Mukhyamantri Gramin Peyjal Nishchay Yojana Online Form | Bihar Nal Jal Anurakshan Agency Online Registration 2021

Mukhyamantri Gramin Peyjal Nishchay Yojana Online Form

Latest Update:- Bihar Nal Jal Anurakshan Agency Online Registration होना शुरु हो गया है |

  • Start Date:-17-07-2021
  • Last Date:- Update Soon
  • Fee:-
  • For Gen/ BC-II: No Fee
  • For SC/ ST: No Fee
  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: No Limit
  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे : 1800 123 1121

 

Important Links

Online Registration Bihar Nal Jal Anurakshan Agency Online Registration
Log In Nal Jal Anurakshan Agency Login
Notification Click Here
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
Inter Scholarship Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021
MORE GOVT. JOBS Click Here
Official Site Click Here

Document

  • जिला और प्रखंड का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है
  • व्यक्ति /संस्था / प्रतिष्ठान का नाम पता
  • जलापूर्ति कार्य का अनुभव,
  • मानव बल की संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पहचान पत्र विवरण जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड GSTIN नंबर
  • बैंक प्रमाण विवरण जैसे की बैंक का नाम खाता संख्या अरु IFSC code
  • मानव बल का विवरण जैसे की नाम कुशलता और पता
  • आवेदक द्वारा कुशल मानव बल , सामग्री एवम परिवहन व्यवस्था हेतु सपथ पत्र उपलोड किया जायेगा. सपथ पत्र का प्रारूप वेबसाइट के होम पेज से डाउनलोड किया जा सकता है
  • आवेदक के आधार, पैन, GSTIN,बैंक खाता का प्रथम पृष्ट एवम Cancelled चेक की Scanned कॉपी अपलोड करना अनिवार्य होगा

Education Qualification

  • प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, फ़िल्टर, वेल्डर, मैकेनिक, स्किल मेसन और हेल्पर की सेवा, एजेंसी लेने वाले व्यक्ति /संस्था / प्रतिष्ठान के पास होना चाहिए
Mukhyamantri Gramin Peyjal Nishchay Yojana Online Form
Mukhyamantri Gramin Peyjal Nishchay Yojana Online Form

Mukhyamantri Gramin Peyjal Nishchay Yojana Kya hai?

Mukhyamantri Gramin Peyjal Nishchay Yojana Online Form के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप द्वारा शुद्ध और अच्पेछी पेयजल की आपूर्ति हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा जलापूर्ति की छोटी-छोटी योजनाएं के तरीके से क्रियान्वित की गई है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इसके लिए साधारणतः भौगोलिक निरंतरता को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम पंचायतों के वार्ड को एक यूनिट मान कर हर वार्ड के लिए एक योजना तैयार किया गया है |

Mukhyamantri Gramin Peyjal Nishchay Yojana के अन्तर्गत अधिकतम 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. पंचायती राज विभाग द्वारा इस योजना का का कार्य बिहार राज्य की 5,013 ग्राम पंचायतों या लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पूर्व से कार्य नहीं कराया जा रहा है.

Qualification For Bihar Nal Jal Anurakshan Agency Online Registration

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी द्वारा मरम्मती हेतु कुशल मानव बल जैसे की

  • प्लम्बर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • फ़िल्टर
  • वेल्डर
  • मैकेनिक
  • स्किल मेसन
  • हेल्पर की सेवा
  • एजेंसी लेने वाले व्यक्ति /संस्था / प्रतिष्ठान

के पास होना चाहिए और मरम्मती हेतु सामग्री एवम परिवहन रखना अनिवार्य होगा.

क्या काम करना होगा: Mukhyamantri Gramin Peyjal Nishchay Yojana में ?

