Telegram Group[16K+] Join Now
Bihar Polytechnic Online Form 2021

[LE] Bihar Polytechnic Online Form 2021: Full Details For Best Polytechnic Application Form 2021

Facebook
WhatsApp
Telegram
Bihar Polytechnic Online Form 2021, Polytechnic Application Form 2021,
Bihar Polytechnic Online Form 2021

Bihar Polytechnic Online Form 2021:- बिहार सरकार, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा-2021 (DECE – LE) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Polytechnic Application Form 2021 करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ लें |

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar polytechnic application form 2021

Bihar polytechnic application form 2021:- BCECE 2021 (B.C.E.C.E) परीक्षा को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECE 2021) के रूप में जाना जाता है। यह एक प्रसिद्ध राज्य स्तरीय परीक्षा है जो बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पार्षद (बीसीईसीईबी बोर्ड BCECEB) द्वारा आयोजित की जाती है। बीसीईसीई BCECE 2021 परीक्षा एक भाग में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को इंजीनियरिंग, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है |

ArticleBihar Polytechnic Online Form 2021
ITI Form Date 202105-07-2021 to 07-08-2021
Application FeeGeneral/ BC/ EBC: Rs.2200/-
SC/ ST: Rs.2200/-
Disable Candidate: Rs.2200/-
Eligibility12th Pass Only

Bihar Polytechnic Online Form 2021 (DCECE) प्रवेश परीक्षा है राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा जो BCECE से साल में एक बार आयोजित किया जाता है। बिहार पॉलिटेक्निक 2021 (DCECE) के छात्रों में प्रवेश पाने के लिए अनुमति देगा विभिन्न सरकारी और निजी कालेजों के बिहार राज्य । बिहार पॉलिटेक्निक 2021 (DCECE) भी डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा कहा जाता है।

Difference Between DCECE & DCECE(LE) – DCECE & DCECE(LE) में क्या अंतर है 

DCECDCEC(LE)
1. 10th Pass & 12th Pass होना चाहिए 1. 12th होना चाहिए Science से 
2. इसमें आपको 1st Year से एडमिशन होगा 2. यह डायरेक्ट 2nd Year में एडमिशन में होगा 
3. इसमें आपको 3 साल सर्टिफिकेट मिलेगा, लेकिन यह कोर्स 3 साल में ही खत्म होगा |3. इसमें आपको 3 साल सर्टिफिकेट मिलेगा, लेकिन यह कोर्स 2 साल में ही खत्म हो जायेगा |
4. इसमें 3 साल का Session होता है और 3 साल का सर्टिफिकेट मिलता है |4. इसमें 2 साल का Session होता है लेकिन 3 साल का सर्टिफिकेट मिलता है |

Bihar Polytechnic Form Date 2021 – Last Date, Admit Card Date, Etc..

Application Starting Date to Apply05.07.2021
Application Last Date to Apply 05.08.2021 (11:59 P.M.)
Last date of payment through Challan07.08.2021 (Up to Banking hour)
Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card after submission of the Online 09.08.2021 (11:59 P.M.)
Online Editing of Application Form10.08.2021to 12.08.2021
Issue of Online Admit Card——-
Proposed Date of Examination—–

Bihar Polytechnic Form Online Apply Fee Details

CategoryFee
General/OBCRs.2200/-
SC/STRs.2200/-
PHRs.2200/-

Eligibility criteria for Bihar Polytechnic online Form 2021

PE course:

उम्मीदवार को न्यूनतम 35% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इस कोर्स के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

PPE course:

उम्मीदवार को विज्ञान और गणित में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और 1 जुलाई 2017 से पहले 19 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए।

PMD course:

10 वीं या इसके समकक्ष भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। 15 वर्ष न्यूनतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है

PM (Para Medical Intermediate Level):

PCM/B & अंग्रेजी विषयों के साथ 10 + 2 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। आयु सीमा 31 दिसंबर 2021 तक 17 वर्ष (न्यूनतम) और 32 वर्ष (अधिकतम) होनी चाहिए।

बिहार के अधिवास प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं यदि उम्मीदवार के माता-पिता बिहार के स्थायी निवास हैं।

Important Documents: For Polytechnic Application Form 2021

Polytechnic Application Form 2021 ka form aap fillup kr rhe hai to aapke pass kuch documents ka hona bhut hi jaurui hai, agar aapke pass is documents me se ek bhi document nhi rahta hai to aapko form apply karne me dikaat aa sakte hai.

to aapko niche kuch documents ke bare me bataya gya hai un documents ko le kr ke hi aap online karne baithe. ya phir aap kahi cyber cafe me bhi online karane ja rhe hai to aap niche diye gye documents ko lekr jarur jaye.

  • Aadhar Card
  • Photo
  • Signature
  • Pairent Signature
  • Email id
  • Mobile no

Bihar Polytechnic Form Online Apply में Photo कैसा लगता है ?

Polytechnic Online Form bihar ka online form fill karte wkt normal photo se kuch alag lagta hai. Photo kis trah ka hona chahiye iske bare me niche aapko batai gai hai.

