पर कुछ इस तरह हावी हो जाना कि सामने रखी चीज़ भी दिखाई न देने लगे. मसलन आप ऐसी तमाम पहेलियां देख चुके होंगे, जहां कोई सामान इस तरह से रख दिया जाता है कि हमें उसे ढूंढने में खासी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ ऐसा ही शब्दों और अंकों के साथ भी होता है. ऐसा ही ये चैलेंज भी है, जिसे सॉल्व करने में आपको खूब मज़ा आएगा |

9 की भीड़ में कहां छिपा हुआ है 8?

इस तस्वीर में आपको बहुत सारे 9 एक ही जगह पर लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं. जिधर भी आपकी नज़र जाती है, वहां सिर्फ 9 ही 9 है. अब आपके लिए चैलेंज ये है कि आप तस्वीर को ध्यान से देखिए और इसमें से एक 8 को ढूंढ निकालिए, जो आपके सामने ही मौजूद है. शर्त इतनी सी है कि इस काम के लिए आपके पास कुल 10 सेकंड का वक्त है. वैसे आपको बता दें कि इस चैलेंज को पूरा कम ही लोग कर पाए हैं. बड़ों के अलावा बच्चे भी इस पज़ल पर हाथ आज़मा सकते हैं क्योंकि उनकी नज़रें भी काफी तेज़ होती हैं.

क्या आपको दिख गया 8?

ऑप्टिकल एल्यूज़न कई बार नज़रों का खेल होते हैं तो कई बार इसमें तार्किक बुद्धि की ज़रूरत होती है. ये आपके दिमाग की विश्लेषण करने की क्षमता को बताते हैं. इस पज़ल में भी तर्क की बहुत ज़रूरत है, वैसे हमें उम्मीद है कि स्मार्ट लोगों को अब तक 8 मिल गया होगा, लेकिन अगर आप स्ट्रगल कर रहे हैं, तो सही जवाब वाली तस्वीर देख सकते हैं.

दरअसल ये एक ट्रिक पज़ल थी, जिसमें 8 सिर्फ हेडिंग में ही लिखा था |

Follow on Google NewsClick on Star

Also Read:

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment