[Online Reg For CSC Vle] Free PVC Ayushman Card Download 2021 | Ayushman Bharat PVC Card Download

PVC Ayushman Card Download | Ayushman Bharat PVC Card Download

CSC के द्वारा PVC Ayushman Card Download डाउनलोड होने वाला है अगर आप भी Ayushman Bharat PVC Card Download करने के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े | मोदी सरकार ने csc के द्वारा pvc card Ayushman Bharat का डाउनलोड करने के घोषणा कर दिए है

PVC Ayushman Card Download

अगर आप आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थी हैं या फिर आपअपना पंजीकरण (Registration) कराने के बारे में सोच रहे हैं तो मोदी सरकार ने आपको बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने अब पात्रता कार्ड (Entitlement Card) को फ्री कर दिया है जबकि पहले इस आयुष्पमान कार्ड डाउनलोड करने के लिए 30 रुपये का शुल्क लगता था. लेकिन मोदी सरकार के pvc ayushman card download करने के फैसले से बड़ी राहत मिलेगी |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अब कैसे मिलेगा कार्ड Ayushman Bharat PVC Card Download

आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब तक पात्रता कार्ड के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) से संपर्क करते थे और ग्रामीण स्तर के ऑपरेटर को 30 रुपये के भुगतान के बाद कार्ड मिलता था. अब नई व्यवस्था के तहत पहली बार कार्ड लेना तो फ्री कर दिया गया है लेकिन डुप्लिकेट कार्ड या दोबारा प्रिंट कराने पर 15 रुपए का भुगतान लाभार्थी को करना होगा. ये कार्ड लाभार्थियों को Biometric Authentication के बाद दिया  जाएगा.

बता दें कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) से एक समझौता किया है. जिसके कारण लोगों को अब आयुष्मान भारत एंटाइटलमेंट कार्ड फ्री में मिलेगा. इस समझौते के तहत अब लाभार्थियों को PVC आयुष्मान कार्ड मिलेगा और इसकी डिलिवरी भी आसान होगी.

किन – किन लोगो को मिलेगा फ्री में PVC Ayushman Card

  • अगर आपने भी आयुष्मान भारत कार्ड के लिए  किसी CSC Center के मध्यम से आवेदन कराया था तो आपको फ्री में PVC Ayushman Card मिलेगा |
  • अगर आपके गाव या शहर में कैंप लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाया गया था तो आपको भी  फ्री में PVC Ayushman Card मिलेगा |

कैसे मिलेगा फ्री में PVC Ayushman Card

जिन लोगो ने csc center के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाया होगा सिर्फ उन्ही लोगो को फ्री में pvc आयुष्मान कार्ड मिलने वाला है आप जिस भी csc center के माध्यम से आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कराया होगा वही पर आपको फ्री में Free PVC Ayushman Card दिया जायेगा

यह Ayushman Bharat PVC Card csc center पर Head Office के द्वारा पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेजा जायेगा उसके बाद csc center वालो का काम रहेगा उसे लाभार्थी के पास पहुचने का |

नोट: csc center पर pvc आयुष्मान कार्ड को मागने के लिए csc center वाले को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे पूरी जानकारी बताई गई है |

Important Links For Ayushman Bharat PVC Card Download

Online Reg For PVC Ayushman Card (Online CSC Vle)Click Here
Official NotificationClick Here
Official LinkClick Here

How to Registration For Free PVC Ayushman Card

Free में आयुष्मान भारत का कार्ड मागने के लिए आपको अपने csc center का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे आपको पूरी जानकारी बताई गई है |

Step 1

सबसे पहले जरुरी लिंक में दिए गये लिंक के माध्यम से इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर चला जाना है, और वहा पर CSC CONNECT पर क्लिक करना है |

How to Registration For Free PVC Ayushman Card ,

Step 2

अब आपको वह पर अपना csc का id और password डाल कर लॉग इन कर लेना है login करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने का आप्शन आ जायेगा कुछ इस तरह से |