  • आपके पास पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए 
  • उस फोटो पर कंप्यूटर से लिखा हुआ नाम होना चाहिए
  • नाम के निचे Date OF Photo होना चाहिए 

Important Links: For Bihar Polytechnic Online Form 2021

Join us TwitterClick Here
Video LinkAvailable Soon
Join us TelegramClick Here
Bihar ITI online form 2021Click Here
Apply OnlineLogin | Registration
NotificationLINK 1 | LINK 2
Official WebsiteClick Here

Bihar DECE lateral entry form online 2021

Step 1 Registration

Bihar Polytechnic 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन Registration करने से पहले नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ें। आपके स्क्रीन पर दिखने वाला आवेदन फॉर्म को सही सही भरकर रजिस्टर पर क्लिक करें। Registration करने से पहले ध्यान दें कि अपना सुरक्षित मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करें।

भविष्य में Bihar Polytechnic 2021 से संबंधित और Registration से संबंधित सूचनाएं आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा और आवेदन करते समय एक Activation Code भी आपके ईमेल s.m.s. के जरिए भेजा जाएगा |

जिसका उपयोग अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए करेंगे आवेदक अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए एक्टिवेट योर अकाउंट बटन पर क्लिक कर अपना ईमेल आईडी पर प्राप्त किए गए Activation Code को डालने के बाद सबमिट करें।

अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद साइन इन बटन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड से साइन इन कर आगे आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए लॉगिन कर आगे बढ़े।

Step 2 Personal Information

यदि आपने सफलतापूर्वक Registration कर लिया है तो और अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर लिया है तब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर पर्सनल इनफॉरमेशन से संबंधित रिक्वायर्ड भरकर Save & Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 3 Upload Photo & Signature

यदि आपने पर्सनल इंफॉर्मेशन को फिल अप कर लिया है तो इसके बाद आप अपना हायर एजुकेशन का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो एवं अपना हिंदी और अंग्रेजी के हस्ताक्षर को अपने मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन में दिए गए निर्देश के अनुसार स्कैन करके अपलोड करें।

फोटो के साथ आवेदक का फोटो खिंचवाने की तिथि फ्लैट पर चौक से लिखा होना चाहिए। जैसा कि आपने सैंपल में देख रहा होगा। फोटो और सिग्नेचर अपलोड होने के बाद Save & Continue पर क्लिक करें।

Step 4 Educational Information

यदि आपने स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर दिया है तो उसके बाद अपनी शैक्षणिक योगिता संबंधित सूचना एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर आवश्यकता के अनुसार भरकर Save & Continue पर क्लिक करें।

Step 5 Preview your Application

यदि आपने एजुकेशन क्वालीफिकेशन की सारी डिटेल्स को फिल अप कर लिया है तो इसके बाद आपके द्वारा दी गई सभी सूचनाओं को अच्छी तरह से जांच लें यदि आपके द्वारा दी गई सूचना में किसी भी प्रकार की गलत पाई जाती है तो पेट टू एडिट बटन पर क्लिक करके अपनी दी गई इंफॉर्मेशन को सुधार करें इसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करें ताकि आपके द्वारा दिया गया सूचना अपडेट हो सके।

भरे गए आवेदन फॉर्म के प्रभाव में सारी सूचनाएं सही है तो अपना डिक्लेरेशन देकर कंफर्म एंड संटी सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Step 7 Payment of Examination Fee

जहां पर आपको परीक्षा शुल्क जमा करने होंगे।
1 बैंक चालान के माध्यम से यदि आप ऑफलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको बैंक चालान का ऑप्शन चुनना होगा आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर देख रहे हैं पेमेंट मोड में ऑफलाइन या एनईएफटी चालान ऑप्शन को सिलेक्ट कर चालान डाउनलोड कर प्रिंट निकाल ले 

 एवं किसी भी बैंक में निर्धारित तिथि तक जाकर एनईएफटी के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं इस प्रक्रिया को अपडेट होने में लगभग 1 घंटे का समय लग सकता है अगर बोर्ड का पेमेंट अपडेट नहीं होता है तो वह कम से कम 24 घंटे तक इंतजार करें अगर तब भी पेमेंट अपलोड नहीं हो पाया तो निर्धारित तिथि से पहले बिहार संयुक्त परीक्षा पार्षद कार्यालय आकर संपर्क करें।

  •  ऑनलाइन पेमेंट अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने कंप्यूटर पर दिख रहे पेमेंट मूड में ऑनलाइन ऑप्शन को सिलेक्ट करके किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाले एक्स्ट्रा राशि प्रोसेसिंग चार्ज का भुगतान अभ्यार्थी को ही करना पड़ेगा।
  • ऊपर में दी गई सारी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको एग्जाम फ्री के लिए समान पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क ₹2200 का भुगतान करना होगा।

इसी तरह से आप Bihar Polytechnic 2021 का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है अगर आपको कही भी प्रॉब्लम आये तो मुझे कमेंट कर के जरुर बताइयेगा |

faq

1. क्या बिहार में शिक्षक के लिए पॉलिटेक्निक एवं इंटर की योग्यता एक समान है?

नही दोनों एक चीज़ नही है, दोनों अलग अलग है |

2. क्या बिहार में इंटर एवं पॉलिटेक्निक की योग्यता समकक्ष है?

नही दोनों एक चीज़ नही है, दोनों अलग अलग है |

3. बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कौन सा बुक पढ़ना पड़ेगा?

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आप YouTube के द्वारा पढ़े, या बुक के बारे में पता करे |

4. kya polytechnic se padh kar bihar police ka form bhar sakta hai?

नही, उसके लिए आपको 12th करना होगा |

5. sir bihar se diploma kiye hai or bsc me admission lena hai uske liye kya kre?

आप नही ले सकते है |

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Online Process

Trending Results

Request For Post