बिहार के छात्रों का खुशी का माहोल, बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि बढ़ी? सभी छात्र ऐसे करे आवेदन……

Bihar Post Matric Scholarship Last Date Extended : As per our readers’ demand and comments, we are publishing this article. If you want to know about All Aadhaar card holders must read this news., continue reading and learn more.

Bihar Post Matric Scholarship Last Date Extended

बिहार सरकार के तरफ से चलाई जाने वाली योजना जिसका नाम Bihar Post Matric Scholarship है? जिसके तहत सभी छात्र अपना आवेदन कर स्कॉलरशिप प्राप्त करते है | यदि आप भी बिहार के छात्र है, और BC & EBC वर्ग के छात्र है | तो आप सभी के लिए बिहार सरकार ने Bihar Post Matric Scholarship की तिथि को बढ़ा दिया है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Bihar Post Matric Scholarship Last Date Extended

कुछ दिनों पहले पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रो के Bihar Post Matric Scholarshi का आवेदनऑनलाइन माध्यम से शुरू किया गया था | जैसा की आप जानते होंगे की इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदक को सबसे पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है | जिसकी सहायता से वे सभी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर पाए | किन्तु ऐसे भी छात्र-छात्रा होते है, जिन्हे आवेदन की जानकारी नहीं होता है |

स्कॉलरशिप के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर उन सभी छात्रो को सरकार के तरफ से एक मौका प्रदान किया जा रहा है | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया नीचे देखने को मिलेगा | ताकि आप सभी को आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो | आप सभी अपना आवेदन आसानी से कर सके |

पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के तहत आप सभी को आवेदन के लिए स्कूल से बोनाफाइड सर्टिफिकेट की आवशयकता होगा | जिसकी सहायता से आप सभी को Fee Recipt के माध्यम से आपके बैंक खाता में पैसा मिलता है | यदि अपने भी बोनाफाइड सर्टिफिकेट & Fee Recipt को बना लिया है | तो आप सभी पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप का आवेदन कर पाएंगे |

दोस्तों पल पल की अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Channel को जरुर से जरुर Join कर लीजियेगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है |

Bihar Post Matric Scholarship Last Date Extended – Overview

PostBihar Post Matric Scholarship Last Date Extended
TypeScholarship
Start Date10/06/2023
Last Date15/07/2023
Apply ModeOnline
Official LinkClick Here

बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि बढ़ी? जाने कब तक होगा आवेदन?

बिहार के वैसे छात्र छात्राओं जो बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन करना चाहते हैं और इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि जानना चाहते हैं | तो उन सभी छात्र-छात्राओं को हम यह जानकारी दे दें की आप सभी छात्र छात्राएं बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन 31 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं | यदि आप भी इस स्कॉलरशिप का आवेदन करना चाहते है, तो आप जल्द से जल्द अपना आवेदन कर ले?

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़?

  • Aadhar Card,
  • 10th Marksheet,
  • Last Exam Passing Marksheet,
  • Bank Passbook,
  • Cast Certificate,
  • Income Certificate,
  • Domicile Certificate,
  • Bonafide Certificate,
  • Fee Receipt,
  • Photo,
  • Mobile Number,
  • Email Id,

पोस्ट मेट्रिक के आवेदन के लिए – महत्वपूर्ण तिथि?

  • Official notification Issue Date :- 10/06/2023,
  • Start date for online apply :- 12/06/2023,
  • Last date for online apply :- 15/07/2023,
  • Last date for online apply (New) :- 31/07/2023,
  • Apply Mode :- Online,

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाले लाभ?

