जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2020
E Kalyan Bihar 2020
Important Date |
Application Fee |
|
Free |
E Kalyan Bihar Short Details
||Ekalyan Bihar 10th Pass Scholarship Apply 2020 , Ekalyan Bihar scholarship 2020, E kalyan Bihar scholarship Bihar, e Kalyan Bihar online scholarship, Ekalyan Bihar scholarship 2020 Apply, 10th पास छात्रवृत्ति अप्लाई कैसे करें, बिहार 10th पास छात्रवृति योजना ||
E kalyan Bihar 10th Pass Scholarship Apply 2020 : प्यारे छात्र एवं छात्राएं आप लोगों के लिए बिहार सरकार के द्वारा बहुत बड़ी खुशखबरी दी गई है इस कोरोनावायरस के बीच सरकार ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्रों एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का वादा किया है । जिसके तहत सरकार आपको ₹25000 तक की छात्रवृत्ति सीधे बैंक खाते में दे सकती है ।
E Kalyan Bihar किन – किन छात्रों को मिलेगा Scholarship
वैसे तो दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा Bihar scholarship के तहत अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती है बिहार सरकार के द्वारा E Kalyan Bihar Scholarship, Scholarship Bihar जैसी बड़ी Scholarship की योजनाएं चलाई जाती हैं लेकिन इस बीच कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा बिहार के ऐसे मजदूर के बच्चों को ₹25000 तक Scholarship देने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है ।
E Kalyan Bihar Latest New 2020
बिहार बोर्ड अपने सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए विद्यार्थिओं को 25 हजार रुपए तक की छात्रवृति देगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। छात्रवृत्ति की राशि मिलने आए छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा मे इस वर्ष लगभग 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जो भी छात्र और छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं उनके प्रोत्साहन के लिए बिहार सरकार उन सभी के बैंक खाते मे 25 हजार रुपए तक की छात्रवृति प्रदान करेगी।छात्रवृति का लाभ उठाने के लिए सभी प्रथम श्रेणी छात्र और छात्राओं को आवेदन करना होगा। सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि इसबार प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं को सरकार के द्वारा बिहार स्काॅलरशिप योजना 2020 के तहत प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते मे भेजी जाएगी। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा मे जो प्रथम श्रेणी से पास हुए है। ऐसे सभी छात्र और छात्राओं को राशि उपलब्ध कराई जायेगी, जिसकी मदद से वे सभी अपने आगे की पढ़ाई के लिए इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग कर सकें।
डीबीटी के माध्यम से छात्रों के खाते में जाएगी राशि
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 10 हजार से 25 हजार तक की राशि दी जानी है। इसके लिए छात्रों को सरकार के बेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन को सही सही भरना होगा।
ई-कल्याण योजना पर होगा आवेदन
आपको बिहार छात्रवृति योजना 2020 के लिए बिहार सरकार के ई-कल्याण बिहार मुख्यमंत्री योजना ekalyan.bih.nic.in के साइट पर जाकर उसमे मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को भरना होगा। उसके बाद बोर्ड के द्वारा जांच कराकर छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
Important Links
E Kalyan Matric Online |
Click Here |
||||||||||
E Kalyan Inter Online |
Click Here |
||||||||||
E Kalyan Graduation
|
Click Here |
||||||||||
Official Website |
Click Here |
10 thoughts on “E Kalyan Bihar : Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2020”
Aap galt जानकारी दिए हैं अपनी video me usme saaf saaf लिखा है कि matric first Division पास सभी student को 25000 नहीं मिलेगा. 25000 तक मिलेगा 25000 ही मिलेगा ऐसा कहीं नहीं लिखा है
Arse
Science
Onlion kab se hoga 10th pass scolarsip 2020
Matric scholarship wala form kab se start hoga
Bhut Jald Aane Wala hai bhai
10th pass scholarship online kab se hoga 2020 ka
Bhut Jald Aane Wala hai bhai
12th pass first division ka scloorship 2021 ka kab milega
abhi apply nhi ho rha h