NSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021: जल्दी करे आवेदन

NSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021:- ऐसे छात्र जो मुस्लिम समुदाय या फिर क्रिश्चियन सिख ईसाई समुदाय से बिलॉन्ग करते हैं उनके लिए भारत सरकार ने स्कॉलरशिप का नोटिफिकेशन जारी किया है, यह स्कॉलरशिप Pre Matric Scholarship Online Form 2021 और Post Matric Scholarship Online Form 2021 के लिए जारी किया गया है |

नया अपडेट 19 अगस्त 2021 का:- NSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021 का 18 अगस्त से आवेदन शुरू हो गया है, महत्वपूर्ण लिंक में ऑनलाइन करने का लिंक दिया गया है |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जरुरी तिथि

आवेदन शुल्क

Start Date:- 18/08/2021
Last Date:- 15/11/2021

For Gen/ BC-II: Rs.0/-
For SC/ ST: Rs.0/-

आयु सीमा

स्कालरशिप प्रकार

Maximum Age :- कोई लिमिट नही है
Minimum Age :- कोई लिमिट नही है

Pre Matric: Class 1 to 10
Post Matric: Class 11 to …

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online Started Reg Login
Join Telegram More Update This Post Online Process Telegram
Download  Notification Pre Matric || Post Matric || MCM  
बिहार के और भी स्कालरशिप है जानने के लिए क्लिक करे
Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021

Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2021

Official Site Click Here

Document

  • Student Photo
  • Income Certificate
  • Institution Verification Form
  • Religion Certificate
  • Marksheet
  • Bank Account in the name of Applicant.
  • Domicile Certificate.

Education Qualification

  • Pre Matric:- उन छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी जिन्होंने पिछले कक्षा के अंतिम परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और उनके माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं है।
  • Post Matric:- उन छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी जिन्होंने पिछले कक्षा के अंतिम परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और उनके माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं है।
NSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021,
NSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021

NSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021

ArticleNSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021
CategoryScholarship Form
AuthorityMinistry of Minority Affairs (MOMA)
Session2021-22
Start Online Application18.08.2021

इस पोस्ट में आपको प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021 के बारे में पूरी जानकारी बताएं जाएगी, साथ ही साथ आपको यह भी बताया जाएगा की प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक क्या होता है इसमें कौन-कौन से छात्र छात्रा आते हैं|

क्योंकि बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे हैं जो प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक को नहीं समझ पाते हैं और वह आवेदन गलत कर देते हैं, लेकिन आज मैं आपको पूरी जानकारी बताऊंगा कि प्रीमैट्रिक किसे कहा जाता है और पोस्ट मैट्रिक से कहा जाता है |

Pre Matric Scholarship-क्या होता है ?

अगर आप प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आखिर प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप क्या होता है,तो चलिए जानते है Pre Matric Scholarship की बात करें  तो इसका अर्थ होता है  10वीं से पहले कि छात्रवृत्ति या  हाई स्कूल से पहले दी जाने वाली छात्रवृत्ति  यह छात्रवृत्ति उन ग़रीब अल्पसंख्यक और वंचित परिवारों के बच्चों को दी जाती है जो किसी कारण से पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। घर कि आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण कई छात्र के पास किताब-कलम के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे बहुत सारे छात्र पढने लिखने में तो तेज होते मगर आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण उनकी पढ़ाई बीच में ही रुक जाती है जिसके  कारण वह दब के रह जाते हैं. इन छात्रों के  लिए Pre Matric Scholarship किसी वरदान से कम नहीं हैं।

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति को मोटे तौर पर दो श्रेणियों में बाटा  गया  है, 1.केंद्र-वित्त पोषित और 2.राज्य-वित्त पोषित। भारत सरकार और अन्य राज्य सरकार एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य, अल्पसंख्यक, ईबीसी और अधिक सहित कई विभिन्न श्रेणियों से संबंधित छात्रों के लिए  प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान करती हैं।

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप की एक व्यापक श्रेणी है जो प्री-मैट्रिक स्तर की शिक्षा मतलब कि कक्षा 1 से 10 तक स्कूली शिक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र तथा छात्राए को वित्तीय सहायता राशी प्रदान करती है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य यह है की सहायता राशी की मदद से छात्रों के बीच शिक्षा के स्कूल स्तर को बढ़ावा देना है जिससे छात्र को स्कूल छोड़ने की दर को कम किया जा सके।छात्रों के लिए ऐसी कितनी छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं,छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले प्रमुख राज्यों में बिहार, आंध्र प्रदेश,असम,दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, नागालैंड तथा मणिपुर और बहुत राज्य शामिल हैं।

NSP Pre and Post Matric Scholarship Online Form 2021

Faq.

Q. What is Apply For Pre Matric Scholarship 2021 ?

A. Apply for Pre Matric Scholarship 2021:- CLICK HERE

Q. What is Pre Matric Scholarship Official Website ?

A. Official Website For Pre Matric Scholarship :- scholarships.gov.in

Shubham Kumar
Shubham Kumar
Shubham Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Comments (7)

Leave a Comment