22 लाख विधार्थीयों को नहीं मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा – लिस्ट जारी

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा:- राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 वीं तक के जिन 22.73 लाख विद्यार्थियों के नामांकन रद्द किये गये हैं. उन्हें मेधा साफ्ट पोर्टल पर चिह्नित करने की कवायद शुरू कर दी गयी है|

इन विद्यार्थियों का नामांकन किया गया है रद्द

यह कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा निदेशक और डीबीटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के निर्देश पर शुरू की गयी है. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि लगातार अनुपस्थित रहे इन सभी विद्यार्थियों को सरकारी स्कॉलरशिप और दूसरी लाभुक योजनाओं का फायदा नहीं दिया जायेगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
cycle poshak scholarship ka paisa

जुलाई माह से स्कूलों में लगातार 15 दिन अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के नाम काटे जा रहे हैं|

हालांकि इस संदर्भ में विभाग ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जुलाई माह से स्कूलों में बिना किसी सूचना के लगातार 15 दिन अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के नाम काटे जा रहे हैं|22 लाख 73 हजार 606 बच्चों के नाम काटे जा चुके हैं। इनमें 18 लाख 63 हजार से अधिक बच्चे कक्षा 1 से आठ वीं के विद्यार्थी हैं। नामांकन रद्द करने की कार्रवाई का आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दिया है, जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक चार लाख से अधिक विद्यार्थियों के नाम काटे गये हैं।

सरकारी स्कूलों में सिर्फ नामांकन कराये हुए हैं….

यह कार्रवाई दोहरे नामांकन के आधार पर चल रही है. ये वह विद्यार्थी हैं, जो पढ़ तो प्राइवेट स्कूलों में रहे हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी स्कूलों में सिर्फ नामांकन कराये हुए हैं. नामांकन रद्द किये विद्यार्थियों को चिह्नित करने की कवायद तीन दिन के अंदर की जानी है.

लाभुकों की सूची मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023-24 में विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए लाभुकों की सूची मेधा सॉफ्ट पर अपलोड की गयी है. इसी क्रम में एनआइसी के द्वारा मेधा सॉफ्ट पोर्टलपर नाम काटे गये छात्र-छात्राओं को चिह्नित करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इधर शिक्षा विभाग की बिना किसी सूचना के नामांकन रद्द करने की कवायद लगातार जारी है.

स्कूल से नामांकन रद्द हुए 78903 स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड अब मेधा सॉफ्ट पर होगा दर्ज

जिले के विद्यालयों में नामांकन के बावजूद लंबे समय तक कक्षाओं से गायब रहने वाले 78906 स्टूडेंट्स का नामांकन रद्द करने के बाद अब इनका रिकॉर्ड मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत नामांकन रद्द किए गए ऐसे स्टूडेंट्स को चिन्हित करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह डीबीटी कोषांग के नोडल अधिकारी ने दिया है। इसको लेकर सभी डीईओ और डीपीओ योजना लेखा के डीपीओ को दिया गया है।

Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

सत्र 2023 – 24 के तहत लाभुक योजनाओं के लिए लाभुकों का नाम मेधासॉफ्ट पोर्टल पर अंकित किया गया है।

कहा गया है स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में मानक के अनुसार कक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स का नामांकन रद्द किया गया है। ऐसे स्टूडेंट्स की पहचान के लिए एनआईसी की ओर से तैयार किए गए मेधासॉफ्ट पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे में एचएम की सहायता से तीन दिनों के भीतर नामांकन रद्द किए गए स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड पोर्टल पर दर्ज कराया जाए। उल्लेखनीय है कि सूबे में निरीक्षण के दौरान लगातार कक्षाओं से गायब मिलने वाले 15 लाख 96 हजार 817 स्टूडेंट्स का नामांकन रद्द किया जा चुका है। अब मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर सबका रिकॉर्ड दर्ज होगा।

Important Link – साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा

मेधासॉफ्ट में नाम देखें :- https://medhasoft.bih.nic.in/

साइकिल का पैसा :- https://medhasoft.bih.nic.in/SchoolEDU/Medha/PaymentStatus.aspx

ये भी पढ़े:

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment