Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24: मिलेंगे ₹50000 तक का नगद पुरस्कार, कौन-कौन ले सकते हैं भाग, कैसे करें आवेदन।

Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24: यदि आप भी पत्र लेखन में रुचि रखते हैं और लेखन में ज्यादा जानकारी है तो आपके लिए एक खुशखबरी है जिसके आप आवेदन कर कर अथवा भाग लेकर जीत सकते हैं ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का नगद पुरस्कार। इस कंपटीशन का नाम Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 रखा गया है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़े हम आपको इस आर्टिकल के सहारे बेहतर से बेहतर जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24
Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24

Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 आवेदन की तिथि 1 अगस्त 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक रखा गया है। तथा इसकी आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है यानी आप इंटरनेट मोबाइल के सारे Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिस्पर्धा पोस्ट ऑफिस के द्वारा कराया जा रहा है। यह देश के सभी राज्यों के लिए है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 : Overview 

Article Name Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 के लिए आवेदन कैसे करें।
Article type Letest update 
Apply Start Date 1 August 2023
Apply last date 31 October 2023 
ModeOfline 

पत्र लेखन में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है ताकि वह अपना हुनर का प्रदर्शन कर कर अपनी ख्याति को बढ़ाया तथा उसमें बढ़-चढ़कर भाग ले। यदि वे उनके काबिल हुए तो उन्हें 5000 से लेकर ₹50000 तक का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता भारतीय पोस्ट ऑफिस के द्वारा कराया जा रहा है। 

Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 में भाग लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

  1. आवेदक भारत का मूल निवासी हो।
  2. आवेदक का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए।
  3. अभी तक भाषा का अच्छा खासा जानकार हो।
  4. पत्र आवेदक अपनी स्थानीय भाषा में लिख सकते हैं।

आपके द्वारा दिए गए जानकारी के पूर्ण रूप से सत्यापन सफल होने के बाद ही आपके पुत्र को जांच के लिए आगे की ओर भेजा जाएगा।

Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 सिलेक्शन किस आधार पर होगा।

जितने भी आवेदक भाग लिए हैं उनमें से प्रतीक श्रेणी से तीन प्रविष्टियों को सारे सर्कल में शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। और तीनों प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद इन तीनों प्रविष्टियों में चयनित 12 विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ 3 लोगों का पत्र मूल्यांकन के लिए निदेशालय में भेजा जाएगा। यदि आप राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते हैं तो आपको ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 में पुरस्कार राशि कितना कितना रखा गया है।

  • Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 के लिए पुरस्कार को स्तर वाइज रखा गया है:-
  • सर्किल लेवल पर प्रत्येक कैटेगरी के चार लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। यानी प्रथम श्रेणी से चयनित चार लोगों को ₹25000 दिए जाएंगे।
  • द्वितीय श्रेणी चयनित चार लोगों को ₹10000 दिए जाएंगे।‌ प्रीति श्रेणी से चैनी चार लोगों को ₹5000 दिए जाएंगे।

Circle level 

1st prize Rs25000
2nd prizeRs10000
3rd prizeRs5000

राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम श्रेणी से चयनित चार लोगों को ₹50000 की नगद राशि और द्वितीय श्रेणी से चयनित चार लोगों को ₹25000 का राशि और तृतीय श्रेणी से चयनित चार लोगों को ₹10000 की राशि का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Netinol level 

1st prize Rs50000
2nd prizeRs25000
3rd prizeRs10000

Dhai Akhar Letter Writing Competition 2023-24 के लिए लिखे गए पत्र को पोस्ट ऑफिस में कैसे सबमिट करें।

  1. सबसे पहले आपको दुकान से A4 साइज का पेपर और साथ में लिफाफा लेना है।
  2. पत्र 1000 शब्द या उससे अधिक शब्दों में लिखा जा सकता है या अंतर्देशीय पत्र कार्ड (आईएलसी) 500 शब्दों से अधिक नहीं में लिखा जा सकता है।
  3. पत्र को अपने हाथों द्वारा लिखा होना चाहिए किसी भी कंप्यूटर या टाइप पर की सहायता से नहीं अन्यथा आपके पत्र को स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
  4. पत्र को आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं और लिखने के बाद आपको अपने पोस्ट मास्टर को इस पत्र को लिफाफे में पैक कर कर दे देना है।

Important links 

Official website Click here 
YouTube Click here 
Join telegram for more updates Click here 

सारांश

हमने आपको इस आर्टिकल के सहारे भारतीय पोस्ट ऑफिस ढाई आखर प्रतियोगिता 2023-24 में भाग लेने के लिए बताया है। यदि आप ही शब्द लेखन में रुचि रखते हैं तो आप इस प्रतियोगिता में भाग अवश्य लें ताकि आप अपने होरन का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर तक कर सके और अपनी एक ख्याति बना सके। इसी प्रकार के लगातार अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम को भी ज्वाइन कर ले।

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment