EPFO Withdrawal: Emergency में यही पैसे आयेगे काम, घर बैठे निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा!

EPFO Withdrawal: बुरा समय कभी भी बात कर नहीं आता है, आजकल का समय ऐसा चल रहा है प्रसाद कोई भी इंसान को कभी भी पैसे की जरूरत है | हो सकता है आपका तबीयत खराब हो या घर में शादी हो या फिर आपके बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत हो,ऐसे में अगर आप सैलरीड है तो आपको पैसे के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है |

सबसे बड़ी सुरक्षा सैलरीड लोगों के लिए

अगर आप कर्मचारी है तो आपको अच्छे तरीके से ज्ञात होगा कि हर सैलेरी पर्सन का पीएफ कटता है आपका जितना भी महीने का सैलरी बनता है उसे सैलरी में से एक हिस्सा आपका ईपीएफओ के तहत कट जाता है इसमें एंपलॉयर और एंपलॉयर दोनों का कांसेपशियन होता है | आपको बता दे कि यह जो पैसा कटता है या इमरजेंसी केस में निकल भी जा सकता है जैसे कि आपको कभी भी पैसे की जरूरत पड़े तो आप अपना पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं |

EPFO Withdrawal Emergency

विड्रॉल नौकरी जाने पर भी कर सकते हैं

ईपीएफओ एक ऐसी सर्विस है जिसमें अगर आप काम कर रहे हैं तब पर भी आप अपना पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं अगर आप एक महीने से बेरोजगार है तो पीएफ का पैसा का एक हिस्सा आप निकल सकते हैं इस स्थिति में कुल रकम का 75% तक आप निकल सकते हैं |

ये भी पढ़े:

ऑनलाइन पीएफ से पैसे निकालने की प्रक्रिया: 

  • सबसे पहले ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल पर विजिट करें.
  • अब आपको मेन्यू में सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको फॉर एम्पलॉइज पर क्लिक करें.
  • Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को चुनें.
  • अब आपको यूएएन और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
  • ऑनलाइन सर्विसेज में CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को चुनें.
  • इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर को वेरिफाई करें.
  • Certificate of Undertaking को एक्सेप्ट करें.
  • Proceed for Online Claim ऑप्शन को क्लिक करें.
  • नए फॉर्म में I want to apply for के सामने ड्रॉपडाउन से PF ADVANCE (FORM – 31) सेलेक्ट करें.
  • पैसे निकालने का कारण और जरूरत की रकम बताएं.
  • चेकबॉक्स मार्क करते ही प्रोसेस कंप्लीट.
  • बाद में स्टेटस चेक करने के लिए रेफरेंस नंबर को नोट कर लेना होगा.

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment