Fifo Dakhil Kharij Online Apply 2022: बिहार सरकार के द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है जिसका नाम Fifo Dakhil Kharij है | फीफो दाखिल ख़ारिज योजना के अंतर्गत आप अपना दाखिल खारिज पहले आओ पहले पाओ वाले नियम से कर सकते हैं |
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Fifo Dakhil Kharij Online Apply 2022
बिहार सरकार के निर्देशानुसार रजिस्ट्री ऑफिस में एक नया अपडेट जारी किया गया है यह अपडेट पहले आओ पहले पाओ दाखिल खारिज के रूप में शुरू किया जा रहा है इसे बहुत सारे लोग Fifo Dakhil Kharij के नाम से भी जान रहे हैं |
परंतु उन लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि Fifo Dakhil Kharij योजना क्या है, Fifo Dakhil Kharij के फायदे क्या क्या है इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करना है इसके बारे में हम इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं |
हमें उम्मीद है अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ लेते हैं तो आपको दाखिल खारिज योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे उसके बाद आप पहले आओ पहले पाओ दाखिल खारिज योजना के अंतर्गत आप अपना भी दाखिल कारी सबसे पहले करा सकते हैं |
E Sharm Card से जुड़ी पल-पल की खबर प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट onlineprosess.com रोजाना विजिट कर सकते हैं | यहां पर आपको Bihar Job, Admit Card, Exam Date, Result, Admission, Scholarship & Yojana से जुड़ी अपडेट सबसे पहले दी जाती है |
बिहार में निकलने वाली सारी एडमिशन, रिजल्ट और नौकरी की जानकारी इस वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी | इसलिए इस वेबसाइट पर आने के लिए हमें गूगल में Onlineprosess.com टाइप करे |
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICAL TELEGRAM चैनल को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
Fifo Dakhil Kharij Online Apply 2022: Overview
आर्टिकल का नाम | Fifo Dakhil Kharij Online Apply 2022 |
पोस्ट का नाम | Fifo Dakhil Kharij |
Category | Latest Update |
Who Can Apply For This Fifo Dakhil Kharij? | All the members of Bihar who want to adopt dakhil kharij can apply. |
Application Apply Mode | Online |
Application Apply Fee | NIL |
Official Website | Click Here |
पहले आओ पहले पाओ दाखिल खारिज क्या है?
दोस्तों आपको मालूम होगा कि किसी भी जमीन को अगर आप खरीदते हैं तो उसका आपको दाखिल खारिज कराना पड़ता है दाखिल खारिज कराने के बाद ही वहां पर आपको भाग संख्या पृष्ठ संख्या एक तरह से कहें कि आपको जमाबंदी संख्या मिलता है |
यही दाखिल खारिज कराने के लिए बिहार सरकार ने दाखिल खारिज की एक नई अपडेट जारी की है, इस अपडेट के अनुसार बताया जा रहा है कि अब जो भी दाखिल खारिज होगा वह पहले आओ पहले पाओ दाखिल खारिज के तहत होगा इसे बहुत सारे लोग फीफो दाखिल खारिज योजना भी कह रहे हैं |
आइए जानते हैं विस्तार से फीफो दाखिल खारिज योजना क्या है |
Fifo Dakhil Kharij क्या है ?
फीफो दाखिल खारिज योजना के तहत बिहार में जितने भी जमीन खरीद बिक्री हो रहे हैं उनका दाखिल खारिज जल्द से जल्द कराने के लिए बिहार सरकार ने फीफो दाखिल खारिज योजना की शुरुआत की है |
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको फीफो दाखिल खारिज के लिए आवेदन करना पड़ेगा उसके बाद आपका स्वता दाखिल खारिज 15 से 20 दिन के अंदर में हो जाएगा इसके लिए आपको सीओ या कर्मचारी के पास दौड़ने की जरूरत नहीं है |
क्यों शुरू किया गया पहले आओ पहले पाओ फीफो दाखिल खारिज ?
पहले आओ पहले पाओ दाखिल खारिज को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि घूसखोरी को दूर करना | पहले आप दाखिल खारिज कराने के लिए काउंटर पर आवेदन देते होंगे तो उस समय आपसे कुछ लोग घूस की मांग करते होंगे परंतु बिहार सरकार का यह कहना है कि पहले आओ पहले पाओ फीफा दाखिल खारिज के तहत अगर आप दाखिल खारिज कराते हैं तो आपसे कोई भी व्यक्ति घूस नहीं मांग पाएंगे | इसी वजह से पहले आओ पहले पाओ दाखिल खारिज योजना की शुरुआत की गई है |
पहले आओ पहले पाओ फीफो दाखिल खारिज में लगने वाले दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- दस्तावेज
- इत्यादि
यही दो दस्तावेज हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से पहले आओ पहले पाओ दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर सकते हैं |
किन किन जिलों में फीफो दाखिल खारिज की शुरुआत की गई है ?