Note :- राज्य के अन्दर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में संचालित कोर्स में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को छात्रवृति (अधिकतम सीमा रु. 15,000/- के अंतर्गत) पाठ्यक्रम /कोर्स के अनुसार निम्नवत दिया जायेगा |

क्र.स.कोर्स की विवरणीछात्रवृति की राशी की अधिकतम वार्षिक सीमा (देय शिक्षण शुल्क+ अनिवार्य शुल्क या निम्न निर्धारित राशि , दोनों में जो न्यूनतम हो)
1.विभिन्न + 2 विद्यालयों/महाविद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा यथा-आई.ए./आई.एस.सी./आई.कॉम. एन अन्य समकक्ष कोर्स2,000/-
2.स्नातक स्तरीय कक्षा यथा – बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम. एवं अन्य समकक्ष कोर्स5,000/-
3.स्नातकोत्तर कक्षा यथा -एम.ए./एम.एस.सी./एम.कॉम. एन अन्य समकक्ष कोर्स5,000/-
4.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान5,000/-
5.त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम /पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष कोर्स10,000/-
6.व्यावसायिक एवं तकनिकी शिक्षण संस्थान के अधीन संचालित कोर्स-इंजीनियरिंग /मेडिकल /विधि/प्रबंधन /कृषि एवं अन्य समकक्ष कोर्स15,000/-

Note :- राज्य के अन्दर अवस्थित क्रेन्द्रीय सरकारी संस्थानों तथा स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अंत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को शिक्षण शुल्क एवं अन्य अनिवार्य शुल्क की दर निम्नरूपेण अनुमन्य किया जायेगा |

क्र.सकोर्स की विवरणी (बिहार राज्य के अंदर अवस्थित संस्थान)छात्रवृति की राशी की अधिकतम वार्षिक सीमा (देय शिक्षण शुल्क + अनिवार्य शुल्क या निम्ननिर्धारित रासी , दोनों में जो न्यूनतम हो)
1.भारतीय प्रबंधन संस्थान , बोधगया75,000/-
2.अन्य प्रबंधन संस्थान यथा -चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान , ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान आदि4,00,000/-
3.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) , पटना2,00,000/-
4.राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) , पटना1,25,000/-
5.अन्य केन्द्रीय संस्थानों यथा-राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलोजी संस्थान (NIFT) , पटना , अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , पटना (AIIMS) , पटना केन्द्रीय कृषि संस्थान आदि1,00,000/-
6.स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी1,25,000/-

बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता?

  • Post Matric Scholarship का लाभ लेने के लिए आपको बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है,
  • आवेदन की जाति पिछड़ा वर्ग अथवा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत होगा चाहिए,
  • जिनका स्वयं की आय सहित माता-पिता /अभिभावक की वार्षिक आय रु. 3,00,000,/-से अधिक नहीं हो,
  • आवेदक राज्य के अन्दर अवस्थित सरकारी संस्थानों/मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संस्थानों में प्रवेश लिया हो,

पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप का आवेदन कैसे करे?

  • बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा,
  • वहां जाने के बाद आपको New Registration के विकल्प का चयन करना होगा,
  • जिसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा,
  • जिसमें मांगी जाने वाले सभी जानकारी को दर्ज करना होगा,
  • एवं लगने वाले सभी दस्तावेजों को उसके साथ अटैच करना होगा,
  • और सबमिट के विकल्प का चयन करना है,
  • जिसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा,
  • जिसकी सहायता से आप सभी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे,

महत्वपूर्ण लिंक – Important Link

Apply NowClick Here
Join TelegramClick Here
Latest JobClick Here
Home PageClick Here
Official LinkClick Here

Faq :- Bihar Post Matric Scholarship Last Date Extended

स्कॉलरशिप 2023 कैसे चेक करें?

यदि आप अपनी छात्रवृत्ति स्थिति की जांच करना चाहते हैं यदि आपने पहले आवेदन किया है, तो आप पीएफएमएस पोर्टल Scholarship.up.gov.in पर जा सकते हैं और अपनी यूपी-छात्रवृत्ति भुगतान स्थिति देख सकते हैं।

मेरी स्कॉलरशिप क्यों नहीं आ रही है?

इसके कई कारण हैं, कभी-कभी गलत दस्तावेज़ीकरण या बैंक खाते के विवरण के कारण ऐसा होता है। मेरा छात्रवृत्ति भुगतान अभी भी लंबित स्थिति में दिखाई देगा। मै क्या करू? ऐसा एनएसपी द्वारा आपके आवेदन पत्र के लंबित सत्यापन के कारण हो सकता है।

Rishikant
Rishikant
I am Rishi Kant. I am also a freelance writer with over 6 monts of experience in the industry. I love to write Latest Job News, Sarkari Yojana etc.

Comments (3)

Leave a Comment