Step 3

Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म open हो कर आएगा, जिसमे आपको Vle Name, Vle Mobile No, Email Id And Full Detail Adress (एसा एड्रेस डालना है जिससे आपके पते पर Pvc Ayushman Card आ जायेगा) डालना है और उसे सबमिट कर देना है |

सारा जानकारी डाल देने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है और सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बार फिर से मिलाने के लिए दिया जायेगा अगर आपका उसमे कुछ गलत है तो आप उसे EDIT पर क्लिक कर के उसे EDIT कर सकते है, अगर आपको EDIT नही करना है तो आप उसे सबमिट कर दे |

अब आपका रजिस्ट्रेशन sucessfully हो चूका है| अब आपके द्वारा जितना भी आयुषमान कार्ड बनाया गया होगा उसका pvc card आपके दिए गये पते पर भेज दिया जायेगा |

Join Sarkari Job And News Update Alert Groups

For TelegramFor WhatsApp
 FaceBook Instagram
For WebsiteFor YouTube

PVC Ayushman Card Download, Ayushman Bharat PVC Card Download, ayushman bharat pvc card, Ayushman Bharat Yojana Card,

Ayushman Bharat Yojana Benefits

  • Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा के रूप में ₹500000 का बीमा (इंसोरेंस) किया जाता है.
  • इस योजना के अन्तर्गत किए जाने वाले बिमा insorece में किसी अपने परिवार के सदस्य की उम्र की बाध्यता नहीं रहेगी.
  • Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति को पहले से कोई बीमारी थी या है , तो वह भी इसके अंतर्गत कवर की जाएगी.
  • इस योजना के माध्यम से देश के लगभग 10 से ज्यादा लोग परिवारों और 50 करोड लोगों को लाभ मिलेगा.
  • साथ में आपको बता दें, कि यह योजना के और (naitional) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और सीनियर सिटीजन इंश्योरेंस योजना के स्थान ले सकती है. जिसका सीधा लाभ ग़रीब परिवारों को मिलेगा.
  • इस योजना का लाभ लेने मे कोई भी लिए व्यक्ति किसी को भी (सरकारी )या प्राइवेट अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
  • मरीज के भर्ती होने से पहले और भर्ती से पहले होने के बाद भी खर्चा जितना खर्चा जो भी होगा वह सब सरकार देय कराएगी.
  • प्रसूति के दौरान सभी परिवार के प्रत्येक महिलाओं को ₹9000 तक की छूट प्रदान की जाएगी.
  • बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं से के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान
  • नवजात शिशु के लिए विशेष सुविधाएं

Ayushman Bharat Yojana Registration

अगर आप भारत सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी अपना Ayushman Bharat Yojana Registration कराना चाहते हैं, और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही काफी सुविधाएं जैसे गरीब परिवारों को सरकारी हॉस्पिटल से और में मुफ्त इलाज की सुविधा, गर्भवती महिलाओं को सालाना ₹9000 का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना, बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराना. आदि सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इनकी इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है,तो जिसको करने के बाद आप Ayushman Bharat Yojana Card प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में चले जाना है, अप्आलाई पको अपने डाक्यूमेंट्स या उनकी डुप्लीकेट कॉपी को लेकर जाना है.
  • जन सेवा केंद्र पर उपस्थित व्यक्ति को आपकी सभी डाक्यूमेंट्स को सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर वेरीफाई करेगा, वेरीफाई करने के बाद आपका Ayushman Bharat Yojana Registration सक्सेसफुली हो जाएगा.
  • और 10 से 15 दिन के अंतर्गत and Ayushman Bharat Yojana Card आपको मिल जाएगा, साथ और आप Ayushman Bharat Yojana Card की मदद से आप किसी भी नजदीकी (सरकारी) या प्राइवेट अपना अपने परिवार का इलाज मुफ्त में करा सकते है.

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Comments (6)

Leave a Comment