नीचे आपको कुछ ऐसे जिले का नाम बताए गए हैं जिनमें फीफो दाखिल खारिज की शुरुआत की गई है वह कुछ इस प्रकार से है-
अभी इन्हीं 5 जिलों में पहले आओ पहले पाओ दाखिल खारिज के लिए आवेदन लिया जा रहा है |
How to Fifo Dakhil Kharij Online Apply 2022 (फीफो दाखिल खारिज के लिए आवेदन कैसे करें?) Step By Step
स्टेप 1 फीफो दाखिल खारिज आवेदन करने के लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार में दाखिल खारिज आवेदन करने वाली वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा जहाँ पर आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा.
नोट 1: यदि पहले से ही आपने रजिस्ट्रेशन किया है और आपके पास आईडी और पासवर्ड है तो आप आईडी पासवर्ड डालकर Sign in कर सकते है. जैसा ऊपर फोटो में है.
नोट 2: यदि आपने पहले से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो निचे आर्टिकल में मैंने यह भी बताया है की बिहार जमीन दाखिल-ख़ारिज करने के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप 4 साईनइन करते ही आपका रजिस्ट्रेशन डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. उसके ठीक निचे आपको अपना अपना जिला और अंचल सेलेक्ट करना है और नया दाखिल ख़ारिज आवेदन करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने Application for Online Mutation फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर Save & Next बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 नेक्स्ट करते ही आगे आपसे डॉक्यूमेंट डिटेल्स पूछा जायेगा जिसमे दस्तावेज से देख कर सभी जानकारी सही-सही भरनी है और फिर से Save as Draft & Next पर क्लिक करना है.
स्टेप 7 आगे आपसे जमीन खरीदने/लेने वाले व्यक्ति का डिटेल्स और जमीन बेचने/देने वाले व्यक्ति का डिटेल्स पूछा जायेगा. जिसमे आपको उनका नाम, पिताजी का नाम, मोबाइल नंबर एड्रेस इत्यादि सही-सही भरना है.
स्टेप 8 उसके बाद आपको जमीन/प्लाट का डिटेल्स भरना है जैसे जमीन का रकवा कितना है, जमीन का खाता और खेसर नंबर क्या है. साथ ही साथ आपको जमीन की चौहद्दी भी बतानी होगी की जमीन के दक्षिण में कौन है उत्तर में कौन है पूरब में कौन है और पश्चिम में कौन है.
स्टेप 9 सब कुछ सही-सही भरने के बाद आपक Document अपलोड करना है. डॉक्यूमेंट में आपको जमीन के दस्तावेज और रशीद को एक ही PDF फाइल में स्कैन करना है. पीडीऍफ़ फ़ाइल 2MB से कम की होनी चाहिए.
सभी दस्तावेज स्कैन करके अंत में अपलोड करेक दाखिल ख़ारिज फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है.
स्टेप 10 सबमिट करते ही आपका दाखिल ख़ारिज का ऑनलाइन आवेदन कंप्लीट हो जायेगा और आपको एक रेसविंग देखने को मिल जाएगी. जिसका एक प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से बिहार में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन कर सकते है और अपने जमीन का दाखिल ख़ारिज करवा सकते है.
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) |
|
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); | |
New Dakhil Kharij Website | Fifo Dakhil Kharij Online Apply |
Join Telegram More Update This Post | Online Process Telegram |
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !! | |
Notification | Click Here |
MORE GOVT. JOBS | Click Here |
Official Site | Click Here |
सारांश : Fifo Dakhil Kharij Online Apply 2022
तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हमने जाना Fifo Dakhil Kharij Online Apply 2022 के बारे में ?, आशा करता हूँ कि आपको आज की इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी समझ आ गयी होगी। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो। या फिर आपको लिस्ट में अपना नाम देखने मे कोई समस्या हो। तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी धन्यवाद।।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
Faq :- Fifo Dakhil Kharij Online Apply
Fifo online dakhil kharij kaise kare ?
फीफो ऑनलाइन दाखिल खारिज करने के लिए इस आर्टिकल में आपको संपूर्ण जानकारी बताई गई है |
onlineprosess.com/fifo-dakhil-kharij-online-apply/
फीफो दाखिल खारिज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
फीफो दाखिल खारिज का मुख्य उद्देश्य घूसखोरी को बंद करना है और जो भी व्यक्ति पहले आवेदन दिए हैं उनका पहले ही आवेदन संपन्न करना है |