UP Free Laptop Yojana List 2022 : इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री लैपटॉप,1 करोड़ छात्रों को मिलेगा मुफ्त-Very Useful

यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन | UP Free Laptop Yojana | UP Free Laptop Scheme | फ्री लैपटॉप योजना यूपी ऑनलाइन आवेदन | UP Free Laptop Yojana Registration | यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 एप्लीकेशन फॉर्म | उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना लाभार्थी सूची | UP Laptop Yojana List

UP Free Laptop Yojana

आज के इस आर्टिकल में  onlineprosess.com के द्वारा आपको UP Free Laptop Scheme 2022 क्या है, इसके उद्देश्य ,लाभार्थी पात्रता सूची सहित योजना संबंधित सारी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

UP Free Laptop Yojana List 2022 : इन स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री लैपटॉप

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 25 दिसंबर को पीजी, ग्रेजुएशन, मेडिकल इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारंभ किया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया गया था.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ से 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए. इसके बाद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलिंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को डेढ़ करोड़ रुपये और उनके कोच विजय शर्मा को 10 लाख रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन योजना के तहत एक करोड़ छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वादा किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारंभ करते हुए छात्रों को बधाई दी. उन्होंने इसे छात्रों को तकनीक से जोड़ने की बड़ी पहल बताया. उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है.

UP Free Laptop Yojana latest Update

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्री लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण करने की घोषणा किया था. जिसको लेकर अब रजिस्ट्रेशन भी पूरा कर लिया गया है. अब इसके वितरण की बारी है. जिसे दिसंबर महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह से वितरण करने की योजना है.

 

आवेदन शुल्क

 

For Gen/ BC-II: Rs.0/-
For SC/ ST: Rs.0/-

आयु सीमा

 

Minimum Age :- 14 साल

 

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Up Free Laptop Scheme Online  Click Here 
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
 ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे !!
Notification Click Here
MORE GOVT. JOBS Click Here
Official Site Click Here

Document

  • Marksheet
  • Aadhar Card
  • Photo
  • Signature
  • Email Id & Mobile No

Education Qualification

  • 12th or 10th class pass from a recognized Board/University with 65% marks

यूपी फ्री लैपटॉप का कैसे होगा डिस्ट्रीब्यूशन:

यूपी सरकार जल्द ही डीजी शक्ति पोर्टल लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह पोर्टल इस सप्ताह शुरू किया जा सकता है। जब एक बार पोर्टल शुरू हो जाएगा तो छात्र उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क होगी। सरकार पहले ही योग्य स्मार्टफोन, लैपटॉप निर्माताओं के लिए 4,700 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर चुकी है।

यह डाटा स्कूल और कॉलेजों से उनके विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया जाएगा। सरकार की योजना वहां से डाटा निकालने की है। पिछले सप्ताह तक, सरकार ने घोषणा की थी कि लगभग 27 लाख छात्रों का डाटा डीजी शक्ति पोर्टल पर अपलोड किया गया था और सरकार की योजना इस प्रक्रिया में और तेजी लाने की है। सरकार द्वारा डीजी शक्ति पोर्टल लॉन्च करने के बाद छात्रों को अपने लैपटॉप और स्मार्टफोन के बारे में सूचना मिलना शुरू हो सकती है

नोट :- UP Free Laptop Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलता है इसे आप सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी नंबर के बदौलत भविष्य में आपके पात्रता का पुष्टि हो सकता है या आप अपने आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे ।

महत्वपूर्ण दस्तावेज UP Free Laptop Scheme के लिए

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लाभ के लिए योग्यता 

  • विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी होना अनिवार्य हैं |
  • विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिये |
  • इसके साथ ही छात्रों ने आगे की पढाई के लिए ग्रेजुएशन कॉलेज में दाखिला ले लिया हो।

UP Free Laptop Yojana List 2022 (District-wise)

