भारत में लाया Google ने गज़ब का फीचर, ट्रैवल में कम खर्च होगा आपका पेट्रोल, जाने पूरी जानकारी

तो दोस्तों हम आपको आज की इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि, Google ने भारत में नया फीचर लॉन्च किया है जो कि आप लोगो को Google Map में देखने को मिलेगा जिसको इनेबल करने के साथ आप सभी कम पेट्रोल खर्च होने वाली रूटों को देख पाएंगे. हालांकि इस फीचर में हमें CNG का ऑप्शन नहीं मिला है. तो इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े|

यदि आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े और अपने सभी दोस्तों के पास शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान पाए और लाभ प्राप्त कर पाए।

भारत में लाया Google ने गज़ब का फीचर

तो दोस्तों हम आप सभी को बता दे की, Google Map को भारत सहित पूरे दुनिया के लोग इस्तेमाल करते हैं और हाल ही में Google ने Google Map में नया फीचर लॉन्च किया है जो कि हमें फ्यूल सेविंग में मदद करेगा इस नए फीचर का नाम fuel Saving है. और यह फीचर पहले सिर्फ अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों में उपलब्ध था. इस फीचर के माध्यम से लोग देख सकेंगे की उनका कितने प्रतिशत की Fuel Saveimg होगी|

नया फीचर रूट ओर कंडीशन को करेगा कैलकुलेट

तो दोस्तों इस नए फीचर को अनेबल करने के साथ आपको गूगल मैप में रूट ट्रैफिक और किलोमीटर को कैलकुलेट करने के बाद ही आपको सबसे ज्यादा फ्यूल सेविंग रूट को दिखाएगा जिसका इस्तेमाल किया आप आसानी से अपने फ्यूल को बचा सकते हैं|

Google Maps पर कैसे ऑन करें ये फ्यूल सेविंग ऑप्शन?

  • सबसे पहले आप अपने फोन के Google Maps को ओपन कर लेना है|
  • Google Maps को ओपन करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल फीचर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • ओके गूगल आप सेटिंग में जाएं और वहां आपको Navigation का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद स्क्रोल करके Route वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा वहां आपको Prefer fuel-Efficient Routes को ऑन कर लेना है|
  • और ज्यादा बेहतर सजेशन के लिए गूगल मैप्स में इंजन और फ्यूल की Information फुल कर दें|

हालांकि हमने इस फीचर का हमें वहां दो-तीन Route दिखाई जा रहे थे जिसमें कि हमें फ्यूल सेविंग रूट प्रतिशत के हिसाब से दिखाई जा रही थे| हालांकि इसमें सीएनजी का अभी तक ऑप्शन नहीं आया है पर जैसे ही इसका ऑप्शन आएगा हम आपको अपने ऑफिशियल वेबसाइट OnlineProcess के माध्यम से नये अपडेट में पूरी जानकारी बता देंगे|

Follow us

Recent posts

Gautam
Gautam
I am Gautam Kumar. I am also a freelance writer with over 6 monts of experience in the industry. I love to write Latest Job News, Sarkari Yojana etc.

Leave a Comment