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षण एजेंसी के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओ के मरम्मती हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य कराये जायेगे जैसे की:-

प्रखंड स्तरीय एजेंसी छोटी मरम्मत कार्य

  • मोटर की रिपेयरिंग
  • वोल्टेज स्टेबलाइजर की रिपेयरिंग
  • पारुल मर मति या नया क्रय करने का कार्य
  • पाइप लाइन में बिछाए गए व्यास एचडीपीई पाइप में लीकेज की रिपेयरिंग
  • स्टार्टर की रिपेयरिंग
  • बोरिंग या चेंबर की रिपेयरिंग
  • चेक वाल्व स्टॉप वॉल गेट वाल्व का रीइंस्टॉलेशन।
  • पाइप लाइन में लगाया गया गेट वाल्व और स्लाइस वॉल चेंबर कि रिपेयरिंग।
  • स्‍टील या आरसीसी स्ट्रक्चर का रिपेयरिंग कार्य।

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक एजेंसी की बड़ी कार्य

  • टंकी लगाने के लिए नए स्ट्रक्चर आरसीसी स्टील वर्क का निर्माण कार्य।
  • आपदा एवं किसी विकट स्थिति में क्षतिग्रस्त जन वितरण प्रणाली का पुनः स्थापना।
  • नए मोटर पंप को रिपेयर कर लगाने का कार्य।
  • बोरिंग फेल होने की स्थिति में नए बोरिंग निर्माण कार्य।
  • यदि अतिरिक्त पानी टंकी की आवश्यकता होने पर पानी की टंकी का व्यवस्था करना।
  • गांव में या उस क्षेत्र में नए घर बनने की स्थिति में अतिरिक्त पाइपलाइन और उस घर में जल कनेक्शन देना।
  • पहले से निर्मित पाइप लाइन में किसी प्रकार की समस्या को मरम्मत कर पूर्ण रूप से संचालित करना।

प्रखंड स्तरीय अनुरक्षक के कार्य

  • बिहार में चल रही नल जल योजना के लिए यदि आप अनुरक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन सभी कार्यों को करना होगा।
  • वार्ड के दो महिला लाभुकों का हस्ताक्षर लेना है।
  • अनुरक्षक को निर्धारित समय पर प्रतिदिन सुबह-शाम मोटर चालू करना एवं बंद करना साथ ही लॉग बुक में प्रतिदिन मोटर चालू करने का समय और बंद करने का समय को लिखना।
  • प्रत्येक उपभोक्ता परिवार से उपभोक्ता शुल्क के रूप में ₹30 प्रति माह वसूल करना एवं वसूली गई राशि को वार्ड क्रिया एवं एवं प्रबंधन समिति के खाते में जमा करना।
  • उपभोक्ता शुल्क संग्रहण पंजी का संधारण करना।
  • जलापूर्ति योजना को निरीक्षण कर पाई गई त्रुटियों को समाधान के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं तकनीकी सहायक एवं विभाग के अनुश्रवण इकाई को सूचना प्रदान करना।
  • लॉग बुक आगंतुक पंजी एवं शिकायत पंजी का संधारण करना।

How To Apply Bihar Nal Jal Anurakshan Agency Online Registration

How To Apply Bihar Nal Jal Anurakshan Agency Online Registration
How To Apply Bihar Nal Jal Anurakshan Agency Online Registration

Bihar Nal Jal Anurakshan Agency करने के लिए ऑनलाइन कैसे करने है इसके बारे में पूरी जानकरी निचे आपको पूरी जानकारी बताई गई है | अगर आप Nal Jal Anurakshan Agency के लिए इक्चुक है तो इसका ऑनलाइन आवेदन जरुर करे ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताई गई है |

  1. अपने जिला या प्रखंड का नाम जहां के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  2. अपने संस्था का नाम आवेदक का नाम जलापूर्ति कार्य का अनुभव मानव बल की संख्या मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।
  3. पहचान पत्र विवरण -आधार नंबर PAN नंबर GST नंबर
  4. बैंक प्रमाण विवरण- बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड
  5. मानव बल का विवरण- नाम पता एवं कार्य अनुभव
  6. आवेदक द्वारा कुशल मानव बल सामग्री एवं आने जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था के लिए शपथ पत्र अपलोड किया जाएगा। शपथ पत्र का प्रारूप वेबसाइट के होमपेज से डाउनलोड किया जा सकता है।
  7. अभी तक को आधार पैन GST बैंक खाता का प्रथम पृष्ठ कैंसिल चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करना अनिवार्य है।
  8. पोर्टल पर जरूरी डाटा की इंट्री एवं जरूरी कागजात अपलोड करने के बाद से बटन पर क्लिक करें और Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

FAQ. Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021

1. Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021 का आवेदन कैसे करे ?

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विडियो दिया गया है |

2. Last date For Bihar Nal Jal Yojna Anurakshan Agency Online Registration 2021?

इसका ऑनलाइन करने का लास्ट डेट नही होता है |

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Comment (1)

Leave a Comment