Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021 | Nal Jal Anurakshak List 2021

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021, nal jal anurakshak list 2021

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021 बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में एक बहुत बड़ी बहाली होने वाली है |कुछ जगहों पर इसकी बहाली की जा चुकी है | तो अगर आप ने इस पद के लिए आवेदन किया या फिर जानना चाहते है की आपके वार्ड में ये पद खाली है या नहीं | ये बहाली अनुरक्षक के पद पर होने वाली है | इसके लिए पंचायत राज्य विभाग के तरफ से लिस्ट जारी कर दिया गया है |

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021

सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए 10वी पास लोग आवेदन कर सकते है |नल जल योजना अनुरक्षक बहाली इसकी भर्ती 1 लाख 14 हजार पदों पर होने वाली है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Bihar Nal Jal Yojna के तहत उपभोक्ताओ से वसूली की जाने वाली राशी का आधा हिस्सा भी अनुरक्षको को दिया जायेगा | हर वार्ड में लगभग 2000 घर में पेयजल की आपूर्ति हो रही है | हर लाभुक से 30  रूपये प्रति महीने शुल्क  लेना होगा |

Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021 इस तरह एक वार्ड में 6 हजार की वसूली होगी | जिसका आधा हिस्सा मतलब 3 हजार रुपये अनुरक्षक को दिया जायेगा |इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | nal jal anurakshak list 2021 को चेक करने के लिए और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी है |

Post Details For Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021

  • अनुरक्षक
Post name Number of posts 
अनुरक्षक1.14 लाख

Education Qualification For Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा में बोर्ड से उत्तीर्ण।

ऐसे करे लिस्ट चेक

  • nal jal anurakshak list 2021 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पंचायती राज विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका की लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहा जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा |
  • उसके बाद वहाँ जाने के बाद आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखेगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे नए विकल्प दिखेगा |
  • उस में आपको वार्ड प्रोफाइल एंट्री रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना जिला चुने |
  • उसके बाद पंचायत और फिर वार्ड चुनने के बाद आपके सामने आपके वार्ड का लिस्ट ओपन हो कर आ जायेगा |

Important Links

Check anurakshak list Click here
Bihar Pollution Control Board Vacancy 2021Click here
Official website Click here

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Comment (1)

Leave a Comment