जिले का नाम   डायरेक्ट लिंकजिले का नामडायरेक्ट लिंक
आगराक्लिक करेंकन्नौजक्लिक करें
अलीगढ़क्लिक करेंकानपुर देहातक्लिक करें
अंबेडकर नगरक्लिक करेंकानपुर नगरक्लिक करें
अमेठीक्लिक करेंकाशीराम नगरक्लिक करें
अमरोहाक्लिक करेंकौशांबीक्लिक करें
औरैयाक्लिक करेंकुशीनगरक्लिक करें
आजमगढ़क्लिक करेंलखीमपुर खीरीक्लिक करें
बागपतक्लिक करेंललितपुरक्लिक करें
बहराइचक्लिक करेंलखनऊक्लिक करें
बलियाक्लिक करेंमहाराजगंजक्लिक करें
बलरामपुरक्लिक करेंमहोबाक्लिक करें
बांदाक्लिक करेंमणिपुरीक्लिक करें
बाराबंकीक्लिक करेंमथुराक्लिक करें
बरेलीक्लिक करेंमाऊक्लिक करें
बस्तीक्लिक करेंमेरठक्लिक करें
बहादोहीक्लिक करेंमिर्जापुरक्लिक करें
बिजनौरक्लिक करेंमुरादाबादक्लिक करें
बदायूंक्लिक करेंमुजफ्फरनगरक्लिक करें
बुलंदशहरक्लिक करेंपीलीभीतक्लिक करें
चंदौलीक्लिक करेंप्रतापगढ़क्लिक करें
चित्रकूटक्लिक करेंप्रयागराजक्लिक करें
देवरियाक्लिक करेंरायबरेलीक्लिक करें
एटाक्लिक करेंरामपुरक्लिक करें
इटावाक्लिक करेंसहारनपुरक्लिक करें
फैजाबादक्लिक करेंसंभलक्लिक करें
फर्रुखाबादक्लिक करेंसंत कबीर नगरक्लिक करें
फतेहपुरक्लिक करेंशाहजहांपुरक्लिक करें
फिरोजाबादक्लिक करेंशामलीक्लिक करें
गौतम बुद्ध नगरक्लिक करेंश्रावस्तीक्लिक करें
गाजियाबादक्लिक करेंसिद्धार्थनगरक्लिक करें
गाजीपुरक्लिक करेंसीतापुरक्लिक करें
गोंडाक्लिक करेंसोनभद्रआक्लिक करें
गोरखपुरक्लिक करेंसुल्तानपुरक्लिक करें
हमीरपुरक्लिक करेंउन्नावक्लिक करें
हापुरक्लिक करेंवाराणसीक्लिक करें
हरदोईक्लिक करें
हाथरसक्लिक करें
जलाऊंक्लिक करें
जौनपुरक्लिक करें
झांसीक्लिक करें

FAQ

1.यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 वेबसाइट क्या है?

यूपी फ्री लैपटॉप योजना पंजीकरण 2022 आधिकारिक वेबसाइट है http://upcmo.up.nic.in/

2.उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना आवेदन फॉर्म कहाँ से प्राप्त करे?

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन, आवेदन भरने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर पंजीकरण कराए। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है।

3.यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप में क्या फीचर्स होंगे?

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लैपटॉप सभी लेटेस्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा।

4.How to apply UP Free Laptop Registration Scheme 2022?

The registration process is online, just visit http://upcmo.up.nic.in/ official website to get the application form.

5.क्या उत्तर प्रदेश लैपटॉप वितरण योजना के तहत वैसे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनका अंक 65% से कम है ?

नहीं” लैपटॉप वितरण योजना के तहत ऐसे छात्र या छात्रा आवेदन नहीं कर सकते हैं जिनका 10वीं, 12वीं में पास प्राप्तांक 65% से कम है ।

6.यूपी फ्री लैपटॉप योजना में लैपटॉप का वितरण कैसे होगा ?

यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने के बाद सभी छात्र जो पात्रता की सूची में जुड़ जाते हैं यानी जिन्हें लैपटॉप देना सुनिश्चित हो जाता है को विभाग द्वारा आमंत्रित किया जाएगा और विभाग द्वारा लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन में पहुंचने के बाद छात्रों को मंच पर बुलाकर लैपटॉप का वितरण किया जाएगा ।

7.फ्री लैपटॉप पाने के लिए आवेदन कैसे करना होगा ?

फ्री लैपटॉप पाने के लिए अगर आपको पात्रता के सभी मापदंड को पूरा करते हैं तो आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को फिल कर कर सकते हैं ।

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment