Voter Card Correction Kaise Kare: अब मिनटों में सुधार सकते हैं, वोटर कार्ड में नाम, पता, फोटो, जन्म और मोबाइल नंबर ऑनलाइन

Voter Card Correction Kaise Kare – आपके पाठकों की मांग और टिप्पणियों के अनुसार, हम यह लेख प्रकाशित कर रहे हैं। यदि आप ( Voter Card Correction Kaise Kare: अब मिनटों में सुधार सकते हैं, वोटर कार्ड में नाम, पता, फोटो, जन्म और मोबाइल नंबर ऑनलाइन ) के बारे में जानना चाहते हैं, तो पढ़ना जारी रखें और अधिक जानें।

Voter Card Correction Kaise Kare

Voter Card Correction Kaise Kare: भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा 18वर्ष से ऊपर के नागरिकों का वोटर कार्ड बनाया जाता है। यदि आपने भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया है। और उस वोटर आईडी कार्ड में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई है जैसे की आपका नाम, पता, फोटो, जन्म, मोबाइल नंबर आदि। किसी भी प्रकार की गलती हो गई है। तो आप उसे सुधार करना चाहते हैं। तो आप इसे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से सुधार सकते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Voter Card Correction Kaise Kare

वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। आपका सुधार कैसे होगा, सुधार के लिए आपको कौन से दस्तावेज देने होंगे। इससे जुड़ी सारी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे विस्तार पूर्वक से बताएंगे। अगर आप भी अपने Voter Id Card में किसी भी तरह का सुधार करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें सारी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

Read Also :- Voter ID Card Photo Change 2023 Online: वोटर आईडी कार्ड पर घर बैठे ही फोटो कैसे चेंज करें, जाने क्या हैं पूरी प्रक्रिया? – very useful

Voter Card Correction Kaise Kare: Highlights 

Article NameVoter Card Correction Kaise Kare: अब चुटकियों में सुधार करें वोटर कार्ड में नाम, पता, फोटो, जन्म और मोबाइल नंबर ऑनलाइन
Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना
Card NameVoter Id Card
Service NameVoter Card Correction
क्या अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हैYes
Voter Card Aadhar Link ChargeFree
DepartmentThe Election Commission Of India
Voter Card Aadhar LinkOnline
Toll free Number1800111950
Official Website Click Here

Read Also :- Kitnashak Dawai Ka Licence | कीटनाशक दवाइयों का लाइसेंस कैसे बनवाएं, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

Voter Card Correction Kaise Kare

वोटर कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जिसे चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है। यह एक पहचान पत्र होता है जो नागरिकों को भारतीय नागरिकता की पुष्टि करता है। और उन्हें चुनाव में मतदान करने की अनुमति प्रदान करता है। वोटर कार्ड में नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी शामिल होती है। जैसे उनका नाम, पता, उम्र और फोटो। यह एक आधिकारिक दस्तावेज़ होता है। जो चुनाव कमीशन द्वारा जारी किया जाता है और इसे चुनावी उद्देश्यों के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

ऐसे में कई बार वोटर कार्ड में टाइपिंग मिस्टेक या फिर छोटा-मोटा गलती के चलते हमारी जानकारी में कुछ गलतियां हो ही जाती है। जिससे सुधार करने की आवश्यकता होती है। तो अब आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे इसे सुधार कर सकते हैं। 

Read Also :- ✅Pm Kisan 15th Installment Official Date | जारी हुआ पीएम किसान 15वी क़िस्त भेजने की तिथि – Very Useful

Voter Card Correction Kaise Kare: वोटर कार्ड में इन गलतियों का आप कर सकते हैं सुधार

अगर आपका भी वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है और उसमें किसी भीतरह की गलती हो गई है। जैसे आपका नाम पता, उम्र, लिंग, पिता का नाम, मोबाइल नंबर,  ईमेल आईडी,  आधार नंबर,  फोटो आदि तो आप आसानी से सुधार के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इन सभी सुधारों के लिए अपने सहायक दस्तावेज़ भी देने होंगे। क्योंकि इसके आधार पर ही आपके वोटर कार्ड में सुधार किए जा सकते हैं।

क्रम संoसर्विस 
01फॉर्म 6बी (मौजूदा मतदाताओं द्वारा आधार संख्या की जानकारी) :- इसके तहत आप वोटर कार्ड में आधार अपडेट कर सकते हैं।
02फॉर्म 7 (आपत्ति एवं विलोपन):- यदि आपके वोटर कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है तो आप आपत्ति कर सकते हैं।
03फॉर्म 8 (एप्लीकेशन फॉर करेक्शन/शिफ्टिंग/रिप्लेसमेंट ऑफ ईपीआईसी एंड मार्किंग ऑफ पीडब्ल्यूडी) :- इसके तहत आप वोटर कार्ड में करेक्शन/शिफ्टिंग/रिप्लेसमेंट जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Also :- Kisan Karz Mafi New List: सभी खेती करने वाले किसानो अब कर्ज होगा माफ़, नई लिस्ट में अपना नाम यहां से चेक करें

