SSC OTR One Time Registration 2024 – SSC One Time Registration (OTR) कैसे करें | SSC New Portal 2024 @ssc.gov.in

SSC OTR One Time Registration 2024: नमस्कार दोस्तों आज की इस लेख मे हम बात करने वाले है की, Staff Selection Commission (SSC) ने हाल ही में अपनी एक वेबसाइट को लॉन्च किया है। कर्मचारी चयन आयोग का नया वेबसाईट को पहले से अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल और सुलभ बनाते हुए लॉन्च किया गया है जिससे उम्मीदवारों के उपयोग करने भी काफी आसानी होगी।

SSC OTR One Time Registration 2024

हम आप सभी को बता दे की, SSC OTR One Time Registration 2024 करने के लिए SSC की New Website पर जाकर अपना-अपना One Time Registration (OTR) करना होगा। इसकी नई वेबसाइट पर वन टाइम रेजिस्ट्रैशन यानी कि जैसा पहले ssc.nic.in पर OTR किया गया था ठीक वैसे ही सभी उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट पर भविष्य की परीक्षाओं के लिए SSC One Time Registration (OTR) करना आवश्यक है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
SSC OTR One Time Registration 2024

इस आर्टिकल के माध्यम से SSC OTR One Time Registration 2024 के बारे मे बताएंगे और साथ ही हम आपको SSC New Portal के बारे मे बताएंगे। कर्मचारी चयन आयोग के नयें वेबसाईट पर Registration करना बहुत ही आसान है। उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे ही रेजिस्ट्रैशन कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में Step By Step बताई गई हैI जिससे आपको रेजिस्ट्रैशन करने में कोई समस्या न हो और रेजिस्ट्रैशन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकेI इस आर्टिकल के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक प्रदान की गई हैI

Read Also :- Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2024: [Notification Out] Apply Link

SSC OTR One Time Registration 2024: Overview

Name of the OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Title of the ArticleSSC OTR One Time Registration 2024
Post NameAll Upcoming SSC Vacancies
Website Launch Date17 February, 2024
Type of ArticleLatest Update
Application ModeOnline
Eligibility Qualification10th, 12th, ITI, Diploma, Degree, PG
Old Website of SSCssc.nic.in
New Website of SSCssc.gov.in
HomepageClick Here

Recent Post:

SSC New Website Registration

वैसे सभी उम्मीदवार जो की, कर्मचारी चयन आयोग के नयें वेबसाईट पर SSC OTR One Time Registration करेंगे वही SSC @ssc.gov.in पर नौकरी के लिए Online Form भर सकता है। SSC New Website पर सभी उम्मीदवार चाहे वह महिला हो या पुरुष सभी के लिए Registration करना अनिवार्य है। आप सभी को बता दे की SSC OTR One Time Registration के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। अभी SSC One Time Registration का ऑफिसियल लिंक सक्रिय है।

Read Also :- RRB ALP Recruitment 2024 – Assistant Loco Pilot Notification Out for 5696 Vacancies

SSC One Time Registration 2024 (OTR) क्या है?

  • Staff Selection Commission (SSC) द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) सुविधा प्रारम्भ की जा रही है।
  • इस सुविधा के प्रारम्भ होने के उपरान्त अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित व आयोजित होने वाली विभिन्‍न परीक्षाओं के लिये आवेदन करनेहेतु अपनी मूलभूत सूचनाओं एवं विवरण को बारम्बार भरे जाने एवं अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधीअभिलेखों को बार-बार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) सुविधा के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं
  • आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित पदों हेतु आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य प्रतियोगितात्मक परीक्षा में प्रतिभाग करने व उसके लिये आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम एक बारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) किया जाना अनिवार्य होगा।
  • एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) पूर्णतः निशुल्क होगा।
  • एकबारगी पंजीकरण हो जाने के उपरान्त प्रारम्भिक अ्हता परीक्षा (Common Entrance Test – PET) सहित आयोग की किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिये अभ्यर्थीको पुनः अपना विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • किसी भी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लियेआवेदक को मात्र आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का चयन करते हुये परीक्षा हेतु निर्धारित फीस कोही जमा करना होगा।
  • अभ्यर्थी का अन्य समस्त विवरण उसके द्वारा एकबारगी पंजीकरण में दिये गयेविवरण के आधार पर स्वतः प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधी अभिलेख एकबारगी पंजीकरण के समय अपलोड करने होंगे।
  • एक बार अभिलेखों को अपलोड कर दिये जाने व उनका विवरण पंजीकरण फार्म में भर दिये जाने के उपरान्त इन अभिलेखों को बार–बार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • शैक्षिक योग्यता, अर्हता अथवा अनुभव आदि के विवरणों में परिवर्तन होने पर अभ्यर्थी द्वारा अपनेविवरण (Profile) को अपडेट (Update) किया जा सकता है व उनसे संबंधित नये अभिलेखों कोअपलोड किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी द्वारा एकबारगी पंजीकरण के समय विवरण भरते समय विशेष रूप से सावधानी बरता जाना वई-फार्म को अंतिम रूप से सबमिट किये जाने से पूर्व भरे गये विवरण की भलीभांति जांच कर लिया जाना अत्यावश्यक है।
  • अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों को संरक्षित किये जाने हेतु अभ्यर्थीको ई-लॉकर आवंटित किया जायेगा तथा एक बार ई-लॉकर संख्या आवंटित हो जाने के उपरान्त अभ्यर्थी के मूलभूत विवरण अर्थात उसके नाम, माता व पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार कार्डके अंतिम 6 अंक, मूल निवास का प्रदेश (Domicile State), व जाति को संशोधित नहीं किया जा सकेगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों का सत्यापन उन्हें जारी करने वाली संस्था से डिजिटलमाध्यम से अथवा अभिलेख सत्यापन के समय मैनुअली कराया जायेगा।

