Bihar Board 12th Sent up Exam 2024 Routine, यहाँ से Download करे बिहार बोर्ड 12वीं सेंटअप परीक्षा 2024 का रूटीन – Very Useful

Bihar Board 12th Sent up Exam 2024 Routine – As per our readers’ demand and comments, we are publishing this article. If you want to know about Bihar Board 12th Sent up Exam 2024 Routine Download Pdf, continue reading and learn more.

Bihar Board 12th Sent up Exam 2024 Routine

Bseb class 12th sent up exam 2024:-इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालिफाईंग कोटि के छात्र / छात्राओं का उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) आयोजित कर परीक्षाफल जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराने के संबंध में आवश्यक सूचना.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Exam NameBihar Board 12th Sent-up Exam 2024
Start Date (Sent-up Exam)October 30, 2023
Last Date (Sent-up Exam)November 6, 2023
Practical Exam DateNovember 7, 2023 – November 9, 2023
Minimum Attendance Required75% at the respective educational institution
Eligibility CriteriaRegular, Private, and Qualifying Category Students
Online Admit Card IssuanceOnly for students who pass Sent-up Exam
Subjects CoveredTheoretical and Practical Subjects
Official WebsiteBihar Board Official Website
Telegram GroupJoin Telegram Group

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित…

+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाइंग कोटि के छात्र/ छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं के सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी।

Bihar Board 12th Sent up Exam 2024 Routine

निदेशानुसार उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा दिनांक ?…

निदेशानुसार उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा दिनांक 30.10.2023 से 06.11.2023 तक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 07.11.2023 से 09.11.2023 तक आयोजित होगी, जिसका कार्यक्रम कंडिका-5 में अंकित है। Sent-up (उत्प्रेषण) / जाँच परीक्षा आयोजित करने हेतु सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रश्न पत्र भेजी जाएगी, जहाँ से शिक्षण संस्थान के प्रधान दिनांक 17.10.2023 से 19.10. 2023 तक की अवधि में स्वयं अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न पत्र प्राप्त कर लेंगे।

Bihar Board 12th Sent up Exam 2024 – Importnat date

रीक्षा का नामदिनांक
Start Date (Sent-up)/ जाँच परीक्षा30.10.2023
Last Date (Sent-up)/ जाँच परीक्षा06.11.2023

जिनकी उपस्थिति उनके शिक्षण संस्थान में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो?

+2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है। उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा में वही छात्र/छात्रा सम्मिलित होंगे, जिनकी उपस्थिति उनके शिक्षण संस्थान में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को ही इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

यदि उक्त कोटि के परीक्षार्थी किसी विषय विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अर्थात अनुपस्थित रहते हैं अथवा परीक्षा में अनुत्तीर्ण (Fail) रहते हैं, तो वैसे परीक्षार्थी को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती (Ex.) कम्पार्टमेन्टल (Compartmental) एवं सम्मुनत (Improvement) कोटि के छात्र/ छात्रा को उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना है।

जाँच परीक्षा की व्यवस्था (प्रणाली) को पारदर्शी एवं उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है?…

अंकनीय है कि गत वर्ष की भाँति उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा की व्यवस्था (प्रणाली) को पारदर्शी एवं उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है. ताकि इन परीक्षाओं की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो एवं इसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थी वास्तविक रूप से समिति द्वारा आयोजित होने वाली इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने के मापदण्ड पर अपने अर्हता एवं योग्यता प्रमाणित कर सके। इस उद्देश्य से निदेशक (मा० शि०) के ज्ञापांक 09/ बि०वि०प०स०-12/2020-557 दिनांक 18.09.2020 द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में निम्नांकित कार्रवाई की जानी है:-

  • उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का विशयवार निर्धारण समिति स्तर पर किया गया है तथा इसकी आपूर्ति समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों/ महाविद्यालयों को निःशुल्क उपलब्ध होगा। इस पर होने वाला व्यय समिति द्वारा वहन किया जाएगा और इसके लिए विद्यार्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • समिति द्वारा आपूरित प्रश्न पत्र का प्रारूप उच्च माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि परीक्षार्थी पूर्व से ही समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्शिक परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें।
  • उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का आयोजन एवं मूल्यांकन पूर्व व्यवस्था के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर ही किया जाएगा।

इंटरमीडिएट सेंट-अप परीक्षा (Theory), 2023 का कार्यक्रम

Important Link

Join TelegramClick Here
Bihar Board 12th Sent up Exam 2024 RoutineClick Here
Official WebsiteClick Here
Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment