Search
Close this search box.
Telegram Group[16K+] Join Now
BPSC tre 3.0

BPSC tre 3.0 Vacancy 2024 Out: BPSC tre 3.0 का आवेदन 10 फरवरी से शुरू, जाने आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

Facebook
WhatsApp
Telegram

बिहार टीचर में भर्ती पाने का शुनहरा मौक़ा, एक बार फिर BPSC tre 3.0 के लिए Notification जारी कर दिया गया है। BPSC tre 3.0 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 23 फरवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। और BPSC tre 3.0 का एग्जाम 7 से 17 मार्च तक चलेगा। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

BPSC tre 3.0 Notification

Bihar Public Service Commission के द्वारा BPSC tre 3.0 का Notification दिनांक 06 February 2024 को जारी कर दिया है। BPSC tre 3.0 Notification के अनुसार Bihar tre 3.0 Online Apply की प्रक्रिया दिनांक 10 फरवरी 2024 से शुरू होगी और BPSC tre 3.0 Last Date 23 फरवरी तक तक है।

BPSC tre 3.0

जिनको भी BPSC tre 3.0 के अन्तर्गत टीचर बनाना है वो 23 फरवरी तक तक अपना आवेदन onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

BPSC tre 3.0 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • BPSC tre 3.0 Start Date 10 फरवरी 2024 है।
  • BPSC tre 3.0 Last Date 23 फरवरी 2024 है।
  • BPSC tre 3.0 में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • BPSC tre 3.0 Exam Date 7 से 17 मार्च तक है।
  • BPSC tre 3.0 Apply online Link onlinebpsc.bihar.gov.in है।

Important Documents – BPSC tre 3.0 Vacancy 2024

अगर आप भी Bihar tre 3.0 में आवेदन करना चाहते हैं और बिहार टीचर का परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जो की कुछ इस प्रकार से है।

  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • B.Ed या फिर D.El.Ed का सर्टिफिकेट
  • मैट्रिक का अंक पत्र
  • बिहार राज्य के स्थाई निवासी संबंधी प्रमाण पत्र
  • आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र
  • ओबीसी के लिए NCL
  • दिव्यंका का दावा करने पर वैद्य प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • आदि

How to Apply Online in BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024

  1. BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले bpsc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको BPSC TRE 3.0 का विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  3. अपनी सारी जानकारी जैसे: नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि डालकर सबमिट कर देना होगा।
  4. इस तरीके से आप आसानी से बीएससी TRE 3.0 का फॉर्म भर सकते हैं।

हमें आशा है कि ऊपर बताए गए स्टेप आपको समझ में आए होंगे, BPSC TRE 3.0 Apply Online का लिंक 9 या 10 फरवरी को Active होगा, जैसे ही लिंक एक्टिव होगा आपको सबसे पहले हमारे टेलीग्राम चैनल को व्हाट्सएप ग्रुप पर अपडेट कर दिया जाएगा।

हमें उम्मीद है कि ऊपर दिए गए स्टेप्स आपको समझ आए होंगे | लेकिन हम आपको बता देंगे अभी हाल फिलहाल में इसमें आवेदन करने का कोई लिंक जारी नहीं किया गया है लेकिन जैसे ही जारी किया जाएगा हमारे द्वारा आपको अपडेट कर दिया जाएगा |

Join Telegram GroupJoin
Join WhatsApp GroupJoin

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Online Process

Trending Results

Request For Post