PF Ka Paisa Kaise Nikale | How to Fill PF Form | Get Claim Online | PF Ka Paisa Kaise Nikale | EPFO Portal का पैसा कैसे निकालें | Online PF Kaise nikale | मोबाइल से ऑनलाइन PF कैसे निकाले | PF Ka paisa kaise check kare | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन | How To Check PF Balance | epfindia.gov.in
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
PF Ka Paisa Kaise Nikale Mobile Se 2022
PF Ka Paisa Kaise Nikale 2022 :- दोस्तों आप भी एक पीएफ खाता धारक (PF Account Holder) है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है | आज की इस पोस्ट में मैं आपको यह बताऊंगा कि PF Ka Paisa Kaise Nikale (पीएफ का पैसा कैसे निकाले) ? इस बताए गए तरीके से आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी आसानी से पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकाल सकते हैं |
दोस्तों आपको बता दूं कि आजकल कंपनी छोटा हो या बड़ा हर कर्मचारी का पीएफ अकाउंट होना अनिवार्य है | इससे सभी कर्मचारी को फायदा हुआ है | आपके मन में यह बात जरूर चल रहा होगा कि पीएफ का पैसा पूरा कब निकालते हैं और कैसे निकालते हैं |
पीएफ का पैसा बैंक खाते में कबतक आता है यानि की Pf कितने दिन में आ जाता है। यह सभी जरुरी जानकारी आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं, कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |
दोस्तों आपको बता दें कि Job के अलावा हमारे वेबसाइट Www.Onlineprosess.Com पर हर राज्य की जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप और योजना से जुडी अपडेट सबसे पहले दी जाती है, यदि आप भी बिहार राज्य के सभी अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहें धन्यवाद !!
दोस्तों आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी ज्वाइन हो सकते हैं टेलीग्राम चैनल का लिंक आपको नीचे दिया गया है तो आप जरूर से जरूर ज्वाइन हो जाए Governmet Job से जुड़ी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए |
PF Ka Paisa Kaise Nikale 2022 – Overview
🔥 Post Name | ✅PF Ka Paisa Kaise Nikale (पीएफ का पैसा कैसे निकाले मोबाइल से) |
🔥Post Category | ✅Banking |
🔥क्लेम फॉर्म | ✅ 31, 19, 10C |
🔥 Pension Withdrawal Form | ✅ Form 10C |
🔥 PF Withdrawal Form | ✅ Form 19 |
🔥 PF Advance Withdrawal Form | ✅ Form 31 |
🔥 KYC Details | ✅ Bank PassBook, Pan Card, Aadhar No |
🔥 चिकित्सा उद्देश्य | ✅ कुल कोष से कम या मासिक वेतन का छह गुना |
🔥शादी | ✅ पीएफ अंशदान का 50% |
🔥 गृह ऋण चुकौती | ✅ ईपीएफ कोष का 90% तक |
🔥गृह नवीनीकरण | ✅ मासिक वेतन का 12 गुना |
🔥Retirement | ✅ कुल ईपीएफ बैलेंस |
🔥 अधिकारिक वेबसाइट | ✅ epfindia.gov.in |
EPFO क्या है?
EPFO का फुल फॉर्म Employees’ Provident Fund Organisation (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) है | दोस्तों यदि आप अभी एक पीएफ खाता धारक हैं तो आपको भी कभी ना कभी आपके पीएफ का पैसे निकालने की जरूरत पड़ सकती है | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी कामगार मजदूरों को भविष्य में कभी भी पैसे की जरूरत पड़े तो इस संगठन के माध्यम से पैसे निकालकर अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी कर सकते हैं |
आपके मन में यह चल रहा होगा कि मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा पीएफ नंबर क्या है और यह कहां से मिलेगा | आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पीएफ से संबंधित सभी जानकारी बताने वाला हूं | आपको जानकारी के लिए बता दूं कि पिए 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है | जोकि आपके कंपनी के द्वारा निर्गत किया जाता है | यदि कंपनी के द्वारा आपको पीएफ नंबर की जानकारी नहीं बताई गई है तो भी मैं आपको यह बताऊंगा कि आप अपना पीएफ नंबर कैसे निकाल पाएंगे |
PF का पैसा कैसे निकालें ?
पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए फॉर्म 19 PF Withdrawal Form और फॉर्म 10C PF Pension Withdrawal Form भरना होता है। जिसने फार्म 19 PF के लिए एवं फॉर्म 10 C पेंशन के लिए अप्लाई किया जाता है | अब आपके मन में यह सवाल हो रहा होगा कि यह पेंशन फॉर्म क्या है |
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि जब आप किसी भी कंपनी में काम करते हैं तो आपका सैलरी का 12 % पैसा आपके पीएफ फंड में चला जाता है | आपकी कंपनी के द्वारा भी12 % पैसा आपकी पीएफ फंड में डाला जाता है | यदि आप जब काम छोड़ने के बाद पीएफ का पैसा निकालते हैं तो आपको अपना कटा हुआ पैसा एवं कंपनी के द्वारा भरे गए पैसे दोनों के लिए फॉर्म भरना पड़ता है |
पीएफ का पूरा पैसा कब निकाल सकते हैं ?
दोस्तों यदि आप भी पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए आपको PF Withdrawal Form 19 और PF Pension Withdrawal Form 10C भरना होता है। पीएफ/पेंशन निकासी के यह फॉर्म भरने से पहले आपको इनसे जुड़ी सभी नियम जान लेना चाहिए, की कब, कौन सा फॉर्म भरा जाता है और इस फोन को अप्लाई किया जाता है | दोस्तों आप पीएफ फॉर्म 19 भर कर पीएफ का पैसा तभी निकाल सकते हैं जब :–
- आपने एक किसी भी कंपनी में कम से कम 2 महीने की नौकरी की हो एवं ईपीएफओ में अपना अंशदान किया हो |
- आपने अपने नौकरी पूरी तरह से छोड़ दी हो |
- एवं आपको नौकरी छोड़े कम से कम 2 महीने हो गए हो
तभी आपकी एक का पूरा पैसा निकाल सकते हैं | यदि आप किसी कंपनी में 2 महीना से कम काम किए हैं एवं आपका पैसा EPFO फंड में नहीं गया है तो आप अपना पीएफ का पैसा नहीं निकाल सकते हैं |
PF Pension Withdrawal Form 10C
दोस्तों यदि आप ही टेंशन निकासी का फॉर्म 10 C भरना चाहते हैं तो आपको भी नीचे बताए गए नियमों को पालन करना होगा :-
- पेंशन का फॉर्म भरना चाहते हैं एवं पेंशन का पैसा निकालने चाहते हैं तो आपको कंपनी में कम से कम 6 महीने काम किया होना चाहिए |
- यदि 6 महीने से कम कंपनी में नौकरी किए हैं तो आप पेंशन का पैसा नहीं निकाल सकते हैं |
- यदि आप किसी भी कंपनी में 10 साल से अधिक काम कर चुके हैं तो भी आप पेंशन का पैसा नहीं निकाल सकते हैं |
- आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप किसी कंपनी में 10 साल या उससे अधिक काम कर लिए हैं तो पेंशन के बदले में रिटायरमेंट के रूप में पूरी पैसे मिल जाएगी |
पीएफ का पैसा निकालने के लिये आवश्यक दस्तावेज।
पीएफ का पूरा पैसा ऑनलाइन निकालने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है :-
- PF UAN नंबर और पासवर्ड।
- बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)
- बैंक पासबुक (बैंक passbook) की फोटो, जिसपर आकउंट नंबर, IFSC कोड और आपका नाम लिखा हो।
- या केंसल किया हुआ चेक बुक (Check book) की फोटो।
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ वही मोबाईल नंबर जो आपके PF Account में जुड़ा हो।
- आपने अपने पीएफ खाते का ई नॉमिनेशन (PF e Nomination) किया हो।
- आपके पीएफ खाते की KYC की हुई हो।
ऊपर बताई गई सभी दस्तावेजों का होना आपके पास बहुत ही जरूरी है अन्यथा आप पीएफ का पैसा नहीं निकाल सकते हैं |