Read Also :- Jharkhand BEd Form 2024 Online Apply – Application Form, Exam Date, Eligibility & Notification

Eligibility Criteria for ssc.gov.in Registration

वैसे सभी उम्मीदवार जो की, ssc.gov.in Registration करना चाहते है वह High School (10th), Intermediate (12th) / Diploma / Graduation / Post Graduation or other Higher Educations Qualifications होने चाहिए।

  • 10th, 12th, ITI, Diploma, Degree, PG.

Read Also :- RSMSSB Female Supervisor Recruitment 2024: Notification for 587 Post, Apply Online

How to Fill SSC One Time Registration OTR Online Form 2024?

SSC One Time Registration 2024 करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है। नई वेबसाइट रेजिस्ट्रैशन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया  है।

SSC OTR One Time Registration 2024
  • होमपेज पर जाने के बाद आपको ऊपर के कॉर्नर मे Login or Register के विकल्प मिलेगा जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
SSC OTR One Time Registration 2024
  • जिसके बाद आपके सामने New Candidate One Time Registration का विकल्प आएगा। जिसमे आप Continue के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
SSC OTR One Time Registration 2024
  • उसके बाद आपके सामने Registration Form आएगा जिसमे आप Personal Details को भर कर Save & Next के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आप आपण Password Creation करके Login User Id और Password को बना लेंगे। और Save & Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद Nationality, Address, Education से संबधित मांगी गई सभी जानकारी को भर लेंगे। उसके बाद Save & Next के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आप Candidate’s Details मे दी गई सभी जानकारी को एक बार मिल लेंगे। और सभी जानकारी सही पाएं जाने पर Submit के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
SSC OTR One Time Registration 2024
  • अब आपका Registration सफल हुआ। प्राप्त Registration Number and Password को आप भविष्य के लिए सेव करके रख लेंगे।

Read Also :- CG Police Constable Recruitment 2023, Eligibility, Apply Now For 5967 Vacancies @cgpolice.gov.in – Very Useful

SSC OTR One Time Registration 2024 – Important Links

ssc.gov.in RegistrationClick Here
ssc.gov.in LoginClick Here
ssc.gov.in OFFICIAL NOTIFICATIONClick Here
ssc.gov.in OFFICIAL WEBSITEClick Here
JOIN TELEGRAM MORE UPDATE THIS POST Click Here
MORE GOVT. JOBSClick Here

Follow us

FAQ’s: SSC OTR One Time Registration 2024

Is SSC OTR One Time Registration mandatory for applying to the examinations of the Commission?

Yes, One-Time Registration with the Commission is a mandatory prerequisite. On completion of One-Time Registration, candidates can apply online for any examination of the Commission.

I did not receive registration number and password on the email.

You may check the ‘Spam’ folder in your e-mail. If email is not received even in the Spam folder, it is likely that you have entered wrong email-id. You may contact Helpline of the concerned Regional Office through a call or email.

When is the notice / advertisement of an Examination issued?

Tentative dates of issue of Notices of different Examinations are given in the Annual Calendar of Examinations. It is therefore advised to regularly visit the website of the Commission for latest updates.

When does the Commission upload its Annual Calendar of Examinations?

The Annual Calendar of the Examinations of the Commission for the next year is generally uploaded in the month of September/ October of the current year on the SSC website (https://ssc.gov.in).

Read More

Gautam
Gautam
I am Gautam Kumar. I am also a freelance writer with over 6 monts of experience in the industry. I love to write Latest Job News, Sarkari Yojana etc.

Leave a Comment