Voter Card Correction Kaise Kare: आवश्यक दस्तावेज

वोटर आईडी कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज को  देना अवश्यक, जिसकी जानकारी ऑनलाइन आवेदन करते समय दी गई है। उस दस्तावेज को सेलेक्ट करके अपलोड करना होगा। और उसी दस्तावेज के माध्यम से आपके वोटर कार्ड में सुधार किया जा सकता है। इसलिए और यदि आपको भी किसी प्रकार का सुधार करना है। तो उसके लिए आपको दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। ऑनलाइन करते समय सारी जानकारी पोर्टल पर ही दी जाती है।

  • आवेदक का पता और आयु दस्तावेज
  • आवेदक की वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड

Read Also :- Bihar Anganwadi Poshak Yojana 2023 : बिहार के बच्चों को पोशाक के लिए सरकार दे रही है ₹400 रुपए, ऐसे करें आवेदन

Voter Card Correction Kaise Kare: यहां से और ऐसे करे सुधार ऑनलाइन

  • Voter Card Correction करने के लिए सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा। 
Voter Card Correction Kaise Kare
  • पोर्टल पर जाने के बाद सबसे पहले Sing Up पर क्लिक करके अपनी Registration करनी होगी। जिसमें आप अपने नाम वोटर, आईडी कार्ड नंबर, Mobile Number और एक पासवर्ड बनाकर अपना रजिस्ट्रेशन को करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने के बाद पोर्टल पर दिए गए Log In पर क्लिक करके यूजर आईडी पासवर्ड को डालकर लॉगइन करना होगा। 
Voter Card Correction Kaise Kare
  • लॉग इन करने के बाद आपको Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD का ऑप्शन क्लिक कर Correction of Entries in Existing Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
Voter Card Correction Kaise Kare
  • अब आपको जो सुधार करनी है। उसकी सलेक्शन करना होगा। उसको कौड़ी नहीं आप को सुधार करने का ऑप्शन दिया जाएगा और जो भी सुधार करने के लिए आप सिलेक्ट करेंगे उसके लिए आपको सपोर्ट हींग डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने की जरूरत होगी। 
  • लास्ट में सभी जानकारी को भरने के बाद अब फॉर्म को फाइनल सबमिट करेंगे जिसके बाद आपका अप्लीकेशन पूरी तरह से सबमिट हो जाएगा। 
Voter Card Correction Kaise Kare
  • सम्मिट हो जाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अप्लीकेशन वेरिफिकेशन के बाद आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगा।  जिसके बाद आपने जो भी सुधार के लिए आवेदन किया हुआ है। उसका सुधार कर दिया जाएगा। 

Read Also :- क्या आपको पता था कि Aadhar Card की भी वैलिडिटी होती है, जानें कब हो रहा है एक्सपायर?

Voter Card Correction Status को कैसे चेक करे?

  • Voter Card Correction Status चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाना होगा। 
Voter Card Correction Kaise Kare
  • आपको Track Application Status का एक ऑप्शन मिलेगा। जिस पर  क्लिक करना होगा। 
  • अब आपसे रिफरेंस नंबर मांगी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय जो भी आपको रिफरेंस नंबर दिया गया है। उस रिफरेंस नंबर को डाल कर आपको स्टेट्स का सिलेक्शन करना है। और उसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
Voter Card Correction Kaise Kare
  • तो आपका एप्लीकेशन का जो स्टेटस है। आपको सामने दिखा दिया जाएगा। जिससे पता चल जाएगा। कि आपका एप्लीकेशन का क्या कंडीशन है। 

Read Also :- AAICLAS Security Screener Recruitment 2023, Notification out for 906 Post @aaiclas.aero

Voter Card Correction Kaise Kare, Important Links 

For Application StatusClick Here
For Voter CorrectionClick Here
OFFICIAL WEBSITEClick Here
YouTube Click Here
JOIN TELEGRAM MORE UPDATE THIS POSTClick Here
FacebookClick Here
SARKARI YOJANAClick Here

Read More

Gautam
Gautam
I am Gautam Kumar. I am also a freelance writer with over 6 monts of experience in the industry. I love to write Latest Job News, Sarkari Yojana etc.

Leave a Comment