PM Kisan e-KYC : किसानों को बड़ी राहत, अब इस तारीख तक जमा करा सकेंगे डिटेल, सालाना मिलेंगे 6000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) के तहत आर्थिक मदद पाने वाले किसानों को ई-केवाईसी का प्रोसेस 31 जुलाई तक पूरा करना होगा।

सरकार ने किसानों को राहत देते हुए पीएम किसान ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) की शर्तों में ढील दी है।

इसके तहत अब 31 मई की बजाय 31 जुलाई तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की किस्त जमा होती है।

12 महीनों में कुल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

पीएम किसान वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in/ पर बड़ी संख्या में विजिटर आने के कारण तकनीकी दिक्कते आ रही थीं,

जिस कारण खुद ई-केवाईसी कराने के स्थान पर किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर जाना पड़ रहा था।

अब डेडलाइन 31 जुलाई की गई है, तो पोर्टल पर ई-केवाईसी की सर्विस दोबारा शुरू कर दी गई है।

खुद से kyc करने के लिए swipe up करे