Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents | Pan Card Banane Ke Liye Jaruri dastawej | पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज | पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी कागजात
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents
Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents:- दोस्तों आजकल आधार कार्ड बनाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है पैन कार्ड बनाना | पैन कार्ड का पूरा नाम ( Permanent Account Number ) है | अब हर व्यक्ति को आज की तारीख में पैन कार्ड (PAN card) होना बेहद जरूरी है | हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत ही जागरूक है। अब लगभग हर सरकारी काम ऑनलाइन किया जा रहा हैं।
भारत में ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना | अब 50,000 रुपये से ऊपर का ट्रांज़ेक्शन करने पर भी आपको पैन कार्ड जरूरत होती है। पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है।

अब आप पैन कार्ड को ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ही सारे फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन आपको सारे डॉक्यूमेंट को इनकम टैक्स ऑफिस के पास पोस्ट करना होगा। तभी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद आप अपने एप्लिकेशन को पैन कार्ड ऑफिस भेज दें। इसके बाद आपके एप्लिकेशन को प्रोसेस किया जाता है और कार्ड को आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है।
अगर आप कहीं पर फंस गए और ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस हेल्पलाइन नंबर (18001801961) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम भी कई मौकों पर फंसे और ऐसे वक्त में हेल्पलाइन नंबर से मदद ली। हमने पाया कि सर्विसेज काफी मददगार थीं।
Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents: Overview
Post Name | Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents |
Post category | Latest Update |
Who Can apply | Citizen Of India |
Pan card Apply | NSDL / UTI |
कहाँ पर पैन कार्ड की जरूरत होती है?
- पैनकार्ड डायरेक्ट टैक्स अदा करने के लिए जरूरी है |
- फर्म और कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए भी पैन की जरूरत पड़ती है |
- फोरव्हीलर और टू व्हीलर को खरीदने और बेचने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
- होटल आदि जगहों पर 25 हजार से ज्यादा का पेमेंट करने के लिए भी कार्ड मांगे जाते हैं |
- बैंकों में 50 हजार से ज्यादा के लेनदेन पर भी पैन कार्ड मांगे जाते हैं |
- किसी भी तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए भी कार्ड की जरूरत पड़ती है |
- पचास हजार से ज्यादा के शेयर खरीदने पर भी कार्ड का यूनिक नंबर बताना होता है |
- पचास हजार से ज्यादा की बीमा पॉलिसी के लिए भी आपको पैन कार्ड दिखाना होगा |

पैन कार्ड बनाने के लिए क्या- क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
आपको पैन कार्ड बनाने के लिए निचे दिए गये डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी
- Identity card,
- Address Proof
- Date of birth certificate
- Photograph
एप्लिकेशन सब्मिट करने के लिए आपको PAN Services Unit की वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी। आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ (पते का सबूत), जन्मतिथि प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। नीचे दिए गए हर सेक्शन में से आपको एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी निकालने की जरूरत पड़ेगी।
1. पहचान पत्र
आपलोग इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को पहचान पत्र के तौर पर दें सकते है :-
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- फोटो वाला राशन कार्ड
- आर्म्स लाइसेंस
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी पीएसयू द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
- तस्वीरों वाला पेंशन कार्ड
- सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड या एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड
- सांसद या विधायक या पार्षद या गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र का सर्टिफिकेट
2. पते का सबूत
निम्न में से किसी एक डॉक्यूमेंट को पते का सबूत के लिए दे सकते हैं :-
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पति/पत्नी का पासपोर्ट
- पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदक का पता दिया हो
- लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर
- सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं)
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
- सांसद या विधायक या पार्षद या किसी गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एड्रेस सर्टिफिकेट
- कंपनी द्वारा जारी किया गया ऑरिजनल सर्टिफिकेट
- आप इन डॉक्यूमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर यह तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
- बिजली बिल
- लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
- पानी बिल
- गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- जमा खाता स्टेटमेंट
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर लगाया जा सकता है :-
- नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र या जन्म और मृत्यु के रजिस्टरार द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी |करने के लिए अधिकृत किसी दफ्तर द्वारा। या भारतीय कॉन्सलेट द्वारा।
- पेंशन पेमेंट ऑर्डर |
- रजिस्टरार ऑफ मैरेज द्वारा जारी किया गया शादी प्रमाणपत्र |
- 10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट |
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस |
- सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट |
- मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र है |
4. फोटो
- आपको पैन कार्ड एप्लिकेशन के साथ अपनी दो तस्वीर भी भेजनी पड़ेगी।

Important Link For Pan Card Kaise Banaye
PSA Id Banane Ke Liye | क्लिक करे |
PSA ID लॉग इन करने के लिए | क्लिक करे |
मोबाइल के लिए स्कैनर डाउनलोड करे | क्लिक करे |
फोटो और सिग्नेचर का साइज़ बनाने के लिए | क्लिक करे |
Pan Form 94A | Download Now |
PAN Card अप्लाई करने का तरीका
शुरुआत उन डॉक्यूमेंट की कॉपी बनाकर कीजिए जिन्हें आपको अपने एप्लिकेशन के साथ लगाना है। इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड (PAN card) के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जाए। एक बार जब सारे डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध हो जाएं, उसके बाद ये करें :-
- 1. PAN Services Unit की वेबसाइट पर पर जाएं।
- 2. बॉटम तक स्क्रॉल करें और Apply for a new PAN Card के ड्रॉप डाउन मेन्यू में Individual सेलेक्ट करें। फिर Select करें।
- 3. अब आप फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कोई शंका है तो इस पेज पर जाकर फॉर्म भरने की गाइडलाइन को पढ़ सकते हैं।
- 4. पहला फील्ड AO Code है जिसे आप यहां खोज सकते हैं। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करके अपने AO code के बारे में जान सकते हैं।
- 5. name, gender, address जैसे फील्ड को भरने में आपको परेशानी नहीं आनी चाहिए। हां, जिन-जिन डॉक्यूमेंट को आप सब्मिट करने वाले हैं उन्हें चुनते वक्त खास ख्याल रखें। आप प्वाइंट 15 पर बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में फॉर्म चुन सकते हैं।
Conclusion | निष्कर्ष – Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents022
दोस्तों यह थी आज की Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |
ताकि आपके Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |
तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |
और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |
ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |
दोस्तों इस OnlineProsess.Com वेबसाइट पर Bihar से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है|
Faq – Pan Card Banane Ke Liye Jaruri Documents
पैन कार्ड किसके द्वारा बनता है?
पैन कार्ड बनाने के दो कंपनी है पहला NSDL दूसरा UTI आप दोनों में से किसी से भी अपना पैन कार्ड बना सकते हैं |