Search
Close this search box.
Telegram Group[16K+] Join Now
Rent Agreement Format In Hindi 2021

Latest Rent Agreement Format In Hindi 2021: Very Useful

Facebook
WhatsApp
Telegram
Rent Agreement Format In Hindi 2021

इस पोस्ट में हम आपको Rent Agreement Format In Hindi के बारे में बताने वाले है, अगर आप  किरायानामा बनाने वाले है तो Rent Agreement Format In Hindi Word File Download कहा से करे इसके बारे में भी पूरी जानकारी बताई जाएगी |

Rent Agreement Format In Hindi

अगर आप किसी तरह का जमीन किराये पर ले रहे है तो आपको उसका किरायानामा(Rent Agreement) बनाना पड़ता है | रेंट अग्रीमेंट बनाने के बहुत सारे तरीके है आज हम उन्ही सारे तरीको के बारे में बताने वाले है |

रेंट अग्रीमेंट का फोर्मेट डाउनलोड करने से पहले मै आपको बता दू की रेंट अग्रीमेंट क्या होता है, रेंट अग्रीमेंट के फायेदे क्या क्या है, और रेंट अग्रीमेंट कैसे बनाया जाता है |

Rent Agreement क्या है ?

Rent Agreement को लीज एग्रीमेंट के नाम से भी जाना जाता है हिंदी में कहें तो किरायानामा यह प्रॉपर्टी ऑनर और किराएदार के बीच एक समझौता होता है  इसमें प्रॉपर्टी से जुड़े टर्न्स एंड कंडीशन लिखी हुई रहती है 

 जैसे प्रॉपर्टी का एड्रेस टाइप और साइज क्या है मंथली रेंट कितना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट कितना है प्रॉपर्टी किस पर्पस के लिए रेंट पर दी जा रही है और एग्रीमेंट  का समय सीमा कितना है इसके बारे में पूरी जानकारी रेंट एग्रीमेंट पर लिखी रहती है 

एक बार इस रेंट एग्रीमेंट पर सारा डिटेल डालने के बाद इसमें दोनों पक्ष का सिग्नेचर होता है सिग्नेचर होने के बाद इसमें कुछ भी आप बदलाव नहीं कर सकते हैं बदलाव करने के लिए आपको सिग्नेचर करने से पहले ही बदलाव करना होगा |

दोस्तों अगर आप अपना घर किसी को रेंट पर दे रहे हैं या फिर किसी से आप रेंट पर ले रहे हैं उस स्थिति में आप को किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए नीचे आपको बताई गई है 

रेंट एग्रीमेंट पर साइन करते समय मकान मालिक और किराएदार दोनों को कुछ जरूरी बातों पर ध्यान रखना चाहिए जैसे मकान मालिक को किराएदार से जुड़ी पूरी जानकारी होनी चाहिए और किराएदार को ध्यान देना चाहिए कि मकान मालिक कोई धोखा तो नहीं दे रहा प्रॉपर्टी कितने समय के लिए किराए पर दी जा रही है बिजली पानी और हाउस टैक्स का बिल कौन देगा क्या यह किराए में ही सम्मिलित है या नहीं पहले से किराएदार को पता होना चाहिए रेंट एग्रीमेंट में होना चाहिए किराया कितने समय बढ़ाया जाएगा और कितना |

रेंट एग्रीमेंट कैसे बनाया जाता है

  रेंट एग्रीमेंट आप दो तरह से बनवा सकते हैं

  •   आप खुद से बना सकते हैं पर उसमें नोटरी का सिग्नेचर मोहर करवाना पड़ेगा
  •  डायरेक्ट आप नोटरी से बनवा सकते हैं

आप खुद से रेंट एग्रीमेंट कैसे बना सकते हैं

 घर बैठे रेंट एग्रीमेंट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत ही जरूरी है जिसके बारे में आपको नीचे बताई गई है

  •  ₹100 का स्टांप पेपर
  • Rent Agreement Format In Hindi
  •  स्टांप पेपर पर प्रिंट करने के लिए प्रिंटर

  इन सारी चीजों का होना आपके पास बहुत ही जरूरी है,  अगर आपके पास यह सारे चीज है तो आप घर बैठे स्टांप पेपर के माध्यम से रेंट एग्रीमेंट बना सकते हैं

 रेंट एग्रीमेंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस टाइम पर लाना होगा स्टंपर पर लाने के बाद उस पर Rent Agreement Format In Hindi के माध्यम से सारा जानकारी मरने के बाद उसे ₹100 का स्टांप पर प्रिंट करना होगा

 प्रिंट करने के बाद आप अपने नोटरी से जा करके उस पर सिग्नेचर मोहर करा कर के अपने रेंट एग्रीमेंट  तैयार करा सकते हैं |

नोटरी से रेंट एग्रीमेंट कैसे बनवाएं

 नोटरी से रेंट एग्रीमेंट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आपके नजदीकी कोर्ट के पास जाना होगा कोर्ट के पास नोटरी बैठते हैं वहां पर आप उनसे बोलिएगा तो मुझे रेंट एग्रीमेंट बनवाना है तो वह आपसे कुछ बेसिक डिटेल मांगेंगे जैसे किन के नाम पर बनवाना है जिनके नाम पर बनवाना है उनका आधार कार्ड खेत का रसीद इत्यादि जानकारी आपसे मांगेंगे इतना सारा जानकारी देने के बाद वह ₹100 के स्टांप पर सारा डाटा प्रिंटआउट करके नोटरी का सिग्नेचर मोहर लगाकर कि आपको रेंट एग्रीमेंट बना करके दे देंगे

rent agreement format in hindi word file download कैसे करे ?

rent agreement format in hindi word file download करने के लिए नीचे आपको कुछ लिंक से दी गई हैं उस के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते हैं

 अगर आपके पास rent agreement format in hindi में रहता है तो आप उस फॉर्मेट के माध्यम से आप जितना भी रेंट एग्रीमेंट बनाना चाहे उतना आप बना सकते हैं 

Important Links

Rent Agreement FormatWord File | PageMaker File
Gst Registration Click Here
Udyog AadharClick Here
All Bihar UpdateClick Here

faq

1. Rent Agreement क्यों जरुरी है ?

Rent Agreement को लीज एग्रीमेंट के नाम से भी जाना जाता है हिंदी में कहें तो किरायानामा यह प्रॉपर्टी ऑनर और किराएदार के बीच एक समझौता होता है  इसमें प्रॉपर्टी से जुड़े टर्न्स एंड कंडीशन लिखी हुई रहती है 

2. Rent Agreement Forment कैसे डाउनलोड करे ?

Rent Agreement Forment डाउनलोड करने के लिए उपर लिंक दिया गया है उससे आप डाउनलोड कर सकते है |

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Online Process

Trending Results

Request For Post