Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Status: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक कितने बैंक खाते है और कितनी रकम जमा हुई है इन सबका लेखा-जोखा वित्त मंत्रालय ने संसद में दे दिया है.
तो दोस्तों हम आप सभी को बता दे की, वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने हाल ही में संसद में जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक देश में कुल 51.04 करोड़ बैंक अकाउंट खुल चुके हैं. और यह योजना 9 साल पहले शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत पीएमजेडीवाई स्कीम के 51 करोड़ बैंक खातों में अब तक 2.08 ट्रिलियन (2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम जमा की जा चुकी है | और ये जो डेटा है वो 29 नवंबर 2023 का है और जन-धन अकाउंट्स में 2,08,855 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं.
इस आर्टिकल मे हम आप सभी को Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Status के बारे मे बताएंगे जिससे आपको इस योजना के पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। अगर आपका भी बैंक अकाउंट इस योजना के तहत खुले हुए है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढे।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
क्या है प्रधानमंत्री जन-धन योजना
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को भारत के प्रधनमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था। देश में Financial Inclusion के तहत सभी वर्गों को राष्ट्रीय मिशन में लाने के लिए किया गया था. PMJDY के अलावा कई और Financial Inclusion योजनाओं में मुद्रा स्कीम और Standup India Scheme शामिल हैं. इसी प्रकार के और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे|
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});Read Also:
- Vanshavali Format In Bihar Pdf Download – Very Useful
- Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024 Notification Out: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अप्रैंटिश के कुल 500 पदों पर निकली नई भर्ती
- Bihar Beltron DEO Admit Card 2024 Download Link Exam Date Released (Date Entry Operator)
- Post Office Agent Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिश एजेंट के पद पर बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- Bihar Deled Spot Admission 2024: बिहार डी.एल.एड. स्पॉट एडमिशन शुरू -@deledbihar.com
इस स्कीम को लाने का लक्ष्य- वित्त राज्यमंत्री ने क्या दिया जवाब
इस स्कीम को लॉन्च करने का मुख्य उद्देशय था की युवाओं जिनके पास बैंक खाते नहीं थे उनको भी बैंकिग सुविधाएं दिलाने और एक बेसिक बैंक अकाउंट दिलाने का लक्ष्य रखा गया था. इससे वो सरकारी योजनाओं की सब्सिडियरी का फायदा ले सकेंगे और देश के वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) में शामिल हो सकेंगे.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});11 दिसंबर 2023 को संसद की जारी शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में वित्त मंत्रालय से ये सवाल किए गए थे-
(A) प्रधान मंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत के बाद से कितने साल बीत चुके हैं?
(B) सरकार ने इस योजना से अब तक क्या उपलब्धियां हासिल की हैं?
(C) देश में पीएम-जन धन योजना की मौजूदा स्थिति और इसे लागू करने के तरीके क्या हैं?
(D) इसके लागू करने के दौरान सरकार के सामने आने वाली चुनौतियों का ब्यौरा क्या है?
(E) क्या सरकार ने वह टार्गेट हासिल कर लिया है जिसके लिए PMJDY शुरू की गई थी और अगर हां तो उसकी डिटेल्स भी बताएं.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});(F) जन-धन योजना के तहत महिलाओं ने कितने खाते खोले हैं और गांवों या सेमी अर्बन क्षेत्रों की स्थिति क्या रही है?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के मुख्य अपडेट्स
- 22 नवंबर 2023 तक 4.3 करोड़ PMJDY खातों में जीरो बैलेंस है.
- ग्रामीण और सेमी-अर्बन एरिया में खोले गए इन खातों में से 55.8 फीसदी खाते महिलाओं ने खोले हैं.
- 29 नवंबर 2023 तक करीब 34.67 करोड़ रूपे डेबिट कार्ड्स PMJDY बैंक खाताधारकों को दिए जा चुके हैं.
- ओवरड्राफ्ट सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये तक कर दी गई है.
- RuPay कार्ड धारकों के लिए 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है.
- PMJDY स्कीम में फ्लेक्सी-रिकरिंग डिपॉजिट जैसे माइक्रो फाइनेस का कोई इनबिल्ट प्रोविजन नहीं है.
- हालांकि जन-धन बैंक अकाउंट होल्डर्स अपने बैंकों से माइक्रो-फाइनेंस का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़े:
- Vanshavali Format In Bihar Pdf Download – Very Useful
- Union Bank of India Apprentices Recruitment 2024 Notification Out: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अप्रैंटिश के कुल 500 पदों पर निकली नई भर्ती
- Bihar Beltron DEO Admit Card 2024 Download Link Exam Date Released (Date Entry Operator)
- Post Office Agent Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिश एजेंट के पद पर बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- Bihar Deled Spot Admission 2024: बिहार डी.एल.एड. स्पॉट एडमिशन शुरू -@deledbihar.com
धन्यवाद!!
इसी तरह की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करना ना भूलें!