Election Vehicle Permission 2021 | इलेक्शन में गाड़ी का पास कैसे बनाये ?

आपको ज्ञात होगा बिहार में इलेक्शन चल रहा है, और (Election Vehicle Permission 2021) इलेक्शन में गाड़ी का परमिशन लेना बहुत ही जरूरी होता है घूमने के लिए अगर आप इलेक्शन में घूमने के लिए गाड़ी कब परमिशन लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें |

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Election Vehicle Permission 2021 | इलेक्शन में गाड़ी का पास कैसे बनाये ?

इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी बताएं जाएगी इलेक्शन में गाड़ी से घूमने के लिए परमिशन कैसे लिया जाता है, Election Vehicle Permission 2021 मैं लेने की क्या क्या प्रक्रिया है, इत्यादि के बारे में |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Election Vehicle Permission 2021 | इलेक्शन में गाड़ी का पास कैसे बनाये ?

नया अपडेट:- चुनाव में घूमने के लिए गाड़ी का परमिशन के लिए ऑनलाइन शुरू है |

चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गाड़ी यानी व्हीकल को घुमाने के लिए आपको पास कैसे बनवाना है अपने पंचायत में पूर्ण रूप से घुमाने के लिए आप जैसे आप पर मुखिया व पंचों सरपंचों या वार्ड सदस्य किसी भी तरीका से जिला परिषद हो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन किया जाता है तब आपके पास मिलता है आपको गाड़ी घुमाने के लिए आपके पंचायत में उसके लिए ऑनलाइन क्या प्रक्रिया है इसके बारे में सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है |

परमिशन का प्रकार

पद नाम

परमिशन का प्रकार:- सभा, जुलूस, वाहन, लाउडस्पीकर के लिए अनुमति

पद: पंच, सरपंच, मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Online Election Pass Click Here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
अनुलग्नक J Click Here
अनुलग्नक K Click Here
More Sites For Bihar Sarkar Click Here

Documents For Election Vehicle Permission 2021

  • चालक का ड्राइवर लाइसेंस
  • वाहन का ऑनर बुक
  • वाहन का इंश्योरेंस
  • वाहन का फिटनेस
  • वाहन का टैक्स टोकन इत्यादि
  • आधार कार्ड

वार्ड सदस्य कितना और कौन सा गाड़ी का परमिशन ले सकता है?

वार्ड सदस्य मात्र एक दो पहिया गाड़ी का परमिशन ले सकता है, वार्ड सदस्य को चार पहिया वाहन घुमाने की अनुमति नहीं दी जाती है | और आपको यह भी बता दें कि वार्ड सदस्य मात्र एक दो पहिया वाहन का ही परमिशन ले सकता है |

पंच कितना और कौन सा गाड़ी का परमिशन ले सकता है ?

अगर हम पंच की बात करें तो पंच अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए दो पहिया वाहन का परमिशन ले सकता है, पंच के लिए चार पहिया वाहन का परमिशन नहीं दिया जाता है, और आपको यह भी बता दें कि पंच मात्र एक दो पहिया वाहन का ही परमिशन ले सकता है |

सरपंच कितना और कौन-कौन सा गाड़ी अपने प्रचार प्रसार के लिए परमिशन ले सकता है?

अगर हम सरपंच की बात करें तो वह एक चार पहिया वाहन (जैसे पिक अप, बोलेरो, टेंपू, इत्यादि) और एक दो पहिया वाहन का परमिशन ले सकता है |

कुल मिला जुला करके आपको बता दें कि सरपंच एक दो पहिया और एक चार पहिया वाहन का परमिशन ले सकता है अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए |

मुखिया कितना और कौन-कौन सा गाड़ी अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए अनुमति ले सकता है?

अगर मुखिया की बात करें तो मुखिया अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए दो पहिया वाहन दो और एक चार पहिया वाहन की अनुमति ले सकता है | दो पहिया वाहन में दो मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन में टेंपू, पिक अप, बोलेरो या स्कॉर्पियो की अनुमति ले सकता है |

पंचायत समिति कितना और कौन-कौन सा गाड़ी अपने चुनाव प्रचार के लिए अनुमति ले सकता है?

पंचायत समिति को दो वाहनों की अनुमति दी जाती है दो वाहनों में से वह दोनों मोटरसाइकिल का परमिशन ले सकता है या एक मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन का परमिशन ले सकता है |

जिला परिषद सदस्य कितना और कौन-कौन सा गाड़ी अपने चुनाव प्रचार के लिए अनुमति ले सकता है?

जिला परिषद सदस्य को दो वाहनों की अनुमति दी जाती है दो वाहनों में से वह दोनों मोटरसाइकिल का परमिशन ले सकता है या एक मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन का परमिशन ले सकता है |

anulagan J Form Download For Election Vehicle Permission 2021 | अनुलग्नक J फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

anulagan J Form Download करना चाहते हैं तो आपको महत्वपूर्ण लिंक में इस फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं|

ऐसे मैं आपको बता दूं anulagan J Form का काम Election Vehicle Permission 2021 मैं लेने के लिए किया जाता है, जब आप ऑनलाइन Election Vehicle Permission परमिशन लेते हैं तो आपको anulagan J Form की जरूरत पड़ती है |

anulagan k Form Download For Election Vehicle Permission 2021 | अनुलग्नक k फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

anulagan J Form Download करना चाहते हैं तो आपको महत्वपूर्ण लिंक में इस फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं|

ऐसे मैं आपको बता दूं anulagan K Form का काम Election Vehicle Permission 2021 मैं लेने के लिए किया जाता है, जब आप ऑनलाइन Election Vehicle Permission परमिशन लेते हैं तो आपको anulagan k Form की जरूरत पड़ती है |

How to Apply Election Vehicle Permission 2021 | इलेक्शन में गाड़ी का पास कैसे बनाये ?

इलेक्शन में गाड़ी का परमिशन लेने के लिए नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताएगी है कि आप इलेक्शन में गाड़ी का परमिशन कैसे ले सकते हैं अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए |

तो चलिए जान लेते हैं कि स्टेप बाई स्टेप क्या-क्या कैसे-कैसे हमें करना है तथा क्या-क्या हमें डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ेगा इलेक्शन में गाड़ी का परमिशन लेने के लिए |

स्टेप 1

सबसे पहले आपको महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है जहां से आप अपने गाड़ी का परमिशन ऑनलाइन ले पाएंगे |

इस साइट पर आने के बाद सबसे पहले जिनके नाम पर परमिशन लेना है उनका सारा डिटेल डाला जाएगा जैसे:- कैंडिडेट का नाम, किस पद से वह खड़ा है, उनका मोबाइल नंबर, उनका वोटर आईडी नंबर, और उनका पूरा पता डालना है

स्टेप 2

उसके बाद अब आपको नीचे किस चीज के लिए आवेदन कर रहे हैं उसका प्रकार चुनना है जैसे इलेक्शन में गाड़ी घुमाने के लिए (Vehicle) के ऑप्शन पर क्लिक होगा, उसके बाद आप किस Pashe में आते है वह चुनना है, उसके बाद आपको अनुमंडल, प्रखंड, , पंचायत, पुलिस स्टेशन, और चुनाव प्रचार प्रसार के लिए कब से कब तक का परमिशन लेना चाहते हैं वह डालना है और किस जगह के लिए आप परमिशन लेना चाहते हैं वह डालना है |

नोट:-

१. परमिशन कब से कब तक के लेने के जगह पर आपको जब से आपका चुनाव चिन्ह मिल जाता है और चुनाव से 2 दिन पहले पक्का आप दिन और समय डाल सकते हैं |

२. इवेंट प्लेस में आप किस पंचायत में अपना प्रचार प्रसार करना चाहते हैं वहां का जगह डाला जाएगा |

स्टेप 3

अनुलग्नक J और अनुलग्नक K फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भर के इसमें अपलोड करना है, अनुलग्नक जी और अनुलग्नक के फॉर्म भरने की सारी प्रक्रिया नीचे दिए गए वीडियो में बताई गई है तो आप उसे अवश्य देखें |

उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चर को फिल अप करना है और सबमिट कर देना है, सबमिट करने के बाद आपको अपने नंबर मिल जाएगा उसे आपको प्रिंट कर लेना है या स्क्रीनशॉट लेकर के रख लेना है |

इसी नंबर से आप इसका आवेदन का स्थिति चेक कर सकते हैं, आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक आवेदन की स्थिति चेक करने का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके आप अपना नंबर, और मोबाइल नंबर डालकर के अपना आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण काम

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपना स्टेटस चेक कीजिए स्टेटस में जो भी आ रहा है उसे प्रिंट कीजिए, प्रिंट करने के बाद इसके साथ साथ जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड किया गया है तथा गाड़ी का सारा कागजात जो जो अनुलग्नक में लगाया गया था वह सब सारा डॉक्यूमेंट को हार्ड कॉपी ले जा कर के अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास जमा करना पड़ेगा उसके बाद आपको हाथों-हाथ आपका Election Vehicle Permission 2021 का मिल जाएगा |

https://www.youtube.com/watch?v=ZH-3SKgllcM

FAQ

1. गाड़ी का परमिशन कब से मिलना शुरू होता है?

चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गाड़ी का परमिशन कैंडिडेट को सिंबल मिलने के बाद दिया जाता है

2. गाड़ी का परमिशन प्रचार प्रसार के लिए कब तक रहता है?

गाड़ी का परमिशन प्रचार प्रसार के लिए इलेक्शन शुरू होने से 2 दिन पहले तक रहता है|

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Comments (2)

Leave a Comment