गेहूं बीज ऑनलाइन Registration Bihar | Bihar Beej Anudan Online 2021

तो गूगल पर आपको Bihar Beej Anudan Online 2021 के बारे में बहुत सारे पोस्ट मिल जाएंगे पर आपको गेहूं बीज ऑनलाइन Registration Bihar के बारे में कोई नहीं बताया होगा या फिर एक भी पोस्ट नहीं मिल रहा होगा | आज हम आपको बिहार सरकार बीज वितरण योजना के अंतर्गत गेहूं बीज ऑनलाइन Registration के बारे में बताने वाले हैं |

Bihar Beej Anudan Online 2021

अगर आप चाहते हैं सस्ते दर में बिहार सरकार बीज वितरण योजना के अंतर्गत अपने नजदीकी ब्लॉक से गेहूं बीज ऑनलाइन Registration करके सस्ते दर में अपने घर पर होम डिलीवरी के माध्यम से मंगाना तो आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें इस पोस्ट में गेहूं बीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जरुरी तिथि

आवेदन शुल्क

Start Date:- आवेदन शुरु है 
Last Date:- Update Soon

बिज दर: Rs बिज के अनुसार पैसा लगता है |

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Online Apply Click Here 
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
 ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !!
MORE GOVT. UPDATE Click Here
Official Site Click Here

Document

  • Only One Kishan Registration
Bihar Beej Anudan Online 2021, गेहूं बीज ऑनलाइन Registration Bihar
Bihar Beej Anudan Online 2021

गेहूं बीज ऑनलाइन Registration Bihar

बिहार सरकार ने एक बहुत ही अच्छी सुविधा शुरुआत की है बिहार बीज अनुदान की इस बीज अनुदान के अंतर्गत जो भी किसान बिजी लेना चाहते हैं वह आसानी से अपने ब्लॉक में जाकर के बीज ले सकते हैं बीज लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इस पोस्ट में आपको बिज अनुदान से संबंधित है सारी जानकारी बताएं जाएगी |

आइए जानते हैं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना Online के अंतर्गत गेहूं का बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया क्या क्या है उसके बारे में समझ लेते हैं उसके बाद सारी जानकारी आपको बताई जाएगी |

गेहूं का बीज कृषि विभाग द्वारा वितरित किया जाता है अगर आपके बीच ऑनलाइन लेना चाहते हैं होम डिलीवरी के माध्यम से तो सबसे पहले आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन होना चाहिए किसान रजिस्ट्रेशन होने के बाद अनुदान के वेबसाइट पर जाकर के उनका रजिस्ट्रेशन किया जाता है उसके बाद आपको उसी में एक ऑप्शन मिलता है कि आप डिलीवरी बीज लेना चाहते हैं या फिर आप ब्लॉक में जाकर के बीच लेना चाहते हैं अगर आप होम डिलीवरी पर क्लिक करते हैं तो आपसे प्रति केजी दो रुपया चार्ज लिया जाएगा और आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा

यही प्रक्रिया होता है बीज अनुदान ऑनलाइन करने का और बीज अनुदान के अंतर्गत लेने का | आइए जानते हैं डोकोमेंट क्या-क्या चाहिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए |

Bihar Bij Anudan Scheme : आईये बिज अनुदान के लिए योजना के बारे में जानते है

दोस्तों बिहार में बीज अनुदान 3 योजनाओं के अंतर्गत यानी 3 Scheme के अंतर्गत आते हैं इन तीनों के बारे में नीचे आपको पूरी जानकारी बताई गई है पहले मर जाएंगे क्योंकि कौन-कौन से हैं और वह 3 योजना में कौन-कौन से जिले के लोग आवेदन कर सकते हैं

चलो हम आपको बता दें bihar bij anudan ke 3 scheme कौन-कौन से हैं

  • State Scheme
  • NFSM  Scheme
  • BGREI  Scheme

आपको बता दें कि आप गेहूं बीज के लिए आप 3 योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं परंतु यह सुनिश्चित करले की आप जिस भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं उस योजना में आपका जिला आता है या नहीं अगर आपका जिला उस योजना के अंतर्गत आता है तो आप आवेदन कर सकते हैं

आइये हम जानते हैं कि किस योजना के अंतर्गत कौन-कौन से जिले शामिल है |

Bihar Bij Anudan Scheme Wise District List | किस scheme में कौन से जिले शामिल है ?

आपको बता दें कि सभी योजना में सभी जी ने शामिल नहीं है नीचे आपको हर योजना के बारे में अलग-अलग बताया गया है और उसमें अलग-अलग करके बताया गया है कि कौन-कौन से जिले किस योजना के अंतर्गत शामिल है चलिए नीचे विस्तार से चार लेते हैं

State Scheme – Bihar Beej Anudan Online

State Scheme के अंतर्गत बिहार के सभी जिले शामिल है जो बीज अनुदान के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अगर आप बिहार के किसी भी जिले से बिलॉन्ग करते हो तो आप स्टेट स्किन के अंतर्गत बीज अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं |

NFSM Scheme – Bihar Beej Anudan Online

NFSM Scheme के अंतर्गत बिहार के मात्र कुछ ही जिले शामिल है जी इस प्रकार है अररिया , दरभंगा , पूर्वी चम्पारण , गोपालगंज , कटिहार , किशनगंज , मधेपुरा , मधुबनी , मुजफ्फरपुर , पूर्णिया , सहरसा , समस्तीपुर , सीतामढ़ी , सिवान एवं सुपौल |

अगर आप इन जिलो के अंतर्गत आते है तो आप NFSM Scheme के अंतर्गत आवेदन कर सकते है और बिज अनुदान का लाभ उठा सकते है |

BGREI Scheme – Bihar Beej Anudan Online

BGREI Scheme के अंतर्गत बिहार के मात्र कुछ ही जिले शामिल है जी इस प्रकार है पटना , नालंदा , भोजपुर , बक्सर , रोहतास , कैमूर , गया , जहानाबाद , अरवल , नवादा , औरंगाबाद , भागलपुर , बांका , मुंगेर , जमुई , लखीसराय , खगरिया , शेखपुरा , बेगुसराय , सारण , वैशाली , शिवहर एवं पं० चम्पारण इन सभी जिलों के लिए |

अगर आप इन जिलो के अंतर्गत आते है तो आप BGREI Scheme के अंतर्गत आवेदन कर सकते है और बिज अनुदान का लाभ उठा सकते है |

Important Documents | महत्वपूर्ण दस्तावेज मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना Online

बीज अनुदान का आवेदन करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट यही है कि आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, अगर आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन है तो आप आसानी से बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे इसके अलावा आपसे कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाएगा बीज अनुदान के लिए आवेदन करने के लिए |

  • Only one DBT Kishan Registration No

आइए जानते हैं कि बीज अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी के साथ |

गेहूं बीज ऑनलाइन Registration Bihar के लिए आवेदन कैसे करे ?

Step – 1

गेहूं के बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है

इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद आपसे कुछ डिस्क्लेमर को टिक लगाने के लिए बोला जाएगा आपको इन डिस्क्लेमर को टिक लगा लेना है उसके बाद जिस भी योजना के अंतर्गत आप आवेदन करना चाहते हैं उस योजना पर आपको क्लिक कर लेना है नीचे आपको एक फोटो दिखलाया गया है उस फोटो में आपको सारी जानकारी टिक करके बताई गई है |

गेहूं बीज ऑनलाइन Registration Bihar के लिए आवेदन
गेहूं बीज ऑनलाइन Registration Bihar के लिए आवेदन

Step – 2

अपने स्क्रीन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज होगा उसमें आपको एक लिस्ट दिखेगा जिसमें आपको बताया गया है कि कौन सा बिजी लेना है और उस बीच पर आपको कितना अनुदान मिलने वाला है और वह बीज कितना केजी तक आपको मिल सकता है इसके बारे में वहां पर बताया गया है

अब इसमें से जिस भी योजना के अंतर्गत आपको आवेदन करना उसके सामने अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिया गया है उस अप्लाई ना वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर लेना है |

Step – 3

अप्लाई नऊ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के लिए बोला जाएगा किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद जैसे ही सर्च पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने पूरा डिटेल ओपन हो जाएगा

अब यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आपको कितना केजी तक बीज लेना है, माली जी आपको 40 केजी बीज लेना है तो आप वहां पर 40 केजी डालेंगे उसके बाद नीचे आपको होम डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा अगर आपको होम डिलीवरी बीज को लेना चाहते हैं तो हम डिलीवरी वाले बटन पर क्लिक करेंगे और सबमिट कर देंगे अगर होम डिलीवरी आपको नहीं लेना है तो होम डिलीवरी वाले बटन को ठीक नहीं करेंगे और उसे सबमिट कर देंगे |

Step – 4

सबमिट करने के बाद आप का फाइनल रिसिप्ट आ जाएगा, फाइनल रिसिप्ट आने के बाद अब आपको इससे ब्लॉक में ले जाकर के जमा करना पड़ेगा

ब्लॉक में जमा करने के बाद आपका डेटा वेरीफाई किया जाएगा उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसके बाद आपको आपका भी बिज दे दिया जाएगा |

इसी प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे बीज अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें अपनी पोस्ट के नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा |

Conclusion | निष्कर्ष – Bihar Beej Anudan Online Apply

दोस्तों यह थी आज की गेहूं बीज ऑनलाइन Registration Bihar के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको Beej Anudan Online Bihar इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

ताकि आपके Beej Anudan Online Bihar  से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना  पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस OnlineProsess.Com वेबसाइट पर Bihar से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है|

faq

1. Bihar Beej Anudan Online कितने योजना के अंतर्गत करते है ?

Ans.

  • 3 yojna के अंतर्गत आवेदन किया जाता है |
  • 2. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना क्या है ?

    मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत बिज के लिए आवेदन किया जाता है, अगर आप बिज अनुदान के लिए आवेदन करना कहते है तो आप मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत कर सकते है |

    3. Beej Anudan Online Bihar में होम डिलेवरी करने पर प्रति किलो कितना पैसा लगता है ?

    होम डिलेवरी करने पर प्रति किलो 2 रुपया लगेगा |

    Shubham Kumar
    Shubham Kumar
    Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

    Leave a Comment