पीएफ / पेंशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
दोस्तों यदि आपने भी पीएफ एवं पेंशन का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- सबसे पहले EPFO की ऑफिसल वेबसाइट epfo member home के मेंबर पेज पर जाना होगा |
- अब अपना 12 अंको का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर साइन इन करना होगा।
- अब ऊपर Online Services मेनू बार में से Clame From 19, 10C and 10D वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Claim ( FORM – 31, 19, 10C & 10D) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब एक नया पेज आपके सामने खुलेंगा। जिसमे आपको अपना बैंक आकउंट नंबर लिखना है। और verify बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको निचे एक Process For Online Claim का बटन दिखेंगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा, जिसमे सबसे निचे I Want to Apply For का एक ड्राप डाउन मेनू होगा। जिसमे आपको 3 फॉर्म दिखेंगे। जिसमे से आपको Only PF Withdrawal (Form 19), Only Pension Withdrawal (Form 10C) Only Advance Balance Withdrawal तीनों में से किसी एक पर सिलेक्ट करना होगा |
- यदि आपको पीएफ का पैसा निकालना है तो आपको Only PF Withdrawal (Form 19) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- यदि आपको पेंशन का पैसा निकालना है तो आपको Only Pension Withdrawal (Form 10C) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब यदि आपकी नौकरी 5 साल से कम की है और आप जो पीएफ का पैसा निकाल रहे है वह 50 हजार से ज्यादा है। तो आपको फॉर्म 15 जी भरना होता है जिससे आपका टीडीएस (TDS) नहीं काटता, और आपका पीएफ का पूरा पैसा आपके बैंक खाते में आता है। यदि आपको फॉर्म TDS From 15g भरने की जरूरत नहीं है, तो इसे नजरअंदार करे और आगे बढ़े।
- अब आपको अपना पूरा एड्रेस (Address) भरना है। यह एड्रेस आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) से देखकर भर सकते है।
- अब आपको अपने बैंक पासबुक (Bank Passbook) या चेक बुक (chequebook) की फोटो अपलोड करनी है। ध्यान दे यह फोटो साफ़सूतरी, स्पस्ट, पढ़ने लायक और JPG या JPEG फॉर्मेट में 100Kb से 500Kb के बिच के साइज़ की होना चाहिए।
- पासबुक या चेकबुक अपलोड करने के बाद, निचे एक छोटा बॉक्स में टिक करेंगे और Get Aadhar OTP पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेंगा। उसे निचे के बॉक्स में डालकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे। जिससे आपका पीएफ निकासी का फॉर्म सबमिट हो जायेंगा।
ऊपर बताए गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप घर बैठे आसानी से अपना पीएफ एवं पेंशन का पैसा निकाल सकते हैं | ध्यान दें कि ऊपर बताई गई सभी जानकारी केवल पीएफ और पेंशन का पैसा निकालने के लिए बताया गया है | यदि आपको एडवांस पीएफ बैलेंस निकालना है तो उसके लिए आपको I Want to Apply For ऑप्शन आने के बाद Only Advance Balance Withdrawal वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके आगे सबमिट करना होगा |
पैसा निकालने की क्या हैं नियम और शर्तें?
