Aadhar virtual ID क्या है? – हमारे पाठकों की मांग और टिप्पणियों के अनुसार, हम यह लेख प्रकाशित कर रहे हैं। यदि आप ( Aadhar virtual ID क्या है? और क्या काम है? ) के बारे में जानना चाहते हैं, तो पढ़ना जारी रखें और अधिक जानें।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Aadhar virtual ID क्या है?
Aadhar virtual ID फर्जी वादी से बचने के लिए 16 अंकों का एक कोड है। virtual ID किस भी प्रकार के आधार से होने वाले फर्जीवाड़ी को रोकने रोकने के लिए बनाया गया। यदि आप भी Aadhar virtual ID बनाना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Aadhar virtual ID बनाने के लिए आपको 12 अंकों का आधार संख्या एवं उसमें मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए इसके बाद हैं आप Aadhar virtual ID बना सकते हैं अथवा जनरेट कर सकते हैं।
Read Also :-Bihar Nal Jal Yojana Bharti 2023 ✅ बिहार नल जल योजना में 7743 पदों पर – Very Useful
Aadhar virtual ID क्या है? – Overview
Artical Name | Aadhar virtual ID कैसे बनाएं |
आयोजक | Unique identification Authority of India |
Mode | ONLINE |
YouTube | Click here |
Aadhar virtual ID आधार कार्ड धारकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आए थे हमारे समाज में इतने साइबरक्राइम पढ़ चुके हैं कि कभी-कभार बिना ओटीपी बिना बिंदिया ही हमारे अकाउंट से पैसा गायब हो जाते हैं इसी समस्या को दूर करने के लिए Unique identification Authority of India के द्वारा यह कदम उठाया गया है।
Aadhar virtual ID बनवाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
भारत देश में लगभग हर नागरिक के पास उनका आधार कार्ड है जिसका उपयोग में बैंक सरकारी काम एवं गैर सरकारी काम के लिए करते हैं जिसमें उनसे उनका आधार नंबर मांगा जाता है। और कई लोगों ने आधार नंबर के सहारे उनसे उनके ऐसे को बैंकों से हड़प लेते हैं और किसी को कुछ पता भी नहीं चल पाता है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए Aadhar virtual ID का बढ़ावा दिया जा रहा है इसमें आप आधार नंबर के जगह पर आधार वर्चुअल आईडी का उपयोग करके आप किसी भी प्रकार के फॉर्म को भर सकते हैं या किसी भी प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी काम को कर सकते हैं।
Aadhar virtual ID क्या है?
आप सभी आधार धारक को यह तो पता है कि आधार नंबर आंखों का होता है लेकिन आधार वर्चुअल आईडी 16 अंकों का है। आधार कार्ड का ही दूसरा रूप है। आधार वर्चुअल आईडी आधार को आधार कार्ड के साथ जोड़कर जनरेट किया जाता है। इसका इस्तेमाल आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है।
Aadhar virtual ID तक उपयोग कहां कहां कर सकते हैं।
- Aadhar virtual ID को सरकारी एवं गैर सरकारी कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- E-KYC के लिए Aadhar virtual ID का उपयोग कर सकते हैं इससे आपके ऊपर साइबर क्राइम का खतरा कम रहता है।
- आप Aadhar virtual ID क्या उपयोग आमतौर पर आधार कार्ड की जगह पर कर सकते हैं।
Aadhar virtual ID कैसे बनाए?
Aadhar virtual ID आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर के सहारे स्वयं बना सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आइए जानते हैं क्या है इसकी पूरी प्रोसेस:-
- Aadhar virtual ID बनाने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इनके आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको Aadhar service वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें VID Generator पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आधार नंबर और नीचे दिए गए कैप्चा के सहारे आधार वर्चुअल आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं या जनरेट कर सकते हैं।

Aadhar virtual ID क्या है? – Important Links
VID Generator link | Click Here |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
JOIN TELEGRAM MORE UPDATE THIS POST | Click Here |
MORE GOVT. JOBS | Click Here |
Aadhar virtual ID से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs) :-
Aadhar Number और Aadhar virtual ID में क्या अंतर है?
आधार नंबर 12 अंकों का होता है लेकिन आधार वर्चुअल आईडी 16 अंकों का होता है और इसका उद्देश्य व्हाट इस साइबर क्राइम को काम करना है। आधार वर्चुअल आईडी से आपका कोई भी पर्सनल डाटा लिख नहीं हो पाता है।
आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर वर्चुअल आईडी कैसे प्राप्त करें?
आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर वर्चुअल आईडी प्राप्त करने के लिए आपको उनके हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करना होगा और इन्हें अपनी समस्या के बारे में बताना होगा जो आपकी बेहतर से बेहतर मदद कर सकेंगे।
Read More
- गांव में घूमने से अच्छा यहां से करें नया बिजनेस: महीने के 50000 कमाओगे – Business Idea 2023
- Pm Kisan Samridhi Kendra: किसानों को मिल सकता है साल भर खाद जाने क्या है पूरी जानकारी?
- Bihar mukhyamantri Udyami Yojana Status Check 2023: बिहार एप्लीकेशन स्टेटस मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को कैसे देखे, इस योजना में आवेदन कैसे करे?
- Jeevan Pramaan Patra 2023: घर बैठे कर सकते है जीवन प्रमाण पत्र जमा, जाने कैसे ?
- Jeevan Pramaan Patra Apply Online, life certificate Kaise Banaye 2023