- मेंबर का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए |
- EPF अकाउंट में दर्ज आपका बैंक खाता-आधार से लिंक होना चाहिए |
- कंपनी की तरफ से e-KYC की मंजूरी और वेरिफिकेशन होना जरूरी है |
- अगर आपका केवाईसी या बैंक डिटेल्स पूरी नहीं हैं तो निकासी का क्लेम नहीं भर सकते हैं |
- आवेदन करने से पहले UAN लॉग-इन करके ‘मैनेज’ ऑप्शन में जाएं. यहां ‘केवाईसी’ पर क्लिक करके आधार नंबर और बैंक का ब्योरा दें |
- नौकरी छोड़ने पर ऑनलाइन क्ले्म सुविधा को कम से कम दो महीने के बाद इस्ते.माल किया जा सकता है |
- यदि आप पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको कंपनी में कम से कम 2 महीने काम किया होना चाहिए अन्यथा यदि आप 2 महीने से कम काम किए हैं तो आप पीएफ का पैसा नहीं निकाल सकते हैं |
- यदि आप पेंशन का पैसा निकालने चाहते हैं तो आपको कंपनी में कम से कम 6 महीने तक काम किया होना चाहिए अन्यथा आपका पेंशन का पैसा नहीं निकल सकता है |
- नौकरी छोड़ने के तुरन्त बाद क्लेम करने पर पैसा फंस सकता है |
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) |
|
PF का पैसा निकाले | Click Here |
Join Telegram More Update This Post | Online Process Telegram |
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !! | |
MORE GOVT. JOBS | Click Here |
Official Site | Click Here |
सारांश:
पीएफ का पैसा मोबाइल से निकलने के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म 19 PF Withdrawal Form और फॉर्म 10C PF Pension Withdrawal Form भरना होता है। उसके बाद आप पीएफ का पैसा मोबाइल से निकाल सकते है |
तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने जाना Pf ka paisa mobile se kaise nikale? आशा करता हूँ कि आपको आज की इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो। या फिर आपको लिस्ट में अपना नाम देखने मे कोई समस्या हो। तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी धन्यवाद।।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Faq – PF Ka Paisa Kaise Nikale Mobile Se 2022
पीएफ निकालने के लिए कौन सा ऐप है?
आपको मोबाइल में उमंग ऐप (Umang App) डाउनलोड करना होगा. उमंग ऐप सरकारी ऐप है जिस पर एकमुश्त कई सुविधाएं मिलती हैं. इन सुविधाओं में पीएफ निकासी भी एक है. आइए जानते हैं कि आसान तरीके से और कम से कम स्टेप में उमंग ऐप के जरिये कैसे पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं.
ऑनलाइन पीएफ का पैसा कितने दिन में आ जाता है?
PF संबंधी ज्यादातर भुगतान अब ऑनलाइन और 3 से 7 दिन के भीतर होने लगे हैं। कोरोना और अन्य घातक बीमारियों की स्थिति में, अस्पताल में भर्ती होने पर तो उसी दिन 1 लाख रुपए तक का भुगतान करने की सुविधा शुरू कर दी है।
पीएफ का पैसा कितने साल में डबल होता है?
अगर आप कभी अपने PF Account से पैसा निकालने के लिए आवेदन करते हैं तो फिर आपको सिर्फ PF Account वाला पैसा 15.67% (12% कर्मचारी वाला हिस्सा+3.67% कंपनी वाला हिस्सा) ही मिलता है। मतलब यह कि 10 साल नौकरी पूरी कर लेने वाले व्यक्ति को पीएफ का पैसा डबल नहीं मिलता। बल्कि, सिर्फ सवा गुना ही मिलता है।
पीएफ का पूरा पैसा कब निकाल सकते हैं?
EPF अकाउंट में जमा राशि को आंशिक रूप से या पूरी तरीके से निकाला जा सकता है, इसे पीएफ निकासी भी कहते हैं। जब कर्मचारी रिटायर हो जाता है या लगातार 2 महीने से अधिक समय तक बेरोजगार रहता है, उस स्थिति में ईपीएफ राशि को निकाला जा सकता है।
PF Ka Paisa Kaise Nikale | PF Ka Paisa Kaise Nikale | PF Ka Paisa Kaise Nikale